Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1508

जीटीबी एनक्लेव में RWA का फैसला- अब नहीं खुलेंगे शराब के ठेके !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/a8Cxxjyl158″]https://youtu.be/a8Cxxjyl158[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में आरडब्ल्यूए की तरफ से एक जनमत संग्रह का आयोजन किया गया इस जनमत संग्रह आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को DDA मार्केट में बने शराब के ठेके से निजात दिलाना था इस दौरान स्थानीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम जोकि दिल्ली सरकार में बाल विकास कल्याण मंत्री भी है मौके पर पहुंचे और पूर्ण बहुमत के साथ स्थानीय लोगों ने वोटिंग कर इस शराब के ठेके को बंद करने के लिए कहा इसी दौरान मौजूदा विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी वोटिंग के आधार पर जल्द ही इस शराब के ठेके को बंद करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। वहीं आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद मोंगा ने कहां की दिल्ली सरकार की तरफ से एक पॉलिसी बनाई गई जिसके बाद उन्होंने लगातार दिल्ली सरकार को चिट्ठियां लिखी और इस ठेके को बंद करने की मांग की। वहीं जनमत संग्रह में पहुंचे विधायक और मंत्री ने बताया कि अगर वहां की आरडब्ल्यूए और जनता पूर्ण बहुमत के साथ शराब के ठेके को बंद कर दिया जाए तो दिल्ली सरकार 1 से 2 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ठेके को बंद कर देगी। दिल्ली सरकार मे मंत्री और मौजूदा विधायक के इस कदम से आरडब्ल्यूए लोगों और स्थानीय लोगों को शराबियों से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा जिससे सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं।

केशवपुरम : राजपूत समाज के लोगों ने मेधावी बच्चों और गणमाण्य लोगों को किया सम्मानित

[bs-embed url=”https://youtu.be/vN96oD3ECdo”]https://youtu.be/vN96oD3ECdo[/bs-embed]

केशवपुरम-नवीन कुमार
दिल्ली के केशवपुरम में अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति द्वारा नौवें राजपूत राष्ट्रीय मेधावी छात्र और छात्रा मैरिट पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमाण्य लोगों ने शिरकत की और राजपूत समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होनें पढ़ाई में या अपने-अपने क्षेत्र में राजपूत समाज का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे कुछ विशिष्ट अतिथियों का भी आदर सत्कार किया और यादगार के तौर पर मोमेंटो भेट किए। अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति मेधावी बच्चों को सर्टिफिकेट, ट्रोफी इत्यादी देकर सम्मानित करते हैं और हर बार के कार्यक्रम में राज्यपाल, विधायक इत्यादि को बुलाकर उन्हे सम्मानित किया जाता है और साथ ही महिलाओं को भी पुरूषों के बराबर लेकर चलता है। साथ ही क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने के लिए राजपूत विकास समिति होली मिलन समारोह इत्यादि का भी आयोजन करती है। जानकारी के लिए बता दें कि केशवपुरम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में करीब 200 बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें दिल्ली-एनसीआर के बाहर से आए बच्चे भी शामिल थे।

नरेला में फिर दिनदहाड़े हुई लूट और हत्या की वारदात

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/YJcY87yV7DY”]https://youtu.be/YJcY87yV7DY[/bs-embed]

नरेला (रोहिणी)-अभिजीत ठाकुर
रोहिणी ज़िला के नरेला में आज फिर दिन दहाड़े लूट और हत्या की वारदात ने दहशत फैला दी । नरेला में बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार सवार तीन व्यापारियों पर गोली चला दी जिसमें एक की मौक़े पर ही मौत ,जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं तीसरे व्यक्ति की हालत गम्भीर बनी हुई है । घटना आज सुबह की है जब नरेला के बैंक ऑफ़ इंडिया के ठीक सामने इस ग्रे कलर की इक्को कार में सवार दो व्यापारियों और उनके साथ काम करने वाले को लूट के बाद गोली मार दी । घटना में एक व्यक्ति पंकज की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तीसरे व्यापारी की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसे नरेला के हरीशचन्द्र अस्पताल से फ़ोर्टीस के लिये रेफ़र कर दिया गया है । बहरहाल मामला लूट पाट के इरादे से किये जानलेवा हमले का लग रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही नरेला में एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या के बाद मंडी और क्षेत्र के सैंकड़ों व्यापारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन देखा गया था और अब ये दूसरी वारदात जिसमें दो जाने जा चुकी हैं । बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रुपयों से भरा एक बैग ले कर भी फ़रार हो गये । बहरहाल लूटी हुई रक़म की पुष्टि नहीं हो सकी है । जानकारी के मुताबिक़ तीन बदमाश काले रंग की पल्सर मोटर्सायकल पर सवार थे और उन्होनें कुल चार राउंड फ़ायरिंग की बहरहाल घटना के बाद व्यापारियों और मंडी में काम करने वाले आढ़तियों में भी दहशत का माहौल है।

जहाँगीरपुरी के प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी में छिपे सच

[bs-embed url=”https://youtu.be/nWMzNPLQBwY”]https://youtu.be/nWMzNPLQBwY[/bs-embed]

जहाँगीरपुरी-अभिजीत ठाकुर
जहाँगीरपुरी ‘सी’ ब्लॉक निगम प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर लगा सर्व शिक्षा अभियान का बोर्ड जंग लगने की वजह से खोखला हो गया है , ठीक उसी तरह जिस तरह दिल्ली नगर निगम के सत्ता में काबिज सरकार खोखली हो गई है । नॉर्थ दिल्ली के जहाँगीरपुरी ‘सी’ ब्लॉक के निगम प्राथमिक विद्यालय का वो दृश्य जो बाहर से इमारतों की चारदीवारी में छिप जाता है , और निगम की सत्ता में काबिज सरकार इन इमारतों को दिखा कर विकास कार्यों का दम भरते रहते हैं। सुबह और शाम की शिफ्ट में कुल आठ सौ से ज्यादा बच्चों को शिक्षा दे रहे इस प्राथमिक विद्यालय में मूल भूत सुविधाओं का आभाव हैं। बच्चे जमीन पर दरी या बोरियां बिछा कर बैठने को मजबूर हैं। स्थानीय निगम पार्षद पूनम बागड़ी और स्थानीय नेताओं के साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंदर यादव जब इस स्कूल का दौरा करने पहुँचे तो असलियत सामने आई की दिल्ली नगर निगम में काम कम और ब्रांडिंग ज्यादा चल रही है। बहरहाल पिछले पंद्रह सालों से भाजपा की सरकार निगम में काबिज है। जहाँगीरपुरी वार्ड -21 की निगम पार्षद पूनम बागड़ी ने स्कूल में डेस्क न होने का मुद्दा हाउस में भी जोर शोर से उठाया और ये कहते हुए खुद भी हाउस के फर्श पर बैठ गई थी की अगर उनके क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये डेस्क नहीं है तो वो खुद भी हाउस में फर्श पर ही बैठेंगी। लेकिन जब कांग्रेस नेता और पार्षद स्कूल में पहुँचे तो मिड डे मील के रूप में मिलने वाले खाने का हाल भी बद से बदतर पाया। अब देखने वाली बात होगी की निगम प्रसाशन राजनीति को परे रख , इन मासूम बच्चों को डेस्क और बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराती है या फिर से बहानेबाज़ी कर फण्ड के किल्लत की गीत गाती रहती है।

नरेला : पूर्वांचल संस्कृति विकास समिती द्वारा भव्य छठ आयोजन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/zDlfvDMHNVs”]https://youtu.be/zDlfvDMHNVs[/bs-embed]

नरेला -अभिजीत ठाकुर
आस्था के महापर्व छठ का आयोजन पूरे देश के साथ साथ दिल्ली में भी कई जगहों पर विशाल आयोजन के साथ मनाया गया। बाहरी दिल्ली के नरेला में पूर्वांचल संस्कृति विकास समिती द्वारा भव्य छठ पर्व का आयोजन कई मायनों में सबसे ख़ास है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और घाट पर बेहतर प्रबंध ने इन सैंकड़ों छठ व्रतियों को सुविधापूर्वक आस्था के इस महापर्व का व्रत पूर्ण करने में सहयोग किया। बिना किसी सरकारी मदद के,स्थानीय लोगों , नरेला क्षेत्र के हजारों पूर्वांचल वासियों और स्थानीय नेताओं ने मिल कर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्वांचल संस्कृति विकास समिती विगत दो सालों से छठ पर्व के महाआयोजन को सफलतापूर्वक करती आ रही है। इस वर्ष यह समिती का दूसरा आयोजन था। यहाँ पहुँचे श्रद्धालु भी आयोजन की व्यवस्था और भव्यता से खासे प्रसन्न दिखे। संध्या अर्ध्य के बाद देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चला जिसमें भोजपुरी के रॉकस्टार खेसारी लाल यादव , राधा पांडेय और चन्दन यादव ने अपने पर्फोर्मन्सेस से शमा बाँध दिया। श्रद्धालुओं और दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि , नेता व सांसद उदित राज भी शिकरत कर रहे थे। सभी का मंच पर स्वागत किया गया और आखिर में प्रातः कालीन अर्ध्य के साथ ही नरेला के पूर्वांचल संस्कृति विकास समिती के द्वारा आस्था के महापर्व का महाआयोजन पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ।