Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1518

वज़ीरपुर गांव का सबसे बड़ा डीडीए पार्क बना अवैध कारोबारों का गढ़

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Yeiu93Sz8Fg”]https://youtu.be/Yeiu93Sz8Fg[/bs-embed]

वज़ीरपुर -अंशुल त्यागी
अशोक विहार जैसे पॉश इलाके में स्थित इस पार्क को कोई गाय भैंस का तबेला कहता है तो कोइ इसे किसी कबाड़ी का कबाड़ खाना बताता है। कागज़ों में भले ही यह एक पार्क लगता हो लेकिन यहाँ ऐसा कुछ नजर नहीं आता जिसे देखकर इसको पार्क कहा जाए। यहाँ सैकड़ों गायें मौजूद है, जिनका दूध निकाल कर अशोक विहार में गन्दगी फ़ैलाने के लिए छोड़ दिया जाता है। पूरे पार्क में बिल्डिंग से निकले मलबे के ढेर पड़े है ,पूरे पार्क में अवैध कब्जा है। इसकी इस हालत को देखकर जब गावं के आरडब्लूए प्रधान ने प्रशासन , एनजीटी और मीडिया से की तो उसे धमकियाँ मिल रही है इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज़ कराई गई है।वज़ीर पुर गावं में बड़े पैमाने पर ऐसी फैक्ट्रियां है जो स्थानीय लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। इन फैक्ट्रियों से निकला तेज़ाबी पानी जमीन के पानी को भी दोषित कर रहा है। यही तेज़ाबी पानी यहाँ रहने वाले लोगों के नालों में आ रहा है। सब जगह इनकी शिकायत कर चुकें है लेकिन कहीं कोई असर नहीं ये हाल अशोक विहार जैसे पॉश इलाके के बीच बसे गांव का है। मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को यह इलाका मुँह चिड़ा रहा है। यहाँ से पार्षद और संसद बीजेपी के है तो विधायक आम आदमी पार्टी का है। अब से ,लिहाज़ का लीजिये यह दबंदों का डर इनकी शिकायते तो खूब होते है लेकिन कोइ सामने खुलकर नहीं आता। जो भी शिकायत करता है उसे ऐसे ही धमकियाँ मिलती है लेकिन अब वज़ीर पुर गावं की RWA के सब्र का बांध भी टूट चुका है और इसकी शिकायत एलजी से लेकर एनजीटी तक सबकों कर दी है, इस उम्मीद से की अब तो कोई वज़ीरपुर गावं सुध ले ले।

सामाजिक कार्यों में जुटी शिवा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/mC9V3hGl-4I”]https://youtu.be/mC9V3hGl-4I[/bs-embed]

अभिजीत ठाकुर-किराड़ी

समाज में कई प्रकार से अपनी सेवाएं दे रही शिवा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। सन 2000 में पं दीपचंद शर्मा द्वारा इस संस्था की नींव रखी गई थी। औपचारिक तौर से इस सोसाइटी की नींव रखी थी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित ने। ये सोसाइटी गरीबों को जिन्हें धनराशि की आवश्यकता होती है उनकी मदद करती है। आज भारी संख्या में सदस्य इस से जुड़े हैं। हर वर्ष ये संस्था एक वार्षिक आम सभा का आयोजन करती है। प्रेम नगर दिल्ली में इस सोसाइटी की आम सभा का 17वां आयोजन पूरे उल्लास के साथ आयोजित किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी सोसाइटी के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने शिरकत की और मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 18 साल से लगातार समाज की मदद करने में तत्पर ये सोसाइटी अपनी आम सभा के मौके पर महिलाओं को सिलाई मशीन और छात्रों को छात्रवृत्ति बांटती है। अपनी 17वीं आम सभा में इस बार भी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस आम सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । संस्था के अध्यक्ष ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किए और संस्था की सफलता में सभी मेंबर्स और पदाधिकारियों की अहम भूमिका बताई। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ऋतुराज झा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई साथ ही सांसद उदित राज ने भी इस आम सभा में मच साझा किए। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत पूरे भाव के साथ किया गया। इस आम सभा में इस बार कुल 35 मशीने बांटी गई ताकि ये महिलाएं मशीन पाकर अपने जीवन को और अधिक आत्मनिर्भर बना सकें और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए कार्य कर सकें। शिवा को-ओपरेटिव थ्रिफ्ट और क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के 12 हज़ार मेंबर्स हैं जिनको करीब 25 करोड़ का लोन सोसाइटी के मेंबर्स को दे रखा है। इतने बड़े स्तर पर शायद ही कोई सोसाइटी होगी जो अपने मेंबर्स की इतनी आर्थिक मदद करती होगी।

ट्यूशन नहीं पढ़े बच्चे तो कर दिया फेल !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/tyF5gw7Sq-k”]https://youtu.be/tyF5gw7Sq-k[/bs-embed]

हरिद्वार -आलोक शर्मा
हरिद्वार में एक शिक्षक की बच्चों के साथ की गई निर्दयता की खबर सामने आई है। शिक्षक द्वारा क्लास के 72 में से 61 बच्चों को फेल करने का मामला सामने आया है। मामले के पीछे की वजह केवल इतनी है कि वो 61 बच्चे इस शिक्षक के यहां ट्यूशन नहीं पढ़ते थे। बच्चों का कहना है कि पिछले 10 सालों से शिक्षक इसी स्कूल में पढ़ा रहा है और बच्चों से धमकी देकर कहता है कि ट्यूशन पढ़ो वरना फेल कर दूंगा। अभिभावकों के मुताबिक उसने अपनी बात को साबित भी कर दिया साथ ही बच्चों का कहना है कि अगर वो पढ़ाई में इतने कमजोर हैं तो उनके बाकी विषयों में सही नंबर कैसे आए। बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल के बाहर इक्ठ्ठा होकर स्कूल के फादर से भी बात की। स्कूल के फादर से इस मामले पर जब बात करनी चाही तो फादर अनुशासन की बात कहकर भागते नजर आए।

विकास भवन के बाहर स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/N18RRmTCSec”]https://youtu.be/N18RRmTCSec[/bs-embed]

दिल्ली -योगेन्द्र कुमार
दिल्ली में विकास भवन के बाहर बैठे लोग नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा अस्पतालों में कार्यरत हैं। पिछले लगभग 25 दिनों से सैकड़ों की संख्या में लोग रोज यहां धरना दे रहे हैं। दरअसल इनका कहना है कि ये लोग सरकारी डॉक्टरों और अस्पताल के बाकी कर्मचारियों के समान ही काम करते हैं लेकिन इनका वेतन उन लोगों से कम है। NHM से जुड़े इन कर्मचारियों की मांग है कि इन सबका वेतन भी सरकारी कर्मचारियों के जितना ही किया जाए क्योंकि ये भी उनके समान ही कार्य करते हैं। NHM से जुड़े इन कर्मचारियों का कहना है कि इन्होनें कई बार केजरीवाल से गुहार लगाई है साथ ही हेल्थ मिनिस्टर संत्येंद्र जैन से भी इन्हें कई बार आश्वासन मिला है लेकिन अभी तक इनकी समान कार्य समान वेतन की मांग पूरी नहीं हुई। फिलहाल सोचने का विषय ये है कि आखिर केजरीवाल और एलजी के बीच की तनातनी में बेचारे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? अगर स्वास्थ्य कर्मचारी ही हड़ताल पर रहेंगे तो क्या केजरीवाल द्वारा मुफ्त चिकित्सा जैसे तमाम दावे पूरे हो सकेंगे ये एक बड़ा सवाल है।

हर्ष विहार में छठ पूजा के लिए घाट का निर्माण कार्य शुरू

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/J1-mvPQHz9s”]https://youtu.be/J1-mvPQHz9s[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
छठ पूजा पूर्वांचल के लोगों का सबले बड़ा उत्सव माना जाता है इसके लिए पूरे देश में तैयारियां शुरु हो गई हैं। दिल्ली में भी इसकी तैयारियें ने जोर पकड़ लिया है। यमुनापार में भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते है दीपावली से ठीक छ: दिन बाद आने वाली छठ पूजा पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठे होकर पूजा करते है। ऐसे में यमुना के घाट पर भी भारी संख्या में लोग एकत्रित हो जाते हैं जिस से पूजा करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करन पड़ता है। दिल्ली सरकार ने इस बार भीड़ से लोगों राहत देने के लिए 300 स्थाई और अस्थाई छठ घाटों के निर्माण का कार्य भी शुरु कर दिया है। हर्ष विहार इलाके में भी स्थानीय विधायक की मदद से अस्थाई छठ घाट का निर्माण कार्य तेजी से चलने लगा है। लोग सरकार द्वारा बनाए जा रहे इन घाटों से काफी खुश दिखाई दे रहे है। उनका कहना है कि इन घाटों के निर्माण से जगह -जगह भीड़ से लोगों को निजात मिलेगी और शांतिपूर्वक छठपूजा कर पाएंगे। इन 300 घाटों पर व्रतधारियों को वो सभी सुविधाएं मुहिया कराई जायेंगी जो उनकी छठ पूजा को शांतिमय और बिना किसी परेशानी के संपन्न कराने में मदद करेंगी। हर्ष विहार में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों ने बताया कि इलाके में छठ घाट बन जाने से उनकी छठपूजा में आने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।