Saturday, June 22, 2024
spot_img
Home Blog Page 1530

मंत्री विपुल गोयल ने लिया बीके अस्पताल का जायजा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/YwvffJ6AISc”]https://youtu.be/YwvffJ6AISc[/bs-embed]

फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में चल रहे नव चेतना ट्रस्ट द्वारा 5 रुपये थाली के खाने का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने खुद बीके हॉस्पिटल पहुंच कर जायजा लिया। साथ ही विपुल गोयल ने लोगो के साथ 5 रुपये में मिलने वाले खाने को खुद भी खा कर देखा। वही विपुल गोयल ने लोगो से जब इस खाने के बारे में खुद लोगो से पूछा तो लोगो ने भी खाने को अच्छा बताया। साथ ही लोगो ने विपुल गोयल को इस योजना के लिए धन्यवाद किया।

विपुल गोयल ने इंटरलॉकिंग टाइल्स का शुभारंभ किया

[bs-embed url=”https://youtu.be/C6dkoZtf_CI”]https://youtu.be/C6dkoZtf_CI[/bs-embed]

फरीदाबाद विधानसभा के सेक्टर 4 आर में तीस लाख की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टॉइल्स का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम में यदि बजट कम पड़ा तो उसे बढ़ाया जाएगा लेकिन काम अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होनें कहा की इस इलाके की सड़को का प्रपोजल भी मंजूर हो चुका है। कैबिनेट मंत्री ने बताया की गोद लिए गए फरीदाबाद के 27 सरकारी स्कूल 2018 तक निजी स्कूलों को टक्कर देगी।  इसके लिए पांच करोड़ की लागत का पहला टेंडर हो चुका है और इस सिलसिले में वह अधिकारियों की बैठक लेंगे।

दिल्ली सरकार को लैब टेक्नीशियन का अल्टीमेटम

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/-9TmCz2SgPg”]https://youtu.be/-9TmCz2SgPg[/bs-embed]

IMLTF यानी इंडियन मेडिकल लेबोरेटरी टैक्नॉलाजिस्ट फेडरेशन के मैंबर्स का कहना है कि पिछले लगभग 2 सालों से इनकी मांगे सरकार के पास लंबित पड़ी हुई हैं ,जिसको लेकर इन्होने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल से लेकर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज तक शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डीन को एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे फेडरेशन के मैंबर्स ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा उनका कहना है कि कोर्ट की मंजूरी के बाद भी दिल्ली सरकार उनके केडर रिव्यू और 7वें वेतन आयोग को लागू करने में ढ़िलाई बरत रही है। मैंबर्स ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 तारीख तक सरकार इनकी मांगो को नहीं मानेगी तो 6 सितंबर को ये सभी लोग पेन डाउनस्ट्राइक पर चले जाएगें। इससे दिल्ली सरकार के सभी 38 अस्पताल, दो मेडिकल काँलेज, 212 डिस्पेंसरी और करीब 150 मोहल्ला क्लिनिकों पर डेंगू,मेलेरिया, चिकनगुनिया, एक्सरे जैसी कई महत्वपूर्ण जाँच प्रभावित हो सकती हैं। हालाकि फेडरेशन के प्रेसिडेंट ने बताया कि स्ट्राइक के दौरान भी इमरजैंसी खुली रहेगी क्योंकि मरीजों की चिंता उन्हें भी है। डेंगू-चिकनगुनिया के इस सीजन में लगभग 5000 टेस्ट करने वाले लैबोरेटरीअसिस्टेंट अगर हड़ताल पर चले जाएंगे तो दिल्ली में मरीजों के फ्री इलाज जैसे केजरीवाल सरकार के तमाम दावों पर पलीता भी लग सकता है,  लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन सभी बातों से रू-ब-रू होते हुए भी आखिर क्यों केजरीवाल सरकार इन लेबोरेट्री मैंबर्स की बात अनसुनी कर रही है। क्या सरकार को मरीजों की चिंता नहीं या फिर इन लेबोरेट्री असिंसटेंट की अमियत को सरकार समझती नहीं ये एक बड़ा सवाल है।