Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1506

रोहिणी – महाराजा अग्रसेन कॉलेज में हुआ वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/x9ghklumr8o”]https://youtu.be/x9ghklumr8o[/bs-embed]

रोहिणी – अंशुल त्यागी
बच्चों के अंदर जीतने का ये जुनून, कोर्ट में दिख रही ये मेहनत, मौके को भुनाने की कोशिश और प्वाइंट। ये नजारा दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-22 में स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज का है जहां 7वें महाराजा अग्रसेन एनउल वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली-एनसीआर के करीब 40 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया।अग्रसेन कॉलेज में इस साल आयोजित हुआ ये टूर्नामेंट 2 और 3 तारीख को होगा। अग्रसेन कॉलेज के खेल परिसर में एक साथ 4 से 5 मैच खेले जा रहे थे और सभी टीमों में भी जीतने का जज्बा देखते ही बनता था। साथ ही परिसर में मौजूद सभी बच्चे और बड़े ध्यान से खेलती हुई टीमों को देख रहे थे। 7वी बार आयोजित हुए इस वॉलीबाल टूर्नामेंट में मेटेस् के फाउंडर डॉ नंद किशोर गर्ग से लेकर कॉलेज के सभी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कॉलेज के फाउंडर डॉ नंद किशोर गर्ग जी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के पीछे की वजह को बताया और साथ ही बच्चों के लिए खेल कूद के क्षेत्र से जुड़ने की बात कही। वहीं मैट्स कॉलेज के ज्वाइंट जनरल सैक्रेटरी मोहन गर्ग ने कॉलेज में आयोजित हुए टूर्नामेंट की की जानकारी दी। जिस तरह से महाराजा अग्रसेन कॉलेज बच्चों को उनकी सेहत ठीक रखने और फिट रखने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करता है वो वाकई सराहनीय है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद का मिश्रण बच्चों के लिए लाभकारी भी है।

फरीदाबाद- मॉर्डन बीपी स्कूल के बच्चों ने बनाया स्वच्छता यंत्र, मिला पहले नंबर का खिताब

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/rH4FpLkRIug”]https://youtu.be/rH4FpLkRIug[/bs-embed]

फरीदाबाद – मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद की वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में निजी स्कूलों द्वारा एक साइंस एग्जीविशन का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के स्कूलों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में दिखाए जहां पर इन प्रोजेक्ट को देखने के लिए फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के बच्चे पहुंचे। इस एग्जिविशन में लगभग 75 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें मॉडर्न BP स्कूल ने भारत के स्वछता अभियान को देखते हुए अपना प्रोजेक्ट तैयार किया जिसमें बच्चों ने सोलर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन बनाई और सोलर ऊर्जा से चलने वाला डस्टबिन बनाया। डस्बिन की खासियत ये थी कि डस्टबिन फुल होने के बाद उसकी जानकारी मैसेज के द्वारा मिल जाएगी। बच्चों द्वारा बनाए गए इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से BP स्कूल के बच्चों को सम्मानित भी किया गया और इस एग्जीविशन में मॉर्डन बीपी स्कूल को पहला स्थान मिला। इस प्रोजेक्ट को लोगों ने खासा पसंद किया और बच्चों के अंदर भी इसे लेकर खुशी दिखी।

‘संदीप और पिंकी फरार’ के लिए सामने आया अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/IaOnBZzC-C0″]https://youtu.be/IaOnBZzC-C0[/bs-embed]

अर्जुन ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। वे पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे हैं। अर्जुन ने फिल्म के लिए चेहरे पर मूंछे रखी हैं और बाल छोटे कराए हैं। इसमें वह 30 साल के पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे जो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट का हिस्सा होगा। उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा होंगी। इससे पहले ये दोनों इश्कजादे में साथ दिखे थे। वह फिल्म में सतिंदर दहिया का रोल कर रहे हैं जिसे एक प्रमोशन की इच्छा होती है ताकि वह कानूनी एंजेसी में ज्यादा जिम्मेदार तरीके से अपना रोल निभा सके। इसके लिए वह स्पेशल ट्रेनिंग का हिस्सा बनता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिल्म में अपने रोल के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने गहरी रिसर्च की। कुछ समय पहले अर्जुन और दिबाकर ने 10 दिन साथ में बिताए। इस दौरान अर्जुन ने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर जाकर मिलिट्री और पैरा मिलिट्री ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने मिलिट्री वालों के घर जाकर कई घंटों तक उनसे बातचीत की।

फरीदाबाद की वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में निजी स्कूलों द्वारा साइंस एग्जीविशन का आयोजन

[bs-embed url=”https://youtu.be/Vg304YCQPoY”]https://youtu.be/Vg304YCQPoY[/bs-embed]

फरीदाबाद-मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद की वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में निजी स्कूलों द्वारा एक साइंस एग्जीविशन का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के स्कूलों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में दिखाए। जहां पर इन प्रोजेक्ट को देखने के लिए फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के बच्चे पहुंचे। इस एग्जिविशन में लगभग 75 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें मॉडर्न बीपी स्कूल ने भारत के स्वछता अभियान को देखते हुए अपना प्रोजेक्ट तैयार किया जिसमें बच्चों ने सोलर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन बनाई और सोलर ऊर्जा से चलने वाला डस्टबिन बनाया। डस्टबिन की खासियत ये थी कि डस्टबिन फुल होने के बाद उसकी जानकारी मैसेज के द्वारा मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लोगों ने खासा पसंद किया और बच्चों के अंदर भी इसे लेकर खुशी दिखी।

फरीदाबाद में प्रजापति समाज द्वारा सम्मान समारोह

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/OYrPlqTihBY”]https://youtu.be/OYrPlqTihBY[/bs-embed]

फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
फरीदाबाद नगर निगम सभागार में प्रजापति महासंघ द्वारा 11 वें प्रजापति मेधावी विद्यार्थी वृद्ध सम्मान समारोह एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में 331 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और 75 साल से अधिक उम्र के करीब 90 बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रजापति समाज के लिए माटी कला बोर्ड को निर्देश दिये कि प्रजापति समाज के लिए जल्द ही मिट्टी खनन के लिए उन्हें जमीन दी जाये। साथ ही प्रजापति समाज के पढ़े-लिखे बच्चों को भी सरकारी नौकरी दिलाने का भी वादा किया।