Tuesday, October 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1492

सुलझ गई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

0


दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की एंटी स्नेचिंग रॉबरी सेल ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जो की पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर केस था। आपको बता दें कि 16 नबम्बर की रात थाना भजनपुरा पुलिस को एक युवक की डेड बॉडी की कॉल मिली थी जब पुलिस ने मोके पर जकर देखा तो पता चला। युवक के शव के सीने में गोली लगी है। पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। मृतक की पहचान लोकिन्दर के रूप में हुई जो की दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर एस.एस.सी की कोचिंग कर रहा था। वारदात की रात लोकिन्दर अपनी बहन के घर से अपने रूम नेहरू विहार जा रहा था लोटते वक़्त उसके साथ दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की और जब लोकिन्दर ने लूट का विरोध किया तो इन बदमाशों ने लोकिन्दर को गोली मर दी और लूटा हुआ पैसा और लैपटॉप लेकर फरार हो गये। इस लूट की वारदात में पकडे गये बदमाशों की पहचान शादाब,बबलू और विवेक मिश्रा के रूप में हुई जो की थाना भजनपुरा इलाके के नार्थ घोंडा के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लुटा हुआ लेपटोप बरामद कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

किसानों को दिया गया रबी फसलों का प्रशिक्षण – आकाशदीप स्वामी

0

नजफगढ़ , दिल्ली| एन.एफ.एल. के क्षेत्रीय-कार्यालय,रोहतक द्वारा कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा,नजफगढ़ ( साउथ वेस्ट दिल्ली ) मे रबी फसलों के लिए किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा की तकनीकी सहायता से दिनाक 21.11.2017 को किया गया । इस कार्यक्रम में नजफगढ़ ( साउथ वेस्ट दिल्ली ) के आस – पास के गाँवो समस्तिपुर,नजफगढ़,उजवा,हसनपुर,धुमनहेडा ,इशापुर,खेरा डाबर मलिकपुर इत्यादि के लगभग 100 प्रगतिशील किसानों तथा महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ किन्नी सिंह (उप जिला मजिस्ट्रेट- साउथ वेस्ट दिल्ली ) तथा अन्य अतिथि कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा के वरिष्ठ समन्वयक –डॉ. विके गुप्ता ,डॉ. डी.के राणा (पादप रोगविज्ञान विशेषज्ञ ),श्रीमती रितु सिंह ( गृह विज्ञान विशेषज्ञ) , डॉ. म.सी वर्मा (मृदा विज्ञान विशेषज्ञ –ढ्ढ्रक्रढ्ढ ) , श्री भारत भूषण त्यागी ( जेविक खेती में भारत सरकार द्वारा सम्मानित प्रगतिशील किसान ),श्री भरत बंसल (दिल्ली राज्य समन्वयक-डी.बी.टी. भारत सरकार ),श्री बिजेंद्र सिंह (फ.सी.ओ.-एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ),बी.एस.बालियान (फ.ई.फ़र्टिलाइज़र-नार्थ दिल्ली, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ),श्री सुनील भट्ट ( एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) का स्वागत आकाशदीप स्वामी (क्षेत्रीय-प्रभारी,दिल्ली ) ने किया, तथा कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । डॉ. डी.के. राणा (पादप रोग विज्ञान विशेषज्ञ ) ने रबी फसलो में लगने वाले रोगों,बीमारियों एवम् कीड़ो के प्रबंधन के बारे में किसानो को विस्तार पूर्वक बताया तथा उसकी फसलो के बारे में जानकारी प्राप्त की,डॉ.म.सी वर्मा ( मृदा विज्ञान विशेषज्ञ –ढ्ढ्रक्रढ्ढ ) ने मृदा स्वानस्य्षे तथा पोषक तत्वों के प्रबंधन पर किसानो को विस्तार पूर्वक बताया तथा किसानो को मुद्रा परीक्षण के लिए प्रेरित किया| भारत भूषण त्यागी ( जेविक खेती में भारत सरकार दुआरा सम्मानित प्रगतिशील किसान ) ने किसानो को सिटी कम्पोस्ट ,जेविक उर्वरको के बारे में किसानो को समझाया । बीज उपचार एवं खरपतवार नियन्त्रण के बारे में बताया तथा वर्मी कम्पोस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा किसानो को पानी एवं मिट्टी के जाचं के लिए नमूने लेने की विधि बताई तथा पानी एवंम मिट्टी के जांच के उपरान्त संतुलित उर्वरको के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ,डॉ. वि.के गुप्ता (कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा के वरिष्ठ समन्वयक )ने मृदा स्वातस्य्व तथा मृदा कार्ड के बारे में किसानो को जानकारी दी । भरत बंसल (दिल्ली राज्य समन्वयक-डी.बी.टी. भारत सरकार ) ने किसानो को उर्वरको की सब्सिडी ,पी.ओ.एस. मशीन के दुआरा आधार कार्ड से उर्वरक खरीदने तथा आने वाले कुछ समय में ल.पी.जी. की तरह उर्वरको की सब्सिडी भी सीधे किसानो के बैंक खाते में आने के बारे जानकारी प्रदान की तथा मृद्रा कार्ड के फायदे किसानो को बताये ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ किन्नी सिंह (उप जिला मजिस्ट्रेट- साउथ वेस्ट दिल्ली ) ने कार्यक्रम में आये किसानो की समस्याओ को बहुत ध्यान पूर्वक सुना तथा उनके समाधान का आश्वाशन दिया । उन्होंने किसानो को बताया की इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन आगे भी वो करवाती रहेगी ,जो की उनके हित में है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने किसानो से कृषि संबंधित पूछे गये सवालो का सही जवाब देने वाले 4 किसानो को इनाम दिये गये | आकाशदीप स्वामी (क्षेत्रीय-प्रभारी,दिल्ली ) ने कंपनी के बारे में ,किसान उत्पादों ( यूरिया,डी.ए.पी ,म.ओ.पी. ,जैव – उर्वरको, किसान बीज इत्यादी ) एवं कंपनी के विभिन्न किसानो एवं समाज कल्याण की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ,इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रितु सिंह ( गृह विज्ञान विशेषज्ञ ) ने किया ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथिओ , कृषि-वैज्ञानिको ,एवं किसानो का बिजेंदर सिंह (उप प्रबंधक–रेवाड़ी ) ने आभार व्यक्त किया ।

‘पद्मावती’ की रिलिज डेट टलने से इन फिल्मों को फायदा

काफी लम्बे समय से फिल्म ‘पद्मावती‘ को लेकर विवाद चल रहा है जिसकी वजह से  दर्शकों में थोड़ा निराश का माहौल है संजय लील भंसाली द्वारा निर्मित पद्मावती  1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन गुजरात चुनाव को देखते हुए निर्माताओं ने उसकी रिलीज डेट टाल दी है। फिल्म कि रिलिज के टाले जाने का फायदा कपिल शर्मा की फिल्‍म ‘फिरंगी’ को मिलता दिख रहा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें की  कपिल की यह बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्‍म है। पहले यह 24 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्‍म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट न मिल पाने के कारण फिल्‍म की रिलीज में देरी हो गई। ऐसे में कपिल ने तय किया कि 1 दिसंबर को इसे पर्दे पर उतारा जाए। कपिल पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्‍म को प्रमोट करने में लगे हैं।इतना ही नहीं पद्मावती की रिलीज डेट टलने का फायदा कई फिल्‍मों को हुआ। इसमें ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ भी शामिल है।फिल्म को पहले  8 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन निर्माताओं ने ‘पद्मावती’ के 1 दिसंबर पर आने की वजह से कोई रिस्‍क नहीं लिया। जिसके बाद फुकरे रिटर्न्‍स को 15 दिसंबर को सोलो रिलीज मिल गई है।तो वहीं सनी लियोन स्‍टारर फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ भी कपिल शर्मा के साथ क्‍लैश होने से बच गई। पहले यह दोनों फिल्‍में 24 नवंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन अब कपिल की ‘फिरंगी’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी, ऐसे में ‘तेरा इंतजार’ को सोलो रिलीज मिल गई और वह 24 को ही रिलीज होगी।कुल मिला कर पद्मावती की रिलिज टलने से एक नहीं बल्की तीन-तीन फिल्मों को फायदा पहुँचा है लेकिन देखना ये होगा की ये तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है

अवैध निर्माणों पर चलेगा चंडिगढ़ हाई कोर्ट का हथौड़ा

0

चंडिगढ़ हाई कोर्ट ने फरीदाबाद में  सो मीटर के दायरे में बने मकानों को हटाने के आदेश दिए हैं। दरअसल में ये मकान फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में बने एयर फोर्स स्टेशन के 100  मीटर के दायरे में है ,इन्हें लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला रहा था एयरफोर्स अधिकारियों का कहना था कि इन अवैध निर्माणों की वजह से एयरपोर्ट स्टेशन की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है। इसी पर सुनवाई करते हुए  हाईकोर्ट ने इन्हें हटाने के आदेश दिए हैं वही डिप्टी कमिश्नर को अगली तारीख पर स्टेटस रिपोर्ट भी फाइल करने के आदेश दिए हैं ,इस आदेश के आने के बाद इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं उनके मुताबिक चाहे कोई कुछ भी हो जाए लेकिन वे लोग  यह जगह नहीं छोड़ेंगे वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सही मुआवजा और जगह दिलाएं जाने पर इस जगह को छोड़ने की बात कर रहे है।

नशे के शौक को पूरा करने के लिए ऑटो चालक बना चोर

0

फरीदाबाद की राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बनाने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस  की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने खुलासा किया है जो बेहद ही हैरान कर देने वाला हेै।  चोर ने बताया की वह स्मैक के  नशे का आदि है और नशे के शौक को पूरा करने के लिए ही वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी चोर ने बताया की यात्रियों के सोने के बाद वह उनका मोबाइल फ़ोन उनका सामान चोरी करने के बाद फरार हो जाता था  दिन के समय वह  ऑटो भी  चलाता था ,वह हाल ही में चोरी की सजा काट कर जेल से बाहर आया है।  आरोपी के कब्जे से जीआरपी  ने 40000 की नकदी और 5 मोबाइल फोन बेचे जाने का खुलासा किया हैं।