Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1674

रिठाला यूथ ब्रिगेड का एक और अनूठा प्रयास

ये रिठाला गाँव का महाराणा प्रताप पार्क है जो प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण कई सालों से कूड़े मलबे का भंडार और नशेरियों का अड्डा बना हुआ था। आज इसपर ट्रेक्टर चला कर जमीन की लेवेल्लिंग का काम कराया जा रहा है जिसके बाद इसको खेल के मैदान और पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। आपको बता दें की ये काम किसी जनप्रतिनिधि या सरकारी फण्ड से नहीं बल्कि रिठाला यूथ ब्रिगेड के प्रयासों से किया जा रहा है। वही रिठाला यूथ ब्रिगेड जिसने अपने गठन के बाद से ही गाँव और पूरे रिठाला क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया है।  रिठाला यूथ का कहना है की जब इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिये वो तमाम नेताओं और जनप्रतिनिधियों के पास गए तो उन्हें सिर्फ निराशा ही हाँथ लगी।  लिहाजा , उन्होंने ठान लिया की अब वो इस पार्क की सुन्दरता वापस लाने का काम अपनी यूथ ब्रिगेड की निजी प्रयासों से ही कर दिखायेंगे।

रिठाला यूथ ब्रिगेड के प्रयास और कार्यशैली से यहाँ के स्थानीय लोग और व्यवसाई भी खासे प्रभावित हैं और जमकर उनकी सराहना भी  कर रहे हैं। 
अब पूरे रिठाला गाँव को इन्तजार है तो बस इस मैदान के कायाकल्प का , जिसके बाद यहाँ के युवाओं को नशे के जाल से निकाल कर उनका ध्यान खेल कूद की तरफ प्रोत्साहित करने की मुहीम भी रिठाला यूथ ब्रिगेड के द्वारा ही शुरू किया जायेगा।

“निगम चुनाव के लिए सिर्फ कांग्रेस ही तैयार है”; अजय माकन

 दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा दिल्ली नगर निगम में सिर्फ कांग्रेस की तैयारी  है बाकी पार्टियां तो तैयार ही नही। अजय माकन  भलस्वा इलाके में बारातघर और डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने आये थे और इन उद्घाटनो को निगम चुनाव से जोडकर प्रश्न किया गया तो अजय माकन ये जवाब देते हुए ये बात कही। अब दिल्ली नगर निगम चुनाव नजदीक है और जो काम दिल्ली में चल रहे है उनके उद्घाटन नेताओ ने शुरू कर दिए है क्योकि दिल्ली में किसी भी वक्त चुनाव घोषणा के साथ आचार संहिता लग सकती है। आचार संहिता से पहले अब उद्घाटनो का दौर शुरू हो गया है। जिस निगम पार्षद ने अपनी मेहनत और लगन के साथ काम शुरू करवाए है उनका श्रेय उनको मिले इसके लिए पार्टी के बड़े बड़े नेताओ को बुलाकर उद्घाटन शुरू कर दिए है ताकि उस काम का वोट के लिहाजा से फायदा पार्टी को भी पहुंचे। इसी के चलते भलस्वा इलाके मे कांग्रेस के निगम पार्षद अजित यादव द्वारा बनवाये गए बरात घर का उद्घाटन करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन खुद पहुचे और लोगों को कांग्रेस की उपलब्धियों और आम आदमी पार्टी के अधूरे वादों की याद दिलाई। 
अब दिल्ली नगर निगम चुनावों के मद्देनजर  दिल्ली में उद्घाटनो का दौर चल पड़ा है और आचार संहिता लागू होने तक ये दौर जारी रहेगा।

गोविंदा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुँचे डी.यू. के श्री राम कॉलेज

शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्यासी विक्रम सिंह रोहिणी वार्ड से उतरे चुनाव में

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) का चुनाव 26 फरवरी को कराया जाएगा इसके लिए आज नोमिनेशन का अंतिम दिन था। सभी दलों से प्रत्यासी आज नोमिन्ष्ण सेंटर्स पर आये और साथ में बड़ी तादाद में आजाद उम्मीदवार भी नोमिनेशन फाइनल कर रहे थे। नौ फरवरी को कमेटी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच का कार्य होगा। इसके बाद 11 फरवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है और । मतदान 26 फरवरी को होगा। वार्ड नम्बर एक रोहिणी और वार्ड नम्बर दो स्वरूप नगर के नोमिनेशन रोहिणी के गुरु नानक पोलटेक्निक कोलिज में भरे जा रहे थे। रोहिणी के वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल से विक्रम सिंह ने नोमिनेशन भरा। विक्रम सिंह युवा चेहरा है और पहले भी आई टी विभाग में कैमेटी की सेवा इन्होंने की हैइनके टिकेट मिलने का पता चलने पर आज सुबह ही रोहिणी सेक्टर तेरह की फार्मर सोसाइटी पर लोगो की भीड़ जमा हो गई और विक्रम सिंह के समर्थन में गुरु महाराज के जयकारे लगाने लगे। लोगो ने कहा की विक्रम सिंह युवा चेहरा है और पूरे एरिया के सिख संगत इनका बेहद सम्मान करती है पहले भी लूग का काफी सहयोग विक्रम सिंह ने किया है।  
विक्रम सिंह आज सुभ सुभ गुरु महाराज को अरदास लगाई फिर कागजात तैयार किये और तक तक लोगो की भीड़ समर्थन में जुट गई और इसके बाद रोहिणी के गुरु नानक पोलटेक्निक कोलिज में आये है। इसके बाद नोमिनेशन फ़ाइल किया और कहा की वे एजुकेशन पर खासकर ध्यान देंगे। 
अब विक्रम सिंह अपना भाग्य आजमा रहे है और हुजूम देखकर इनका पलड़ा भी भारी लग रहा है  पर निर्णय सिख संगत को करना है जो वो करेगी वही निर्णय अंतिम होगा। 

AIIMS में निलम्बन और बहाली का खेल जारी

देश के सबसे बड़े मेडिकल संसथान एम्स में एक नर्स की डिलवरी के दौरान हुई मौत के बाद उठा विवाद अभी तक थमा नही है । पहले तो नर्स एसोसिएसन के धरना हड़ताल के बाद एम्स प्रशासन ने 5 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया और मामले की जाँच के लिए एक टीम कर गठन कर दिया फिर जब कल यानि 6 तारीख को रेजिडेंट डॉक्टरों ने हंगामा किया तो एम्स प्रशासन ने सभी 5 डॉक्टरों का निलंबन रद्द कर लंबी छुट्टी पर भेज दिया । लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि नर्स एसोसिएसन के दवाब में आकर एम्स प्रशासन ने अपना पुराना फैसला दुबारा लागु करते हुए सभी 5 डॉक्टरों को दुबारा निलंबित कर दिया । इस वजह से आज फिर एक बार रेजिडेंट डॉक्टर डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर जमा हो गए है और इमरजेंसी को छोड़ बांकी सभी सुविधाएं फ़िलहाल बंद कर दी है । जिस वजह से नये पेसेंट एडमिट नही हो पा रहे है । रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर एम्स प्रशासन अगर सभी 5 डॉक्टर का निलंबन तुरंत रद्द नही करते है तो एम्स को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया जायेगा और इमरजेंसी सेवा भी नही चलने दी जायेगी ।