Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeअन्यजेब पर भारी, 'दिल्ली की सवारी '

जेब पर भारी, ‘दिल्ली की सवारी ‘

[bs-embed url=”https://youtu.be/QcnMLBMiba8″]https://youtu.be/QcnMLBMiba8[/bs-embed]

दिल्ली -सोनू
दिल्ली मेट्रो में सफर करना और महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो के किराये में एक साल के भीतर ये दूसरी वृद्धि है। पिछली बार किराए में बढ़ोतरी के महज पांच महीने के अंदर ही फिर से किराया बढ़ने से पांच किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने वाला हर यात्री प्रभावित होगा। दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद से नौकरीपेशा लोगों के साथ साथ स्टूडेंट्स की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है। जहां स्टूडेंटेस अपनी पॉकेटमनी बचाकर मेट्रो में सफर करते थे वहीं अब उनकी जेब पर भार पड़ने वाला है साथ ही नैकरीपेशा लोग जोकि रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं उनकी भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। गौरतलब है जब दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर 2002 को अपनी सेवाएं शुरू की थी तो न्यूनतम किराया 4 रुपये और अधिकतम किराया 8 रुपये था। 32 किमी. से ज्यादा की यात्रा के लिए अधिकतम किराया अब 60 रुपये होगा। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर दस फीसदी की छूट मिलती रहेगी। डीएमआरसी के अनुमान के अनुसार मेट्रो के कुल यात्रियों में से 70 फीसदी स्मार्ट कार्ड उपभोक्ता हैं। किराया बढ़ने के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं उन्होनें एक ट्वीट में कहा कि बोर्ड में 16 निर्देशकों में से दिल्ली सरकार के पांच निर्देशक हैं, जिन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि केंद्र ने हठी रवैया दिखाया। ये वृद्धि काफी अनुचित है। केंद्र को आम आदमी का अधिक ख्याल रखना चाहिए था। फिलहाल जो भी हो मेट्रो ने किराया बढ़ा दिया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि इसका भुगतान भी केवल आम आदमी को ही करना पड़ेगा, केवल आम जनता की ही जेब का बोझ पहले से और अधिक बढ़ जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments