Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1481

घर से गायब हुआ 13 साल का मासूम, नहीं मिला कोई सुराग


 


जहांगीरपुरी – जहांगीरपुरी S 2 ब्लॉक की झुग्गियों में रह रहे रिजवान और राजा की शादी के बाद एक लड़की पैदा होते ही मौत की नींद सो गई… लेकिन अब चार साल बाद इस परिवार में लड़का पैदा हुआ । लड़का केवल तेरह दिन का था और उसका नाम भी नही रखा गया था । पूरा परिवार एक साथ रहता है । रिजवान के भाई भाभी इसी मकान की ऊपर की मंजिल में रहते हैं । बीती रात पूरा परिवार  रात करीब बारह बजे खाना खाकर सो गया और सुबह हर रोज सात से आठ बजे उठने वाले परिवार की नींद दिन के दस बजे तक भी नही खुली । परिवार के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में सोए थे और दस बजे के बाद उठे तो तेरह दिन का बच्चा गायब था । साथ में रिश्तेदार का चार साल का बच्चा भी सोया हुआ था जो सही सलामत था पर 13 दिन का मासूम गायब । सवाल ये है कि आखिर मासूम गया कहां… फिलहाल नार्थ-वेस्ट जिला की जहांगीरपुरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है



 

पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत



जहांगीरपुरी – बाल्टी में डेढ़ साल के बच्चे आदित्य की डूबने से मौत हो गयी –घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है –वज़ीर पुर गावं के में डेढ़ साल का आदित्य अपने घर में अपने भाई के साथ खेल रहा था —खेलते  खेलते बच्चा बाल्टी में गिर गया — पड़ोस में एक मौत की मातम में गयी हुयी मां वापस आई तो देखा आदित्य पानी की बल्टी में उल्टा पड़ा हुआ था —ये नजारा देख माँ जोर चिल्लाई तो पिता की नींद टूटी –दोनों तुरंत बच्चे को पास के दीप चंद बंधू अस्पताल लेकर पहुंचे –लेकिन  बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी –इस  घटना ने सब को हैरत में डाल दिया –बच्चे की मौत के बाद गमजदा बच्चे के परिजन आदित्य का पोस्ट मार्टम नहीं करना चाहते थे –पुलिस ने परिजनों को समझने की पूरी  कोशिस की —बहरहाल पुलिस मामले की जाँच तो कर रही है लेकिन इस घटना से उन लोगों को चिंतित कर दिया है जिनके बच्चे छोटे है—–

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 36 घंटे में बचाए 5 करोड़ !

दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली की आउटर जिला पुलिस को मिली एक बड़ी कामियाबी, दिल्ली के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम की चेन के कारोबारी की अपहरण की  गुत्थी को महज 36 घंटो से भी कम समय मे सुलझाकर न सिर्फ कारोबारी को बदमाशो के चुंगल से सकुशल छुड़ाया बल्कि अपहरणकर्ताओं को भी मौके से धर दबोचा। पांच करोड़ की मांगी गई थी फिरौती । फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।अपहरणकर्ताओं ने रविवार होने के कारण कारोबारी के परिवार को सोमवार तक का समय दिया। जिसके बाद बदमाश लगातार पीड़ित के परिवार को उसी के फोन से कॉल कर बातचीत कर रहे थे और कारोबारी को जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस को सूचना ना देने की बात कह रहे थे जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को कारोबारी को सकुशल बचाने का जिम्मा सौंपा गया जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर एसीपी ऑपरेशन सेल दिनेश कुमार के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक सब इंस्पेक्टर कमलेश मीणा, si प्रहलाद, वूमेन SI नीशू, ASI राजबीर, ASI संजय, हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र व कॉन्स्टेबल सुनील, हनुमान और राजेन्द्र आदि की टीम ने रेड कर कारोबारी को निलोठि इलाके के एक मकान से बदमाशो के कब्जे से बरामद कर लिया और अपहरण के दोनों आरोपी सतनाम ओर मनीष को भी मौके से ही धर दबोचा।जिले के कप्तान साहब ने बताया कि बताया कि बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए पीड़ित कारोबारी की कार की नम्बर प्लेट बदल कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया है। और गिरफ्तार किए गए दोनों ही लोगो की अभी तक कोई प्रीवियस इन्वॉल्वमेंट नही मिली है, कारोबारी की अपहरण की साजिश के लिए इन्होंने पहले से रेकी की थी और निलोठि इलाके में एक कमरा करीब 15 दिन पहले ही किराये पर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी में मनीष ने करीब 4 साल पहले कारोबारी के एक गोदाम में काम किया था, और पैसे की तंगी ओर जल्दी पैसा कमाने की चाहत के चलते इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन इनकी इस योजना को पुलिस ने सफल होने से विफल कर दिया।

अब जासूस करेंगे महिलाओं की रक्षा



हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार में एक जासूसी संस्था ने महिलाओं को अपराध मुक्त बनाने ​का बीड़ा उठाया है जिसमे वे ​ मुक्त हो समाज हमारा यह हमारा उद्देश्य है की तर्ज पर ​कार्य करेंगे ,​गुरु फॉरेंसिक एंड डिटेक्टिव एजेंसी के संचालक विजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ​शक ​ नामक कीड़ा पति-पत्नी के संबंधों को खोखला करता जा रहा है वही पति पत्नी के पवित्र स्थलों को हमारे सी द्वारा कई बार टूटने से ​भी ​बचाया गया है परंतु ऐसे कई मामले ​हमारे समाज ​में लगातार ​सामने ​आ रहे हैं जिसमें अधिकतम महिलाओं का शोषण हो रहा है ​पवित्र ​ रिश्ता विश्वास की मौजूद ​दिवार पर बनता ​ है वही अगर इसमें शक नामक कीड़ा पड़ जाए तो ​शादीशुदा जीवन के साथ साथ ​पूरे परिवार ​का विनाश हो जाता है ​पूछे गए सवाल के जवाब में ​ विजय ने कहा कि आज के समय में बेटी के ऊपर सरकार द्वारा ​कई तरह ​ की योजनाएं चलाई जा रही है फिर भी ना जाने क्यों महिलाओं पर अपराध बढ़ते जा रहे हैं हमारी एजेंसी फिलहाल महिलाओं के लिए बढ़-चढ़कर कार्य​कर रही ​ है जिसके चलते अधिकार महिलाओं से हम अपनी जासूसी की फीस तक नहीं लेते​,​ हमारी योजना में ​अब ​ तक शासन प्रशासन को ​जुर्म ​ मिटाने में ​भी ​सहायता मिल सकती है ​इसके साथ ​यह भी कहा कि राज्य सरकार ​अगर हमें सहायक ​कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें तो निश्चित ही समाज के लिए यह अहम कदम होगा

WWE live Event :Jinder Mehel को हरा कर Triple H ने जीती पहली Fight

दिल्ली— दिल्ली  के इंदरा गाँधी इन डोर स्टेडियम हुए WWE के लाइव इवेंट में ट्रिपल एच का सामना द महाराजा जिंदर महल के साथ हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शुरुआत में संभलकर लड़ते हुए ट्रिपल एच और जिंदर ने धीरे-धीरे मैच की रफ्तार बढ़ाई और एक दूसरे को अपने दाव का शिकार बनाया।सबको लग रहा था कि इस मैच में दो चीजें जरूर होगी, एक सिंह ब्रदर्स की दखल और दूसरी जिंदर महल की अपने होमक्राउड के सामने जीत। लेकिन दोनों में से कोई भी बात नहीं हुई। ट्रिपल ने मैच के दौरान पैडीग्री देकर जिंदर महल को भारतीय फैंस के सामने हार का स्वाद चखवाया। इस दौरान द गेम ट्रिपल एच ने सिंह ब्रदर्स को रिंग के बाहर मारा।ट्रिपल एच द्वारा मैच में मिली हार के बाद जिंदर महल ने माइक लेकर फैंस का शुक्रिया अदा किया और उनसे एक बड़ा वादा किया। महाराजा ने कहा, “अगली बार जब मैं भारत आऊंगा तो चैंपियन के रूप में आऊंगा। जिंदर महल सदा के लिए राज करेगा, राज।”भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने ट्रिपल एच के साथ मैच खत्म होने के बाद रिंग के चारों तरफ बैठे फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा और रिंग को चूमा।