ये रिठाला गाँव का महाराणा प्रताप पार्क है जो प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण कई सालों से कूड़े मलबे का भंडार और नशेरियों का अड्डा बना हुआ था। आज इसपर ट्रेक्टर चला कर जमीन की लेवेल्लिंग का काम कराया जा रहा है जिसके बाद इसको खेल के मैदान और पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। आपको बता दें की ये काम किसी जनप्रतिनिधि या सरकारी फण्ड से नहीं बल्कि रिठाला यूथ ब्रिगेड के प्रयासों से किया जा रहा है। वही रिठाला यूथ ब्रिगेड जिसने अपने गठन के बाद से ही गाँव और पूरे रिठाला क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया है। रिठाला यूथ का कहना है की जब इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिये वो तमाम नेताओं और जनप्रतिनिधियों के पास गए तो उन्हें सिर्फ निराशा ही हाँथ लगी। लिहाजा , उन्होंने ठान लिया की अब वो इस पार्क की सुन्दरता वापस लाने का काम अपनी यूथ ब्रिगेड की निजी प्रयासों से ही कर दिखायेंगे।
गोविंदा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुँचे डी.यू. के श्री राम कॉलेज
शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्यासी विक्रम सिंह रोहिणी वार्ड से उतरे चुनाव में
AIIMS में निलम्बन और बहाली का खेल जारी
देश के सबसे बड़े मेडिकल संसथान एम्स में एक नर्स की डिलवरी के दौरान हुई मौत के बाद उठा विवाद अभी तक थमा नही है । पहले तो नर्स एसोसिएसन के धरना हड़ताल के बाद एम्स प्रशासन ने 5 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया और मामले की जाँच के लिए एक टीम कर गठन कर दिया फिर जब कल यानि 6 तारीख को रेजिडेंट डॉक्टरों ने हंगामा किया तो एम्स प्रशासन ने सभी 5 डॉक्टरों का निलंबन रद्द कर लंबी छुट्टी पर भेज दिया । लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि नर्स एसोसिएसन के दवाब में आकर एम्स प्रशासन ने अपना पुराना फैसला दुबारा लागु करते हुए सभी 5 डॉक्टरों को दुबारा निलंबित कर दिया । इस वजह से आज फिर एक बार रेजिडेंट डॉक्टर डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर जमा हो गए है और इमरजेंसी को छोड़ बांकी सभी सुविधाएं फ़िलहाल बंद कर दी है । जिस वजह से नये पेसेंट एडमिट नही हो पा रहे है । रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर एम्स प्रशासन अगर सभी 5 डॉक्टर का निलंबन तुरंत रद्द नही करते है तो एम्स को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया जायेगा और इमरजेंसी सेवा भी नही चलने दी जायेगी ।