Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1483

Max के बाद Fortis अस्पताल पर गिरी सरकार की गाज..

हरियाणा– हरियाणा सरकार ने डेंगू बुखार से पीड़ित सात साल की बच्ची आद्या सिंह के इलाज के लिए 16 लाख का बिल थमाने वाले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल का लीज कैंसल कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पताल की जमीन का लीज रद्द करने का आदेश दिया है। इसके अलावा अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अस्पताल के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के लिए FIR दर्ज कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आद्या सिंह का लगभग 2 हफ्ते तक फोर्टिस अस्पताल में इलाज हुआ था लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। अस्पताल प्रशासन ने इस इलाज के लिए 16 लाख रुपए का बिल दिया था। सोशल मीडिया में इस खबर पर काफी हंगामा मचने के बाद हरियाणा सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि आद्या सिंह के पिता जयंत सिंह को जब बेटी की बुखार के बारे में बता चला तो उसे 28 अगस्त को द्वारका के रॉकलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस अस्पताल में आद्या का इलाज किया गया, लेकिन दो दिन बाद उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस हॉस्पिटल में आद्या को आईसीयू में रखा गया, उसे इनक्यूबेटर पर रखा गया लेकिन 15 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई।

आद्या के पिता का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुशांत लोक पुलिस स्टेशन के एसएचओ गौरव फोगट का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गई है, वे एफआईआर दर्ज करने से पहले प्राथमिक जांच करेंगे। शिकायत में जयतं सिंह ने अस्पताल को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया है।अस्पताल ने उनकी बेटी के इलाज में आपराधिक लापरवाही की है। इसके अलावा जयंत सिंह ने अस्पताल पर जालसाजी, धोखाधड़ी और बेइमानी का भी आरोप लगाया है।

जयंत सिंह का आरोप है कि वह अस्पताल को MRI और सीटी स्कैन करने को कह रहे थे लेकिन अस्पताल उन्हें दवाइयां दे रहा था। 14 सितंबर को जब MRI की गई तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची का 80 फीसदी ब्रेन डैमेज हो चुका है और उसे अब बॉडी प्लाजमा ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसमें 16 लाख रुपए लगेंगे। सात साल की आद्या की उसी दिन मौत हो गई थी। अस्पताल ने इलाज के लिए 15,79,322 रुपए का बिल दिया था।

विराट अनुष्का की इटेलियन शादी में शाहरुख,आमिर,सचिन,युवराय को मिला इंवाईट!!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की इटैलियन शादी को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं. मीडिया में आई खबरों की माने तो इसी महीने दोनों ही डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इटली पहुंचने वाले हैं और वहीं दोनों एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इतना ही नहीं, मीडिया में यह भी खबरें आ गई हैं कि शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का भी खुलासा हो गया है. हालांकि इस शादी में कम ही गेस्ट को इनवाइट किया गया है. यहां इनवाइव होने वाले लिस्ट में अनुष्का शर्मा की तरफ से जहां पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के पहले को-स्टार शाहरुख खान और पीके में को-स्टार रहे आमिर खान को इनवाइट किया है. वहीं विराट ने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को निमंत्रण दे चुके हैंमीडिया में यह भी खबर आई है कि यदि विराट-अनुष्का इटली में शादी कर रहे हैं तो अनुष्का ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा को भी आमंत्रित किया है. विराट को क्रिकेट पाठ पढ़ाने वाले उनके कोच राजकुमार शर्मा भी शादी में पहुंच सकते हैं. साथ ही विराट के बचपन के दोस्त और उनके फैमली मेंमर्स भी वहां मौजूद होंगे. हालांकि इस शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया है,  यह एक छोटे से फंग्शन के तौर पर अरेंजमेंट किया है.

IND vs SL: धर्मशाला पहुँची दोनों टिमें , मौसम का मीजाज़ खराब!!

0

खेल–भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के रविवार को धर्मशाला में होने वाले पहले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को यहां बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम में होने वाली उथल-पुथल उत्तर भारत में प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में 10 दिसंबर से लगातार दो दिनों तक बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी 11 और 12 दिसंबर को हो सकती है। 13 दिसंबर को भी इसका सिलसिला जारी रह सकता है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के मीडिया मैनेजर मोहित सूद ने कहा, हमारे ग्राउंड्समैन इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास मैदान को सुखाने के लिए सुपर सॉकर्स मौजूद हैं।बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने मौसम को देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरआती दो मैचों की समय सारिणी में बदलाव किया गया था। भारतीय टीम पहला मैच 10 दिसम्बर को धर्मशाला में और दूसरा मैच 13 दिसम्बर को मोहाली में खेलेगी। ऐसे में बोर्ड ने इस दोनों मैचों के समय में बदलाव को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) और पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से चर्चा कर ली है। इन दोनों मैचों की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होगी।

प्रधानमंत्री ने हमें शान से जीवन जीने लायक बनाया– मुस्लिम महिलाएं

दिल्ली एनसीआर— दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को मुस्लिम महिलाओं ने ओक प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात चुनाव में मोदी को अपने समर्थन का इजहार किया है.. गाजियाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने इकट्ठा होकर एक प्रेसवार्ता की और तीन तलाक के संबंध में सख्त कानून बनाये जाने की वकालत की। महिलायें अपने हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र वाले पोस्टर लिये हुयी थी जिसमें ट्रिपल तलाक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के रूख पर रजामंदी और आभार व्यक्त किया गया था। तीन तलाक पर यहां मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दिया। मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे जिसपर मोदी सरकार के पक्ष में काफी कुछ लिखा हुआ था.वहीं इस प्रेस वार्ता में महिलाओं ने गुजरात की महिलाओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील भी की और कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें शान से जीवन जीने लायक बनाया है। हमारा ये पैगाम गुजरात तक जाना चाहिए।

मैक्स अस्पताल के बाहर लोगों का हंगामा, मशीनों को बाहर जाने से रोका



दिल्ली – दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मैक्स अस्पताल को दोषी पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने सीज कर दिया लेकिन शनिवार को जब अस्पताल से मशीने बाहर निकाली जा रही थी तो मैक्स अस्पताल के बाहर मरीजों और उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.. फिलहाल भारी पुलिसबल भी मौके पर मौजूद है… लेकिन मरीजों के तीमारदार और मरीज अस्पताल की मशीने बाहर नही जाने दे रहे है. लोगो का कहना है कि डॉक्टर्स की व्यक्तिगत लापरवाही थी उसपर अस्पताल का लाइसेस रद्द क्यों ? मरीज चिंतित हैं कि डिस्चार्ज के बाद अब अपना बचा हुआ इलाज कहां करवाए… मैक्स अस्पताल में कुछ मरीजों का कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज कई साल से जारी था.. लोगो को अस्पताल  में आने वाले समय में आकर चैकअप की डेट मिली है जिसके कारण अब मरीज सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर उनका इलाज कैसे होगा…