Sunday, June 16, 2024
spot_img
Home Blog Page 1530

गाड़ी लेकर जिम जाने वाले सावधान!

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/ZzevX35eFqY”]https://youtu.be/ZzevX35eFqY[/bs-embed]

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ लग्जरी कार चुराया करते थे और सबसे बड़ी बात ये है कि कार की चोरी भी केवल जिम के बाहर से ही किया करते थे लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने इन तीनों को हवालात का रास्ता दिखा दिया। सीसीटीवी को गौर से देखेंगे तो इसमें एक शख्स एक जिम के रिसेप्शन से चुपचाप एक कार की चाभी उठता हुआ दिखाई देता हैं। ये दिल्ली का जिम है और ये शख्स यहाँ से एक फोर्चुनर कार की चाभी उठा कर ले जाता हैं। दरसल ये गैंग दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जिम जाने वाले लोगों पर निगाह रखता और वहां से कार लेकर फरार हो जाता था। जानकारी के मुताबिक ये गैंग चोरी की गई कार को कई घंटे ऐसी पार्किंग में खड़ा कर देता जहां कोई गाड़ी न हो। इसके पीछे कारण था कि अगर कार में जीपीएस लगा होगा तो मालिक कार को तलाश करते करते वहां पहुंच ही जाएगा। पुलिस के मुताबिक इस गैंग को तीन सगे भाई अमित, ओमकार और प्रमोद नाम के युवक चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक अभी भी इस गैंग के तीन लोग फरार हैं। इनके पास से पुलिस ने 7 लग्जरी कार भी बरामद की है।

डेटिंग एप्प पर दोस्ती कॉल और लूट

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/4dWEtej8yGU”]https://youtu.be/4dWEtej8yGU[/bs-embed]

एक डेटिंग ऐप के जरिए सोशल साइट पर दोस्ती कर दिल्ली के एमबीबीएस युवक को फरीदाबाद बुलाकर लूटने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सिविल इंजीनियर सहित तीनों लुटेरे दोस्तों को गिरफ्तार किया। डेटिंग एप पर दोस्ती करने वाले शातिर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से 9 हजार रुपये, मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट लिया। लुटेरों ने एमबीबीएस दिनेश को फरीदाबाद के सैक्टर 28 मेट्रो बुलाया और बाइक पर एक सुनसान जगह ले गया जिसके बाद वहां उसके कुछ साथी पहुँचे और सबने मिलकर उन्हे लूट लिया। जिसके बाद शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सेक्टर-11 निवासी रोमित, बदरपुर निवासी राहुल और भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वो ऐप के माध्यम से दोस्ती कर कई लोगों को लूट चुके हैं।

फ़िल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन में जुटे सितारे

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/9bF1DQ7MvVM”]https://youtu.be/9bF1DQ7MvVM[/bs-embed]

फिल्म ‘बादशाहो’ रिलीज होने वाली है,  लेकिन उससे पहले ही इस के एक गाने ने इंटनेट पर धूम मचा दी है। बादशाहो हालांकि अपने गाने के अलावा स्टोरी और अजय देवगन के रफ लुक के लिए भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अजय देवगन अभिनीत फिल्म “बादशाहो” बड़े सितारों से सजी एक पीरियड फिल्म है जो कि इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर बनाई गई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इमरान हाशमी ,विद्युत जामवाल ,ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगे। फिल्म की कहानी राजस्थान के राजशाही परिवार के खजाने के ऊपर बनी है, इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी चोर की भूमिका में हैं, वहीं विद्युत जामवाल पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे। डायरेक्टर मिलन लुथरिया और अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी की टीम ने इससे पहले फ़िल्म “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई” में साथ काम किया, जो काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। अब देखना ये है की फ़िल्म “बादशाहो” में ये जोड़ी क्या कमाल दिखाती है। ये फ़िल्म 1 सितम्बर को रिलीज होगी। अब बस देखना ये होगा कि आखिर जुबां केसरी का प्रचार करने वाले अभिनेता अजय देवगन अपने दर्शकों का दिल बाग बाग कर पाते हैं कि नहीं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलें – रामलाल

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/TkWvcT8vb30″]https://youtu.be/TkWvcT8vb30[/bs-embed]

अशोक विहार फेज -2 में स्थित आदर्श शिक्षा संस्थान संघ और उससे जुडी क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बन गया है। मौका पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष का हो और उन्हें याद ना किया जाए भला ऐसे कैसे हो सकता है। इस संस्थान के प्रांगण में आदर्श शिक्षा संस्थान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर एक परिचर्चा का आयोजन किया। इस संगोष्टी में बीजेपी के संघठन महामंत्री ,दिल्ली प्रभारी सिद्धार्थन , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम गर्ग सहित इलाके के सभी बीजेपी निगम पार्षद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेता राम लाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के कई प्रसंगो का उल्लेख कर उनके विचारों पर चलने की प्रेरणा दी। पंडित दीनदयाल आज की बीजेपी और तत्कालीन जनसंघ के संस्थापक थे। बीजेपी के सरकार बनाने के बाद से बीजेपी ज्यादा जोर शोर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार और उनके दर्शन को जन जन तक पहुंचा रही है। उनके नाम पर कई प्रोजेक्ट के नामकरण भी हो रहे है। इस सेमीनार में पंडित दीन दयाल पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई और एक पुस्तक भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक सतीश गर्ग इससे पहले इसी सदन में स्वच्छ भारत अभियान और इलाके में योग के क्षेत्र में काम करने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित कर चुकें हैं। इलाके में आदर्श शिक्षण संस्थान का यह भव्य भवन केवल शिक्षा का ही नहीं सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र भी बनाता जा रहा हैं।

लोक देवता बाबा रामदेव की शोभा यात्रा में उमड़े भक्त

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/f4zcFWVFWRw”]https://youtu.be/f4zcFWVFWRw[/bs-embed]

राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा राम देव के भक्तो की दिल्ली में कमी नहीं है। वज़ीरपुर जे जे कॉलोनी में आयोजित शोभा यात्रा भी इसी की बानगी है। यूँ तो बाबा रामदेव में हिन्दू मुस्लिम दलित सभी आस्था रखतें है लेकिन दिल्ली में बैरवा समाज उन्हें अपने ईष्ट देव की तरह पूजता है। अपने इस ईष्ट देव के जन्मदिन को वज़ीरपुर जे जे कॉलोनी के बैरवा समाज इसी अंदाज में मनाया। पुरे इलाके में बाब रामदेव की शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख लोगों के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बाबा रामदेव के बारें में कहा जाता है की इनके दरबार में जो भी माँगा जाता है बाबा उसकी जरूर सुनते है। इस शोभा यात्रा का आयोजन बैरवा समाज के ही कुछ युवकों ने किया ,उनकी बाबा से फ़रियाद है की इस इलाके में उनका समाज पूरी तरह एकजुट रहे और सभी समाजो के साथ मिलकर समाजोपयोगी काम करें। इन लोगों के लिए बाबा रामदेव बेशक एक आस्था के प्रतीक है लेकिन बाबा रामदेव की जीवनी इसका परगट प्रमाण है। बाबा राम देव अपने अल्प जीवन के तैंतीस सालों में वह कर जो सैकड़ों सालों में भी संभव नहीं था। हिन्दू मुस्लिम , दलित आदि के बीच सभी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर वे हिन्दू और मुस्लिम दोनों के लिए पूज्यनीय बन गए। हिन्दुओं के लिए देव बन गए तो मुस्लिम के लिए रामसा पीर।