Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1519

खून का रिश्ता हुआ कलंकित-भाई ने की भाई की हत्या

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/vQR4b-6OC28″]https://youtu.be/vQR4b-6OC28[/bs-embed]

हरिद्वार-अलोक शर्मा
धर्म नगरी हरिद्वार में एक बार फिर खून का रिश्ता कलंकित हुआ है। संपत्ति की खातिर छोटे भाई ने भांजे के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई को पहले तो मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी गुमशुदगी की शिकायत सिडकुल थाने में दर्ज करा दी लेकिन सिडकुल पुलिस ने कुछ ही समय में इस घटना का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया।पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सुखपाल का कहना है कि उसका भाई मकान बेचना चाहता था जिसमें वो सब रहते थे इसलिए उसने और उसके भांजे देवा ने पहले मृतक को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया।

जिस दीवार को बना रहा था उसी दीवार ने ले ली जान !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/TriHWW5EGdQ”]https://youtu.be/TriHWW5EGdQ[/bs-embed]

फरीदाबाद -जयप्रकाश भाटी
फरीदाबाद सेक्टर 88 में एशियन नाम के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके दौरान एक दीवार गिर पड़ी और इस के नीचे दब कर एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, दूसरे घायल मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कार्य कर रहे मजदूरों ने अस्पताल पर सुरक्षा में लारपवही बरतने का अरोप लगाया है तो वहीं अस्पताल की ओर से जवाब मिला कि उन्होंने तो ठेकेदार को निर्माण करने का ठेका दिया था फिर चाहे कुछ भी हो जिम्मेदारी ठेकेदार की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसकी जांच की जा रही है। लापरवाही किसी की भी हो लेकिन एक मजदूर की मौत साफ संकेत हैं कि निर्माणाधीन इमारतों में होनें वाली दर्घटनाओं पर प्रशासन को गौर करने की आवश्यकता है और सख्त दिशा निर्देश जारी करना इस समय की मांग बन चुकी है।

माँ भगवती जागरण में पहुंचे आप नेता दिलीप पांडेय

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/xV6Ihe6UM7Y”]https://youtu.be/xV6Ihe6UM7Y[/bs-embed]

वजीरपुर-संदीप स्वामी
आप नेता दलीप पांडेय भले ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए हो लेकिन वे दिल्ली की जनता को अब भी पूरा टाइम दे रहे है। दलीप पांडेय वज़ीरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थानीय निगम पार्षद विकास गोयल द्वारा आयोजित माता के जागरण में पहुंचे। इस जागरण में पहुंची आम लोगों की भीड़ और आयोजन की भव्यता से दलीप पांडेय भी खास प्रभावित दिखे। इस विशाल और भव्य जागरण में दलीप पांडेय रात साढ़े दस बजे तक रुके रहे और लोगों और कार्यकर्तों से बातें भी की और माता का आशीर्वाद लेकर दिल्ली की जनता को दिवाली , छठ पर्व और भैया दूज की अग्रिम शुभकामनाएं दी। जागरण में भक्ति गीत और भजन गायकों की आवाज का जादू ऐसा था कि भारी भीड़ होने के बावजूद भी लोग शान्ति से बैठे थ। कई तरह की झांकिया थी। वज़ीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में विकास गोयल की अगुवाई में यह विशाल जागरण पिछले कई सालों से आयोजित होता आ रहा है। इस वर्ष माता का आशीर्वाद विकास गोयल की मिला और वे निगम पार्षद बन गए। माता के दरबार में विकास और उनके साथ स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने सबको भरोसा दिलाया की जो विकास लोगों ने उनमें व्यक्त किया है उसे वे कायम रखेंगे। वज़ीरपुर औद्योगिक जैसे स्लम एरिया में आम आदमी पार्टी का असर अभी बरकार है और जिस तरह से दलीप पांडेय जैसे बड़े नेता इन इलाकों को समय दे रहे है उसे देख लगता है कि पार्टी अपने इस वोट बैंक को हर हाल में खुश रखना चाहती है।

अब मिलेगा ट्रेन की टिकट का 100 % रिफंड

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/T39m0hftNFM”]https://youtu.be/T39m0hftNFM[/bs-embed]

यदि आपने ई-टिकट लिया है और आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो आपको 100 फीसदी रिफंड मिलेगा। ऑनलाइन टिकट फैसिलिटी के तहत ई-टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने नए आदेश जारी किए हैं। अभी तक सिर्फ पैसेंजर्स को रिजर्वेशन सेंटर से ही टिकट लेने पर 100 फीसदी रिफंड की सुविधा थी। रेलवे ने ई-टिकट को भी इस फैसिलिटी से जोड़कर पैसेंजर को राहत दी है। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि रेलवे की हमेशा यही कोशिश रही है कि पैसेंजर्स को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही 2015 में बनाए गए एक्ट में संशोधन कर इस फैसले को लागू किया गया है। इससे यात्रियों को राहत जरूर मिलेगी। 3 घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर ई-टिकट वाले पैसेंजर को 100 फीसदी रिफंड के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टीडीआर यानी की टिकट डिपॉजिट रीसिप्ट को भरना होगा। इसमें 50% रकम टीडीआर भरने के कुछ घंटे के अंदर और बाकी 50% ट्रेन के अराइवल और डिपार्चर की जानकारी मिलते ही अकाउंट में जमा करा दी जाएगी। ई-टिकट को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट कराने वाले पैसेंजर्स को और फैसिलिटीज दी जा रही हैं। जिससे ऑनलिन टिकट वालों को कोई परेशानी नहीं होगी और ट्रेन लेट होने पर उन्हें रिफंड भी मिल जाएगा । तत्काल टिकट को अभी रिफंड से दूर रखा गया है तत्काल टिकट पर अभी कोई रिफंड नहीं मिलेगा। फिलहाल जहां एक तरफ दिल्ली मेट्रो के किराए आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा की चिंता करता हुआ जरूर नजर आ रहा है। खैर यात्रीयों की भीड़ अब कौनसी पटरी पर चलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

जेब पर भारी, ‘दिल्ली की सवारी ‘

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/QcnMLBMiba8″]https://youtu.be/QcnMLBMiba8[/bs-embed]

दिल्ली -सोनू
दिल्ली मेट्रो में सफर करना और महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो के किराये में एक साल के भीतर ये दूसरी वृद्धि है। पिछली बार किराए में बढ़ोतरी के महज पांच महीने के अंदर ही फिर से किराया बढ़ने से पांच किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने वाला हर यात्री प्रभावित होगा। दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद से नौकरीपेशा लोगों के साथ साथ स्टूडेंट्स की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है। जहां स्टूडेंटेस अपनी पॉकेटमनी बचाकर मेट्रो में सफर करते थे वहीं अब उनकी जेब पर भार पड़ने वाला है साथ ही नैकरीपेशा लोग जोकि रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं उनकी भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। गौरतलब है जब दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर 2002 को अपनी सेवाएं शुरू की थी तो न्यूनतम किराया 4 रुपये और अधिकतम किराया 8 रुपये था। 32 किमी. से ज्यादा की यात्रा के लिए अधिकतम किराया अब 60 रुपये होगा। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर दस फीसदी की छूट मिलती रहेगी। डीएमआरसी के अनुमान के अनुसार मेट्रो के कुल यात्रियों में से 70 फीसदी स्मार्ट कार्ड उपभोक्ता हैं। किराया बढ़ने के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं उन्होनें एक ट्वीट में कहा कि बोर्ड में 16 निर्देशकों में से दिल्ली सरकार के पांच निर्देशक हैं, जिन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि केंद्र ने हठी रवैया दिखाया। ये वृद्धि काफी अनुचित है। केंद्र को आम आदमी का अधिक ख्याल रखना चाहिए था। फिलहाल जो भी हो मेट्रो ने किराया बढ़ा दिया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि इसका भुगतान भी केवल आम आदमी को ही करना पड़ेगा, केवल आम जनता की ही जेब का बोझ पहले से और अधिक बढ़ जाएगा।