Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1522

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की पलटी गाड़ी , चार की मौत

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/W_oxpY1LVqs”]https://youtu.be/W_oxpY1LVqs[/bs-embed]

ग्रेटर नोएडा- राहुल ठाकुर
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में गलगोटिया युनीवर्सिटी के बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 4 छात्रों की मौत हो गई जबकी 4 छात्र घायल हैं। जिसमें 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। घायल हुई दोनों लड़कियों की हालत गंभीर है और दोनों ICU में एडमिट हैं। कार में 11 छात्र सवार थे जिसमें से तीन को मामूली चोटें आई और उन्हें मौके से घर भेज दिया गया। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ ये हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ जिसके बाद गाड़ी अनिंयंत्रित होकर कई बार पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई। ये सभी स्टूडेंटस साइकोलॉजी और बीटेक के स्टूडेंटस् हैं। ये हादसा उस वक़्त हुआ जब ये सभी स्टूडेंट एक्स्ट्रा क्लास लेकर अपने घर जा रहे थे। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के डीन ए.के. जैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी से कुछ ही दूरी पर कार का एक्सीडेंट हुआ है और सभी बच्चे एक्स्ट्रा क्लास लेकर निकले थे। डीन ने कहा सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।

फरीदाबाद में होता है हीरो कंपनी के नकली पार्ट्स बनाने का काम!

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/MrjpWR_kBWk”]https://youtu.be/MrjpWR_kBWk[/bs-embed]

फरीदाबाद-मनोज राजपूत
फरीदाबाद की कंपनियों में हीरो मोटरसाइकिल के नकली पार्ट्स बनाने का गोरखधंधा लगभग पिछले 2 साल से चल रहा था, हीरो कंपनी के जाली ब्रेकशू बनाए जा रहे थे। पुलिस की माने तो इन दोनों कंपनियों में जाली माल बनाया जा रहा था। कंपनी की ओर से सुरेश कौशिक ने शिकायत की और उन्हें बताया कि यहां पर उनकी कंपनी के नाम से बनाए जा रहे पार्ट्स बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस की माने तो सुरेश कौशिक के साथ पुलिस ने जब फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी की गली नंबर 3 और 4 स्थित दोनों कंपनियों में छापामारी की तो वहां भारी मात्रा में हीरो कंपनी का जाली माल मिला। फिलहाल पुलिस ने सारे माल को अपने कब्जे में ले लिया है और कंपनी मालिकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।शिकायतकर्ता सुरेश कौशिक ने बताया कि वो हीरो और बजाज कंपनी के प्रतिनिधि है और उनका काम यही देखना है कि कंपनी का फर्जी माल कहां पर बनाया जा रहा है। इन नकली कमापनियों के बारे में भी सुरेश को जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट कर इनका भांडा फोड़ कराया।

माता सविंदर हरदेव महाराज ने किया सेवा का शुभारम्भ

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/OSgNWdxBWwQ”]https://youtu.be/OSgNWdxBWwQ[/bs-embed]

दिल्ली- ऋषि शर्मा
दिल्ली में आस्था का महाकुम्भ कहे जाने वाले संत निरंकारी मिशन के वार्षिक आयोजन ” निरंकारी संत समागम ” की तैयारियां शुरू हो गयी है। एक ही वेश-भूषा में ये सेवाकर हैं जो दिन-रात इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए है। इस वर्ष 18 से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस समागम की सेवा का शुभारंभ माता सविंदर हरदेव महाराज ने खुद किया। बुराड़ी में गुरुमाता ने इस मौके पर अपना सन्देश भी दिया। दिल्ली बाहरी रिंग रोड के बुराड़ी बाईपास के मैदान में हर साल होने वाले इस विशाल आयोजन में देश विदेश से इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आतें हैं कि उनके इंतजाम के लिए एक से डेढ़ महीने पहले तैयारियां शुरू करनी पड़ती हैं। इन तैयारियों में हज़ारों लोगों के लिए रहने, खाने पीने की सुविधा के साथ साथ उनकी सुरक्षा और चिकित्सा सेवा का इतंजाम भी केवल मिशन से जुड़े सेवादार ही करते है। मिशन के प्रेस विभाग के प्रमुख ने बताया की इस वर्ष मिशन का थीम ” निरंकार है सहजीवन का आधार” रखा गया है। इस समागम की तैयारियों के लिए मिशन के करीब 5000 लोग निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। 1929 से स्थापित संत निरंकारी मिशन से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं का मानना है की सदगुरु निराकार है, यही वजह है की इसका आध्यत्म पक्ष नहीं बदलता। यही वजह है की संत निरंकारी बाबा हरदेव महाराज के निधन के बाद मिशन की गद्दी पर जब पहली बार महिला, गुरु के रूप में काबिज हुयी तो भी मिशन के सेवादार उसी सेवाभाव के साथ सेवा कर रहे है। इन्ही सेवादारों की एक महीने की अथक मेहनत का ही परिणाम है की दिल्ली में आस्था का यह महाकुम्भ बड़ी आसानी से सम्पन्न हो जाता है और इस बार भी ऐसी ही आशा है।

रोहिणी में मौत का करवाचौथ ,पती बना हत्यारा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/iupBzIx0_Ag”]https://youtu.be/iupBzIx0_Ag[/bs-embed]

रोहिणी- योगेन्द्र कुमार
रोहिणी सेक्टर 16 में 25 साल की हीना अपने पति जसविंदर उर्फ़ सोनू के साथ रहती थी। दोनों ने लव मैरिज की थी और दोनों के एक छोटी बच्ची भी है जो चार साल की है। दोनों ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के कुछ दिन बात से ही पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होने लगा। हीना की माँ का आरोप है की पति जसविन्द्र ने प्राइवेट नौकरी भी छोड़ दी और शराब पीना शुरू कर दिया था। जिसके चलते हीना ने जसविन्द्र के साथ रहने से मना कर दिया था और मामला कोर्ट में चला गया। हीना जसविन्द्र से तलाक चाह रही थी। कोर्ट के आदेश पर जसविन्द्र अपनी चार साल की बच्ची से केवल शनिवार और रविवार को ही मिल सकता था। बीती रात जसविन्द्र अपनी बच्ची से मिलने के बहाने हीना के चौथी मंजिल हिना के घर पर आया और हीना की माँ की माने तो वो शराब के नशे में धूत था। जसविंदर की पत्नी हीना से झगड़ा करने लगा। इसी बीच आरोप है की पति जसविन्द्र ने पत्नी हीना पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिया। खून से लथपथ हिना जैसे तैसे अपनी जान बचाने के लिए बच्ची को चौथी मंजिल पर छोड़कर नीचे आई और घर से बाहर आकर लोगों से अपनी बच्ची को बचाने की गुहार लगाने लगी। इसी बीच नीचे लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोग पुलिस को कॉल कर ही रहे थे कि तभी चौथी मंजिल से महिला का पति जसविन्द्र नीचे खड़ी सेंट्रो कार के बोनट पर मुँह के बल गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल हीना को तुरंत अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया जहा हीना गंभीर हालत में ICU में भर्ती है। जसविन्द्र का परिवार पंजाब में रहता है परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई है। जसविन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोहिणी जिला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

SBI के अधिकारियों ने कस्टमर्स को बताए नए प्लान

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/qRjdOC_W5os”]https://youtu.be/qRjdOC_W5os[/bs-embed]

रोहिणी -अंशुल त्यागी
दिल्ली के रोहिणी में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एक कस्टमर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें नॉर्थ दिल्ली के प्रमुख इंडस्ट्रियल एरियाज के कई नामी उद्योगपतियों और बिजनेसमैन शिरकत करने पहुँचे थे। रोहिणी के होटल सेवन सीज में आयोजित इस कस्टमर्स मीट में SME के साथ साथ कई नई स्कीम्स के बारे में भी जानकारी दी गई।वहीं दूसरी तरफ आए उद्योगपति और बिजनेसमैन भी ये मानते हैं कि इस तरह के मीट्स से बैंक और कस्टमर्स के बीच एक अच्छा संवाद स्थापित होता है जिसका लाभ दोनों को मिलता है। जहाँ एक ओर बैंक को इससे नयी नयी स्कीम्स और योजनाओं को सरल तरीके से समझाने का अवसर और समय मिलता है तो कस्टमर्स भी अपने तमाम सवालों के जवाब तसल्लीबक्श पा सकते हैं।