Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1479

गुरुग्राम में 45 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या!

0

गुरुग्राम— शराब पिये दो युवकों से उलझने की कीमत 45 वर्षीय यूनिस खान को अपनी जान देकर चुकानी होगी यह शायद मृतक ने सोचा भी न होगा…दरअसल बझघेड़ा थाना के अंतर्गत बझघेड़ा फाटक एरिया पर रेलवे के पुल बनाने का काम जारी है और यही पर समान की रखवाली के लिए दो गार्ड तैनात किए गए थे 45 वर्षीय यूनिस एवम नेमपाल..पुलिस की माने तो यह दोनों हत्यारोपी युवक सुबह साढ़े 3 बजे बझघेड़ा फाटक फ्लाईओवर के पास पहुंचे ओर दोनों सुरक्षा गार्डों से उलझने लगे और इसी कहासुनी में दोनों आरोपियों ने पास में पड़े लोहे के सरियों से दोनों गार्डों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया ।जिसमे यूनिस खान की ज्यादा खून के बह जाने स मौके पर मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल नेमपाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस ने शव कब्जे में ले कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।वही इस मामले में पुलिस पीआरओ रविन्द्र की माने तो कम्पनी के कर्मचारियों के बयान पर दो नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने  शाम होते होते मर्डर करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है ।

 

गुरुग्राम के हरीश बैकरी के कैशियर को अज्ञात ने मारी गोली!!

0

 

गुरुग्राम —गुरुग्राम  के हरीश बैकरी पर जिस वक्त रेस्टोरेंट पूरी तरह से लोगों के खचा खच भरा हुआ था….औऱ कैशियर लेन-देन में व्वस्थ था…उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद ये युवक हरीश बैकरी के  अंदर आया और  कुछ देर कैशियर के पास ही खडा रहा….और कुछ कहने के बाद कैशियर को उस युवक ने एक पर्ची थमा दी….जिसमें 50 लाख रुपए की फिरौती मांग की गई थी … कैशियर ने जेसे ही उस पर्ची खोला उसके तुरंत बाद ही इस युवक ने बंदूक निकालकर कैशिरयर राज किशोर पर चला दी…जिसमें राजकिशोर को हाथ में गोली छुकर निकल गई और राज किशोर मामुली रुप से घायल हो गाया…जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया..पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के का दावा ठौक रही है.. जो पर्ची को आरोपी युवक कैशियर दे कर गया था ..उस पर्ची कुछ धमकियां भी लिखी हुई है…साथ ही  50 लाख रुपए देने का जिक्र भी किया हुआ है….यही नहीं इस पर्ची में गैंगस्टर अशोक राठी का जिक्र किया हुआ है.जिससे मामला फिरौती से जुडा लग रहा है……फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है…. भले ही गुरुग्राम पुलिस वारदात के बाद जांच में जुट गई है  लेकिन सुरक्षा का लाख दावा करने वाली गुरुग्राम पुलिस की एक बार फिर पोल खुलती नज़र आ रही है

फरीदाबाद:में पत्नी ने पति को डेढ़ लाख की सुपारी देकर रास्ते से हटवाया!!

0

Faridabad — :एक बार फिर पति -पत्नी का रिस्ता हुआ तार – तार हुआ है, प्रेमी से शादी करने में बांधा बन रहे पति को रस्ते से हटाने के लिए खुद पत्नी ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर पति को  मौत के घाट उतरवा दिया । मामला दिल्ली से डेट फरीदाबाद का है जहाँ बीते 5 दिसंबर को भांकरी गाजीपुर के जंगलों में  युवक  का  शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी , मृतक के पास मिले आधारकार्ड से उसकी  पहचान खदेरू पुत्र  बुद्धू निवासी खोस्टा परसौनी ,महराजगंज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने कारवाही करते हुए आज बड़ी कामयाबी हांसिल की है और मामला का खुलासा करते हुए ,हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी ,पत्नी के प्रेमी और हत्या को अंजाम देने वाले दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है।  

Ind vs Sl: रोहित शर्मा के 208 रन की बदौलत भातर ने श्रीलंका के सामने रखा 393 रनों का बड़ा लक्ष्य

0
मोहाली— अपनी कप्तानी में मिली पिछली  शर्मनाक हार से परेशान सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा  ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए नाबाद 208 रन बनाये जड़ते हुए बुधवार को दूसरे करो या मरो के वन-डे में श्रीलंका के खिलाफ रनों की बारिश करते हुए उसके सामने जीत के लिए 393 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान तिषारा परेरा का टी-20 लीग के अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला भारतीय बल्लेबाजों ने सिरे से गलत साबित कर दिया और चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।पिछले मैच में सात विकेट से हारकर तीन मैचों में 0-1 से पिछड़ गई टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ और कार्यवाहक कप्तान रोहित ने मोहाली के मैदान पर ठंड में भी मौसम गरमा दिया और 153 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्के लगाकर नाबाद 208 रन की दोहरी शतकीय पारी खेल डाली।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उनका वन-डे में व्यक्तिगत रूप से तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जबकि वन-डे इतिहास में ओवरऑल यह छठा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टर्मिनेशन से गुस्साए कर्मचारियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

0

                                   

फरिदाबाद—नेशनल हेल्थ मिशन यानि कि एनएचएम के कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में शुरू की गई दो दिवसीय हडताल बढ़ती जा रही है और आठवाँ दिन होने के बावजूद भी हड़ताली कर्मचाकरी अपनी मांगो पर अड़े हुए है।प्रदर्शकारियों की माने तो समान काम, समान वेतन और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर  वो धरने पर बैठे है  स्वास्थ्य विभाग ने टर्मिनेशन लेटर भले ही जारी कर दिए हों लेकिन बावजूद इसके कर्मचारी झुकने  को कतई त्यार नहीं है ,वही मांगे न माने जाने और टर्मिनेशन से गुस्साये कर्मचारियों ने दो दिवसीय हडताल को आठवें दिन भी जारी रखा और अपने प्रदर्शन को और तेज करते हुए बादशाह खान अस्पताल से लेकर नीलम चौक तक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और स्वास्थ मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका। आपको बता दें कि प्रदेश के 12 हजार 5 सौ एनएचएम कर्मचाारी धरने पर बैठे हुए हैं जिनमें से फरीदाबाद के 670 एनएचएम कर्मचारी भी हडताल पर बैठे हैं। इस हड़ताल में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों  के अलावा डाक्टर , एएनएम , नर्स , फार्मेसिस्ट और 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर तक इस हड़ताल में शामिल है। हड़तालियों के मुताबिक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो हड़ताल अनिश्चित कालीन हडताल में तब्दील कर दी जायेगी।