Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1507

गुरुग्राम- ICICI ने दी उपभोक्ताओं को नयी सुविधा टैक्स वसूलने अब घर आएंगे निगम कर्मचारी

[bs-embed url=”https://youtu.be/1aPDa835NUQ”]https://youtu.be/1aPDa835NUQ[/bs-embed]

गुरुग्राम-मोहित कुमार
नगर निगम और ICICI बैंक के बीच एक करार किया गया है जिसके द्वारा अब गुरुग्राम के लोगों को पानी और प्रॉपर्टी टैक्स देने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे बल्कि खुद निगम के कर्मचारी घर-घर जा कर लोगों से बिल वसूलेंगे। निगम ने इस योजना के तहत करीब 16 टीमें गठित की हैं जो शुरू में बैंक कर्मचारियों के साथ साथ हर घर में जाकर बिल की जानकारी देंगी और लोगों का प्रोपर्टी और पानी का बिल भरेंगी। ये सुविधा इसलिए शुरू की गई ताकि जिन लोगों को ऑनलाइन पैमेंट की जानकारी नहीं है वो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। लोगों को घर बैठे बिल भरने की सुविधा मिलेगी और साथ ही रसीद भी देदी जायेगी। 16 टीमों के सभी सदस्यों को एक ड्रैस कोड दिया गया है। इसके अलावा कोई व्यक्ति बिल बैंक में भरना चाहता है तो वो गुरुग्राम के किसी भी ICICI बैंक की ब्रांच में जाकर बिल भर सकता है। ICICI बैंक ने इसके लिए निगम से करार किया है और निगम को करीब 10 पीओएस मशीने दी हैं। ये पीओएस मशीन ऑनलाइन बिल भरकर रसीद तुरन्त निगम और उपभोक्ता को मुहैया कराएगी। चारों जॉन में अभी 10 मशीने है इसके बाद 6 मशीने और ली जाएंगी। जिसके बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जायेगी और निगम को बिल भी वसूल करने में आसानी हो जायेगी। वही इस टीम में अभी एक बैंक कर्मचारी होगा और दूसरा निगम का जिससे आसानी से भुगतान हो सके। वही नगर निगम बाकायदा जो बिल भरने वाली टीम होंगी उनसे फोटो और मोबाइल नम्बर निगम वैब साइट पर डालेगी जिससे आसानी से उनकी पहचान लोगों को हो जाए।

हरिद्वार-आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से डेंगू का इलाज पक्का

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/SDTMbfGcrgg”]https://youtu.be/SDTMbfGcrgg[/bs-embed]

हरिद्वार -अलोक शर्मा
लगातार पैर पसार रहे डेंगू से जहां एक के बाद एक मौत का क्रम जनपद में शुरू होने से लोगों मे दहशत है तो वहीं अब लोग एलोपैथी इलाज से अलग आयुर्वेद में इसका तोड़ निकालने में जुटे हैं। हरिद्वार में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों ने जहाँ सभी को चिंतित किया हुआ है तो वही स्वास्थ्य विभाग के दावों की भी हवा निकल गयी हैं। जनपद में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल पूरी तरह से भरे हैं। ऐसे में लोगों का रुझान आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में भी बढ़ रहा है। हरिद्वार में चिकित्सकों द्वारा बगैर किसी इंसुलिन दिए डेंगू का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार किया जा रहा हैं। यहां इलाज कराने पहुँच रहे मरीजों का कहना है कि डेंगू के चलते उनका यहां ट्रीटमेंट किया जा रहा है जिससे उन्हें आराम भी मिल रहा है। वही ट्रीटमेंट दे रहे चिकित्सक का कहना है की वो मरीजों को आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट दे रहे हैं जिससे मरीज को न तो अस्पताल में बर्ती होने की जरूरत होगी और न ही किसी तरह की प्लेटलेट्स चढाने की आवश्यकता।

रोहिणी : अग्रवाल सभा चुनाव में पवन गुप्ता एवं टीम की जीत

[bs-embed url=”https://youtu.be/CSpbv8NdACM”]https://youtu.be/CSpbv8NdACM[/bs-embed]

दिल्ली-अंशुल त्यागी
रोहिणी सैक्टर 8 में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष के चुनाव में पवन गुप्ता की जीत हुई। पिछले काफी समय से चुनाव की तैयारी में लगे पवन गुप्ता एंव टीम को आखिरकार कामयाबी मिल ही गई। पवन गुप्ता और उनकी टीम के कुछ सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी ने जीत हासिल की है। रोहिणी के सैक्टर-8 में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चुनाव हुए और गिनती शुरू हुई। इस पूरे चुनाव के लिए कई चुनाव अधिकारियों और उनकी टीम ने मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव और वोटों की गिनती को संपन्न कराया। भारी संख्या में मौजूद लोगों को इंतजार था तो केवल उस वक्त का जब चुनाव अधिकारी रिजल्ट की घोषणा करेंगे। आखिरकार वो समय आ ही गया जब चुनाव अधिकारी ने रिजल्ट की घोषणा की और बताया कि किसको कितने वोटों से जीत मिली है। वहीं रिजल्ट आते ही मुबारकबाद देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही पवन गुप्ता की टीम से जीते सदस्यों और अग्रवाल सभा से जुड़े लोगों ने जीत को समाज की जीत बताया और चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर भी खुशी जाहिर की।

सूरज बहादुर उर्फ ​​फाइटर; इंडियन आइडल गायक अब बन गया चोरों का राजा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/FL644LAoNok”]https://youtu.be/FL644LAoNok[/bs-embed]

दिल्ली-प्रभाकर राणा
ये शख्स ‘इंडियन आइडल’ में गाना गा चुका है, ताइक्वांडो में 2 बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है। इस शख्स का नाम है सूरज ऊर्फ सूरज फाइटर। महंगे शौक और शानौ-शौकत भरी जिंदगी ने उसेसुपर चोर बना दिया। दिल्ली पुलिस ने सूरज को उसके एक साथी के साथ रणहौला इलाके में हुई एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। वो 14 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। सूरज के ऊपर दिल्ली में लूट और चोरी के 24 मामले दर्ज हैं। मुंबई का रहने वाला सूरज वैसे तो कंप्यूटर इंजीनियर है, उसके पिता मुंबई हाइकोर्ट में वकील हैं, लेकिन महंगे शौक और लैविश लाइफ स्टाइल के चलते उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। पुलिस के मुताबिक सूरज की गलत हरकतों की वजह से उसके परिवार ने उसे बेदखल कर दिया है। वह परिवार से दूर रहकर एक के बाद एक लगातार वारदात कर रहा था। बाहरी दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को चोरी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। खुद ये शक्श अपनी महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी और लूट का गैंग चलाता है। फिलहाल, आरोपी सूरज फाइटर पुलिस के गिरफ्त में है, पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और उसके बाकी साथी के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।

रोहिणी : चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी महिला

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/VE_P-_rvjSU”]https://youtu.be/VE_P-_rvjSU[/bs-embed]

रोहिणी-प्रभाकर राणा
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन हत्या, डकैती लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातें अब आम होती जा रही हैं राजधानी में अपराधियों के हौंसले की बानगी का गवाह बना नॉर्थ रोहिणी थाना इलाका, जहां विश्राम चौक के पास मेन सड़क पर खड़ी महिला के साथ बाइक पर आए बदमाशों में से एक ने पैदल उतर कर महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और वहां से भागने लगा लेकिन महिला भी बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी जिसके बाद बदमाश ने महिला को डराने के लिए पहले एक हवाई फायर किया बावजूद इसके जब महिला नहीं मानी तो बदमाश ने दूसरी गोली से महिला को घायल कर दिया और पहले से बाइक पर तैयार बैठे अपने दूसरे साथी के साथ वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये और मौका ए वारदात पर मौजूद लोग सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन बने रहे। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी स्थिती स्थिर बनी हुई है।जिस तरह से इस वारदात में महिला ने बहादुरी दिखाई है वो सच मे काबिले तारीफ है लेकिन वहीं मोके पर मोजूद जो चश्मदीद लोग तमाशबीन बने रहे उससे तो यही साफ होता है कि दिल वालो का शहर कही जाने वाली दिल्ली में न तो किसी के पास अब दिल रहा है और न ही साहस और अगर अपराधों को रुकने में पुलिस व कानून व्यवस्था जितनी लाचार है उसे कहीं ज्यादा लाचार और दोषी समाज के वो लोग भी हैं जो मूक दर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देखते हैं और फिर कानून और पुलिस को इस सब के लिए जिम्मेदार बताते हैं।