दिल्ली के बुद्ध बिहार इलाके में अग्रवाल समाज फाउंडेशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। ये कैंडल मार्च आईएएस अधिकारी बीके बंसल परिवार की आत्महत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाला गया। पद यात्रा में शामिल लोगो के मुताबिक़ बंसल परिवार के साथ ज्यादती हुई जिससे परेशान होकर पूरे परिवार ने खुद को ख़त्म कर लिया। अग्रवाल समाज फाउंडेशन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग भी की। गौरतलब है की रिश्वत लेने के आरोप में घिरे कॉरपोरेट मामले के पूर्व महानिदशेक बीके बंसल ने मंगलवार को बेटे के साथ ख़ुदकुशी कर ली थी। इसके पहले उनकी पत्नी और बेटी ने मधुविहार के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लोगों का मानना हैं की अगर बंसल एक भ्रष्ट अधिकारी होते तो उनके पास अकूत संपत्ति भी होती लेकिन वो अपने परिवार के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहते थे। पूरे परिवार की आत्महत्या के बाद लोगों की भावनाएं बंसल परिवार से जुड़ती दिख रही हैं और वो न्याय की माँग के साथ सड़कों पर उतर रहे हैं। अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने पूरे अग्रवाल समाज को एकजुट होने की अपील की और कहा की न्याय के मांग की इस मुहीम को राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जायेंगे। अग्रवाल समाज के साथ अन्य सामाजिक लोग भी अब इस मुहीम से जुड़ते दिख रहे हैं।
मंगोलपुरी में भव्य कलश यात्रा के साथ रामकथा का आयोजन
दिल्ली के मंगोलपुरी में पूरे विधि विधान के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। इस कलश यात्रा का आयोजन श्री बांके बिहारी मार्किट एसोसिएशन द्वारा किया गया था जो हर साल राम कथा का आयोजन करती है। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंगोलपुरी इलाके में नवरात्रि के पावन पर्व पर इस कलश यात्रा का आयोजन समूचे वातावरण को भक्तिमय कर गया। श्री बांके बिहारी मार्किट एसोसिएशन नवरात्रि में हर वर्ष भव्य रामकथा का आयोजन करता है। इस वर्ष प्रशिद्ध कथाकार श्री मारुतिनंदन महाराज अपने श्री मुख से रामकथा का वाचन कर रहे हैं। श्री मारुती नंदन महाराज ने रामकथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की ‘ आज के परिवेश में राम कथा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रासंगिक है क्योंकि राम राज्य की स्थापना और विश्व शांति और सद्भाव केवल राम राज्य की संकल्पना और राम चंद्र जी के आदर्शों के पालन से ही संभव है ‘ ।श्री मारुती नंदन महाराज स्वयं भी कलश यात्रा में रथ पर आसीन हो चल रहे थे। मारुती नंदन ने कलश यात्रा की उपयोगिता के साथ रामायण के सभी पात्रों और संबंधों को विशेष बताया। इस राम कथा की अद्भुत गाथा को सुनने बड़ी संख्या में भक्त गण मंगोलपुरी के अभिषेक पार्क में पहुंच इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं ।
केजरी के बयान पर बवाल, बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली सरकार से नाराज है जनता ! रोहिणी में केजरी के काम का रियल्टी चेक
सड़क पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी, केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग में नियुक्त सेवन्रिवति कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । खाकी वर्दी पहनकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में ज़्यादातर रिटायर्ड फ़ौजी हैं।प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है इन्हें इनका वेतन तयशुदा राशि से कम दिया जा रहा है और स्थायी करने का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया। 25 हजार रुपये मासिक वेतन पर इनकी नियुक्ति हुई थी लेकिन इन्हें केवल पंद्रह हजार तीन सौ रुपये दिए गए। वहीँ इनका 6 महीने का कार्यकाल 6 अक्टूबर को ख़त्म हो रहा है और सरकार ने अभी तक इनकी स्थायी बहाली के लिये कुछ नहीं किया । गौरतलब है की दिल्ली सरकार की ऑड- इवन योजना के दूसरे चरण में 378 सेवानिवृति कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी जिनमें से अब इनकी संख्या 348 रह गयी है। इनमें से कई ऐसे थे जो अपनी नौकरी छोड़कर नियुक्त हुए थे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार की वादा खिलाफी से ये निराश हैं और अब वेतनमान और स्थायी बहाली को लेकर सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं।