Wednesday, May 22, 2024
spot_img
Home Blog Page 1531

आय से अधिक संपत्ति में कर्नल अरुण कुमार को कै़द

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/zeDO9PbegoE”]https://youtu.be/zeDO9PbegoE[/bs-embed]

गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी कर्नल अरुण कुमार काम्बोज को 4 साल की सजा और 5 लाख रूपये का जुर्माना सुनाया है।  साथ ही कोर्ट ने इनकी संपत्ति को भी जब्त करने का आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार कर्नल अरुण कुमार के खिलाफ वर्ष 2001 में आय से अधिक संपत्ति रखने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। मामले की अंतिम सुनवाई के बाद सीबीआई कोर्ट ने कर्नल अरुण कुमार को दोषी करार दिया जबकि उनके साले तेजपाल सिंह को बरी कर दिया। गौरतलब है कि जब कर्नल शिलांग में तैनात थे तो आय से अधिक संपत्ति का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में वर्ष 2001 में मामला दर्ज हुआ और वर्ष 2005 में सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई काेर्ट ने 26 अगस्त को कर्नल को दोषी करार दिया और सजा के तौर पर 4 साल की कैद और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। वर्तमान में कर्नल अरुण कंबोज चंडीगढ में तैनात रहे हैं।

जेल में राम रहीम के साथ कैसा सलूक?

[bs-embed url=”https://youtu.be/7xfc1Sz-XpA”]https://youtu.be/7xfc1Sz-XpA[/bs-embed]

डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामलों में 20 साल की सजा सुनाई गई है। राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से दोषी पाते हुए सजा मिलने के बाद जेल में रखा गया है। जेल में राम रहीम क्या-क्या करेंगे।  कैद खाने की अवधी के दौरान उनकी जीवन शैली कैसी होगी, वे जेल में क्या-क्या करेंगे। जेल में क्या उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा या कुछ और इन्हीं मुद्दों को लेकर पेश है दिल्ली दर्पण टीवी की यह खास पेशकश।

 

इकोफ्रेंडली तरीके से गणपति का विसर्जन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Qcm6YJ1FTmw”]https://youtu.be/Qcm6YJ1FTmw[/bs-embed]

फरीदाबाद में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर पर चार दिन से चल रहे गणेश उत्सव की धूम पांचवें दिन गणपति के विसर्जन के साथ समाप्त हुई। गणेश चतुर्थी की धूम ने पूरे फरिदाबाद शहर को महाराष्ट्रमय कर दिया। पाँच दिन तक चले इस उत्सव के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों ने गणपति के दरबार में हाजरी लगाई। वहीं मंत्री विपुल गोयल ने इस उत्सव में गणपति का विसर्जन इकोफ्रेंडली तरीके से किया। नासिक से बनवायी गई गणपति की मूर्ति को पानी के टैंक में विसर्जित किया गया जो करीब चार से पांच घंटे में पानी में घुल जाएगी और वो पानी लोगो में वितरित किया जाएगा। जिसे लोग अपने घरो में जाकर तुलसी के पौधे या पेड़ो में डालेंगे । गणपति विसर्जन के इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की गणपति का विसर्जन इकोफ्रेंडली तरीके से करके एक सन्देश मिलेगा की गणपति जी का विसर्जन नहीं हुआ है बल्कि सारा साल वो उनके साथ ही है और अगली बार बाप्पा फिर से आएंगे। साथ ही विपुल गोयल ने लोगों से भी इकोफ्रेंडली तरीके से विस्रजन करने को कहा।

हरियाणा रोडवेज की बस मे लगी आग

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/i1iesoFQO2w”]https://youtu.be/i1iesoFQO2w[/bs-embed]

गुरुग्राम के फव्वारा चौक पर अचानक हरियाणा रोडवेज की लो-फ्लोर एसी बस में आग लग गई। बस के ड्राइवर की माने तो वो इस बस को डिपो से लेकर चले थे और उन्हें रेलवे स्टेशन जाना था लेकिन अचानक बस धीरे धीरे चलने लगी। जब ड्राइवर ने नीचे उतरकर देखा तो बस के इंजन में आग लग चुकी थी जिसकी सूचना ड्राइवर ने तुरंत ही दमकल विभाग को दी और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। ड्राइवर का कहना है कि उन्होंने बस में लगे फायर सिलिंडर से भी आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। बहरहाल गनीमत ये रही कि बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी जिससे किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

97 साल का बलात्कारी बाबा!

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/jUPcH8nT7i8″]https://youtu.be/jUPcH8nT7i8[/bs-embed]

भक्ति के नाम पर अंधभक्ति,भक्तों के साथ ही दुष्कर्म जैसी घटना, आखिर क्यों बढ़ रहा है ऐसे बाबाओं का मायाजाल? परंपरा की तरह चले आ रहे बाबाओं के इस मायाजाल में एक और बाबा ने अपनी जगह बना ली है।  ये बाबा फरीदाबाद के एक मंदिर में पुजारी है, लेकिन आस-पास के लोगों के मुताबिक उन्होनें एक लड़की के साथ बाबा का वीडियो बनाया है। इसमें बाबा का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन बाबा जैसा ही एक व्यक्ति दुष्कर्म करता नजर आ रहा है। वहीं अपनी उम्र 97 साल की बताने वाले बाबा से जब ये बात पूछी गई तो बाबा ऐसी किसी भी घटना से इंकार करते हुए नजर आए, जबकि विडियो की बात पर बाबा सकपका गए। वहीँ पुलिस के एसीपी राधेश्याम की मानें तो पुलिस को इस बाबा का वीडियो मिला है, जिसमें बाबा आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेकर मामले की जांच शूरू कर दी है। लेकिन सवाल ये है कि भक्ति की आड़ में लोगों को अपने मायाजाल में फंसाने वाले इन बाबाओं पर लोग अभी तक विश्वास जमाए बैठे हैं। आए दिन हो रहे बाबाओं के खुलासे के बाद भी लोग क्यों सच से अनजान बने बैठे हैं ? आखिर क्यों नहीं समझना चाहते हैं लोग की कोई भी बाबा भगवान नहीं और भगवान से बड़ा कोई इंसान नहीं।