Saturday, April 27, 2024
spot_img
Home Blog Page 1538

हर धर्म में समय के अनुसार परिवर्तन जरूरी-सुरेंद्र शर्मा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/GSIDnO9pRJ8″]https://youtu.be/GSIDnO9pRJ8[/bs-embed]

उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन तलाक खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हास्य कवि सुरेंदर शर्मा ने ऐतिहासिक बताया है। शर्मा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के डी सी पी ऑफिस में कहा, ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय का ट्रिपल तलाक पर फैसला ऐतिहासिक है। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार देता है और महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम है।’   इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय- मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमानपूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत है। ‘ बीजेपी के साथ कांग्रेस ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों वाली बेंच के तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक और गैर कानूनी करार दिया है।

दोस्त से पैसे वापस मांगने की सज़ा मौत!

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/yD_BudnPZUs”]https://youtu.be/yD_BudnPZUs[/bs-embed]

साऊथ दिल्ली के पॉश इलाके लोधी कॉम्पलैक्स में महज 2 हजार रुपए के लिए किया दोस्त ने दोस्त का ही किया कत्ल।दरअसल आकाश ने अपने ही दोस्त अजय को पैसे उधार दिए हुए थे जिसे वापस मांगने को लेकर आकाश की अपने दोस्त के साथ कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी जिसके बाद दोस्त ने चाकू से वार कर दिया और फिर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को असपताल में भर्ती कराया जहां पर आकाश ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घर वालों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और 3 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक आरोपियों को पकड़ने की कोशिश नहीं कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का प्रमोशन करने पहुंचे नवाज़ुद्दीन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/keDXoNIdH28″]https://youtu.be/keDXoNIdH28[/bs-embed]

अपनी आने वाली फिल्म “बाबूमोशाय बंदूकबाज” के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिदिकी दिल्ली पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। “बाबूमोशाय बंदूकबाज” एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसे कुषाण नंदी ने डायरेक्ट किया है इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन और निदिता हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।फ़िल्म “बाबूमोशाय बंदूकबाज” में नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं और रिलीज से पहले ही फिल्म को बोल्ड सीन्स की वजह से काफी विवादों में आ चुकी है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुल 48 कट के साथ पास किया था, जिस वजह से फिल्म के निर्माता सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट गये और अब फिल्म सिर्फ 6 कट के साथ रिलीज हो रही है।

फरीदाबाद में महिलाओं के लिए रोजगार मेला !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/-D21zGMpTRE”]https://youtu.be/-D21zGMpTRE[/bs-embed]

ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय महिला आईटीआई कालेज में स्पेशल महिलाओं और छात्राओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें करीब 15 सौ महिलाओं ने नौकरी के लिये आवेदन किया, इस मेले में महिलाओं और छात्राओं को नौकरी देने के लिये करीब 25 कंपनियां पहुंंची जिन्होंने महिलाओं का आवेदन स्वीकार किया। फरीदाबाद में ही नहीं पूरे हरियाणा में पहली बार फरीदाबाद के अंदर स्पेशल महिलाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इससे पहले भी आईटीआई कॉलेज में महिला और पुरूष दोंनों के लिये रोजगार मेला लगाया गया था। आयोजकों को उम्मीद है कि सैंकडों लड़कियों को यहां से नौकरी मिलेगी। आईटीआई की प्रधानाचार्या सोनिका की मानें तो इस आयोजन का एक मात्र ध्येय था कि कैसे भी करके महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाया जाये। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का कहना था कि हरियाणा में ऐसे रोजगार मेला समय-समय पर आयोजित किये जायेंगे, जल्द ही गुरूग्राम में भी महिलाओं और पुरूषों के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा इससे महिलायें अपने पैरों पर खडी हो सकेंगी ,इससे बडी सशक्तिकरण की परिभाषा उनके पास कोई नहीं होगी। साथ ही मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद से वो जल्द ही एक आनोखी पहल शुरू करने जा रहे हैं जिसमें महिलायें स्कूल बस और उबर ओला कैब चलायेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी, जिसकी शुरूआत फरीदाबाद से होगी और फिर पूरे प्रदेश में जारी की जायेगी।

सेवा नगर में पैसे वापस मांगने पर मिली मौत !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/K5nvUqqDrAs”]https://youtu.be/K5nvUqqDrAs[/bs-embed]

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के सेवा नगर में रहने वाले हिमांशु की लाश घर में लटकी हुई मिली। 16 साल का हिमांशु नौवीं क्लास का छात्र था और अपने परिवार की परचून की दुकान पर भी बैठ जाया करता था । आरोप है कि कुछ लड़कों ने दुकान से बीड़ी सिगरेट खरीदी थी लेकिन उसके पैसे नहीं दिए थे। ऐसा दो तीन बार हुआ था और कुल ₹200 हो गए थे। हिमांशु ने जब उन लड़कों से ₹200 वापस मांगे तो लड़कों ने देने से मना कर दिया। शाम को लड़के फिर बीड़ी सिगरेट लेने आए, तो हिमांशु ने दोबारा से पैसे मांगे और सामान देने से मना कर दिया आरोप है कि इसके कुछ ही मिनट बाद हिमांशु अपने घर चला गया, और उसकी लाश लटकी हुई मिली । डेड बॉडी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। आरोप है कि लड़कों ने ही हिमांशु की हत्या कर लाश को लटका दिया है। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है , हिमांशु की मां का रो रो कर बुरा हाल है इस बीच पुलिस ने भी दो लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।