Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1521

मिशन इंद्रधनुष को हरिद्वार में पहनाया गया अमलीजामा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/lxOOVGOu590″]https://youtu.be/lxOOVGOu590[/bs-embed]

हरिद्वार- अलोक शर्मा
भारत सरकार के विशेष अभियान के तहत भारत वर्ष के 16 राज्यों, 118 जनपदों और 17 शहरी क्षेत्रों को मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत चिन्हित कर दिसम्बर 2018 तक 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण से बच्चों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद के सभी क्षेत्रों में टीकाकरण कियाजाएगा जिससे छोटे बच्चों को असमय मौत से बचाया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिल्ली-एनसीआर में नहीं बिकेंगे पटाखे

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/y98gHiUn6Nc”]https://youtu.be/y98gHiUn6Nc[/bs-embed]

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 11 नवंबर 2016 को लगाई गई पटाखों की बिक्री पर रोक का आदेश बरकरार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पटाखों की बिक्री पर रोक का आदेश 1 नवंबर तक बरकरार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सारे लाइसेंस स्थायी और अस्थायी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। 1 नवंबर से पटाखे बिक सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो एक बार ये टेस्ट करना चाहते हैं कि दिवाली पर पटाखे न बिकने से क्या हालात होंगे? दिल्ली और एनसीआर में अगले आदेश तक दूसरे राज्यों से पटाखे नहीं लाए जाएंगे क्योंकि यहां पहले से ही पटाखे मौजूद हैं। 50 लाख किलो पटाखे दिल्ली और एनसीआर में इस दीपावली के लिए पर्याप्त से ज्यादा है। जिन लाइसेंस धारी दुकानदारों के पास पटाखे हैं वो अपने पटाखे बेच सकते हैं या दूसरे राज्यों में निर्यात कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा है कि दीपावली के बाद एयर क्वालिटी को देखते हुए कोर्ट सुनवाई करेगा।

मनोहर लाल खट्टर ने की उद्योगपतियों से मुलाक़ात

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/8cgnFkmbsxk”]https://youtu.be/8cgnFkmbsxk[/bs-embed]

गुरुग्राम -मोहित कुमार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल अपने दो-दिवसीय गुरुग्राम दौरे के दौरान HSIIDC आफिस में गुरुग्राम के उद्योगपतियों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह , गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल भी मौजूद थे। लगभग 2 घंटे तक उद्योगपतियों के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने सभी की शिकायतों को ध्यान से सुना और उनकी समस्याओं के निदान के निर्देश जारी किये। मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के दौरान उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं पर रोष जताया और उन्हें उद्योग लगाने के दौरान से लेकर बाद तक आने वाली समस्याओं से रुबरु कराया लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन से सभी संतुष्ट नजर आये।

मालिक के ही नाती ने ड्राइवर को चाकुओं से गोदा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/9fx3-G6N8sQ”]https://youtu.be/9fx3-G6N8sQ[/bs-embed]

फरीदाबाद -विनोद वैष्णव
फरीदाबाद में मालिक की गाडी को उसी के घर के सामने पार्क करना एक ड्राईवर को उस समय महंगा पड़ गया जब मालिक के नाती यानि कि बेटी के बेटे ने गाडी न हटाने को लेकर ड्राइवर से हुई कहासुनी के बाद उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। रोते बिलखते हुए लोग ड्राईवर आसाराम के परिजन है जो कि अपने मालिक एस.सी. राणा के ही घर में रहता था और ड्राइवर के साथ घर का केयर टेकर भी था। आसाराम के बेटे विष्णु के मुताबिक आरोपी अक्षय उनके कमरे में आया और गाड़ी हटाने को कहने लगा, लेकिन जब आसाराम ने गाड़ी ठीक जगह खड़ी होने की बात कही तो उसने विष्णु की मां से बदतमीजी की और विरोध करने पर आसाराम को चाकुओं से गोद दिया जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने की माने तो आरोपी अभी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रोहिणी में पकड़ा गया नाबालिग से दुष्कर्म करता युवक

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/aYh4LD_gcU8″]https://youtu.be/aYh4LD_gcU8[/bs-embed]

रोहिणी-योगेन्द्र कुमार
रोहिणी सेक्टर 11 के पास नाले किनारे बनी सुनसान सड़क पर लोगों से घिरा शख्स एक बच्चे से दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। सड़क किनारे नाले के पास झाड़ियों में यूँ तो किसी की नजर नहीं जाती लेकिन एक टेम्पो चालक की नजर इस पर पड़ गई और उसने इसे पकड़ लिया। इसी बीच कई वाहन चालक भी वहां रुक गए और इस शख्स की जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गोविंद नाम का युवक रोहिणी के राजपुर गांव का रहने वाला है। अपने पड़ोस के ही एक बच्चे को बहलाफुसलाकर ये यहां तक ले आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की लेकिन एक टेम्पो चालक की जागरूकता ने इसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। बाहरी दिल्ली में ये ऐसा पहला मामला नहीं है। यहाँ नाबालिग बच्चे और बच्चियों के साथ रेप और दुष्कर्म के मामले आये दिन देखने और सुनने को मिलते हैं। आये दिन होने वाली ऐसी वारदातों ने आम जनता को भी जागरूक कर दिया है। इसी जागरूकता ने एक 10 साल के नाबालिग को दुष्कर्म का शिकार होने से बचा लिया और हवस के भूखे गोविंद नाम के इस शख्स को पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।