Saturday, May 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1532

हरकीपौड़ में पुलिस से भिड़े व्यापारी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/KXLykLsoWr0″]https://youtu.be/KXLykLsoWr0[/bs-embed]

हरिद्वार हरकीपौड़ी क्षेत्र में व्यापारियों ने हल्ला मचाया जब पुलिस की टीम शहर में अतिक्रमण हटाने निकली। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों का सारा सामान उन्होंने नाली के पीछे रखा हुआ था बावजूद इसके पुलिस टीम सामान हटवाने लगी। इस दौरान कुछ व्यापारियों और पुलिस के बीच जमकर कहासुनी के बाद व्यापारियों ने बाज़ार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके तहत अतिक्रमण हटवाया गया।

राम रहीम के पक्ष में संत ?

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/ufwLWNZJZi0″]https://youtu.be/ufwLWNZJZi0[/bs-embed]

गुरमीत राम रहीम को 28 अगस्त को कोर्ट ने दोषी साबित कर जेल भेज दिया लेकिन राम रहीम के मामले पर कोई भी अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहा। इसी मामले पर कल्कि फांउंडेशन के फाउंडर आचार्य प्रमोद कृष्णम की अनोखी प्रतिक्रिया आई है। राम रहीम पर लगे आरोपों पर आचार्य ने दुःख ज़ाहिर किया है। आचार्य डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के हंगामे और उपद्रव वाले मामले पर भी बाबा के पक्ष में बोले।उन्होंने कहा की अब बाबा होना भी गुनाह है ? वहीं एक अन्य पंडित ने राम रहीम के कार्य घृणित बताया ।

हरिद्वार में आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/1gWrJhw3ZTI”]https://youtu.be/1gWrJhw3ZTI[/bs-embed]

हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत लगातार अपने क्षेत्र में सरकारी विभागों का औचक निरिक्षण कर विभागों में हो रही धांधली को पकड़ने का काम कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होनें एक बार फिर सरकारी विभाग में छापेमारी कर वहां चल रही धांधली को पकड़ने का काम किया। जिलाधिकारी को सूचना मिली कि आरटीओ कार्यालय पर वाहन पंजीकरण फार्म नही मिल रहे हैं।  सूचना मिलते ही वह आरटीओ कार्यालय पहुँचा  और फॉर्म न मिलने वाली खबर को सही पाया। वहीं बाहर बैठे एक युवक को वही फॉर्म बेचता देख वह चौंक गए।  जब उस व्यक्ति का पता किया गया तो वह और कोई नहीं बल्कि उसी कार्यालय में काम करने वाले बाबू का ड्राइवर निकला। जिलाधिकारी ने ड्राइवर को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही के आदेश दिए।

बवाना विधानसभा उपचुनाव में क्यों हारी भाजपा ?

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/KtKrtn6_qzU”]https://youtu.be/KtKrtn6_qzU[/bs-embed]

दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव परिणाम का असर दिल्ली की राजनीति पर तो पड़ना तय था ही। साथ ही तीनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल भी बना हुआ था। ‘आप’ ने यहाँ से बम्पर जीत हासिल कर सिद्ध कर दिया की अभी प्रदेश में अरविन्द केजरीवाल का असर बाकी है। बीजेपी और कांग्रेस ने “आप ” पर भ्रष्टाचार और मनमानी को लेकर जमकर हमले किये , लेकिन इस बम्पर जीत ने आप का आत्मविश्वाश बढ़ा दिया और अरविन्द केजरीवाल का कद भी बढ़ा दिया है। इस चुनाव में “आप ” को 59,886 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और  नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी इस चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे थे। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं के दौरे भी हुए। चर्चा है की इस चुनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित साह पूरी नजर रखे हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान ही बीजेपी यह मान चुकी थी कि वेद प्रकाश की निगम चुनाव से पहले “आप ‘ से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल करना बड़ी रणनीति नहीं, बल्कि पार्टी की भारी भूल थी। दूसरे नंबर पर आयी बीजेपी को इस चुनाव में महज 35,834 वोट मिलें है। इस चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देने में भी बीजेपी खुद को सहज महसूस नहीं कर रही है। वहीं बवाना विधानसभा उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के लिए भी विधानसभा में एंट्री का सुनहरा मौक़ा था, जो पार्टी ने गंवा दिया।

रामपाल की ट्रोल सेना को जवाब !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/N7CcXoKv6Ug”]https://youtu.be/N7CcXoKv6Ug[/bs-embed]

दिल्ली दर्पण टीवी ने  रेप मामले में बाबा राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद एक रिपोर्ट चलाई थी, जिसमें ऐसे तमाम बाबाओं की चर्चाएं की गई थीं, जिसमें कौन कौन से बाबा पर आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, कोर्ट का फैसला आया है या जेल की सलाखों के पीछे है जिसमे बाबा संत रामपाल का ज़िक्र आया था। संत रामपाल का ज़िक्र होने के बाद उनके समर्थक या अंधभक्त लगातार उस वीडियो पर कमेंट कर रहे है और आपत्ति दर्ज़ करा रहे हैं की आपने हमारे बाबा पार बलात्कार के आरोप कैसे लगाए? देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद रामपाल के अंधभक्तों की आपत्ति पर पेश है दिल्ली दर्पण टीवी का यह जवाब।