Monday, November 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1697

बवाना चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज ने किया बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

0

सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बवाना औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया गया जिससे उन उद्योगों को स्थापित करने में मदद की जा सकेगी जिनका आने वाले समय में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया की किस तरह से वह सूक्ष्म , लघु एवं माध्यम उद्यम में निवेश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ तक का लोन पा सकते हैं। SIDBI और NSIC मिलकर व्यवसाय में निवेश और उद्योग को स्थापित करने में उद्यमियों और व्यवसाइयों की मदद के लिए सामने आये हैं। इस क्रम में अन्य सरकारी बैंक भी जुड़ेंगे और लोन की व्यवस्था उपलब्ध कराएँगे।

मौसमी बीमारियों से बचे रहने के कुछ कारगर टिप्स

0
 मौसम में बदलाव कई तरह की बीमारियों को दावत देता है। मलेरिया , वाइरल फीवर के अलावा डायजेशन से सम्बंधित कई तरह की बीमारियों से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन अगर शरीर का इम्यून सिस्टम सही ढंग से काम करता रहे तो आप खुद को कई बीमारियों से बचा सकते हैं। खुद को बीमारियों से कैसे दूर रखे इसके लिए कुछ टिप्स बताने जा रहें है जिसे अपनाकर आप सीजनल बीमारियों से बचे रहेंगे ।

वजीरपुर में लोगों ने निगम पार्षद और कमिश्नर साहब का किया घेराव

0

नार्थ दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर साहब आये तो थे फॉगिंग करने और सफाई व्यवस्था का जायजा लेने  लेकिन इलाके  की जनता ने कमिशनर साहब और निगम पार्षद दोनों को जबरन अवैध कब्जों और गंदगी देखने के लिए मजबूर कर दिया।  घटना वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी की है आगे नारा लगते पीछे निगम पार्षद और कमिशनर साहब को घेरे सैकड़ों की संख्या में लोग चल रहे थे दोनों को लगा आज फंस  गए। नार्थ दिल्ली की निगमायुक्त वीके गुप्ता और स्थानीय निगम पार्षद के साथ आज वज़ीर पुर में कुछ ऐसा ही हुआ।  अपने पूरे  लाव लश्कर के साथ निगम पार्षद सोनिया और कमिश्नर साहब आये तो थे इलाके में फॉगिंग करने और सफाई व्यवस्था का ज्यादा लेनेलेकिन यहाँ के लोगों की भीड़ ने इन्हें झुग्गियों और कूड़े के ढेरों के साथ साथ इलाके में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कब्जों के दर्शन कर दिया। हाथों में तख्तियां लिए और नगर निगम के खिलाफ  नारे लगते लोगों की संख्या इतनी थी की कमिश्नर साहब किसी रोबोट की तरह उनके साथ चलने को मजबूर थे।  निगम पार्षद ने कई बार लोगों को समझें की कोशिस की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तमाम लिखित शिकायतें दिखाई जिन पर नगर निगम कोइ कार्रवाई  नहीं कर रहा है।  गुस्साए लोग कमिश्नर साहब को एक ऐसे पार्क में भी ले गए जहाँ कूड़े के पहाड़ लगे थे नगर निगम के अधिकारियों ने इस पार्क को एक बड़े कबाड़ी को किराये पर दे रखा था। निगमायुक्त साहब को करीब दो घटने तक लोगों ने इलाके में ऐसे ही सैर कराई उनके पास लोगों की शिकायतों का कोइ जबाब नहीं था।

राधे मां दिल्ली में भक्तों के बीच बाँट रही हैं खुशियां

0

देश की राजधानी में राधे मां का भव्य स्वागत।  जी हाँ आज कल राधे मां   दिल्ली में हैं। अपने भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय राधे  मां पहुँची हैं दिल्ली तो उनके भक्तों ने भी उनका भव्य स्वागत किया।  पीतमपुरा के राधे कृष्ण मंदिर में राधे मां  के स्वागत में एक कार्यक्रम रखा गया था जहाँ राधे मा अपने चिर परिचित अंदाज़ में भक्तों से मिलती जुलती दिखीं।  भक्तों के बीच थिरकती राधे भक्तों के बीच मां, इनके भक्त इनको फूल माला पहना आशीर्वाद लेते हैं। फूलों की बारिश के बीच इनके भक्त इनकी जयकार करते हैं।

अश्लील तस्वीर के जरिये लड़कियों को ब्लैक मेल करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली के किशनगंज इलाके में एक मोबाइल शॉप के दुकानदार द्वारा लड़कियों की मॉर्फ़ या फोटोशॉप की हुई अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर ब्लैक मेल करने का मामला उजागर हुआ है। मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार का नाम राजेश गंभीर है। अब तक राजेश ५० से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। अशोक विहार थाने में राजेश के झांसे में आयी एक पीड़ित लड़की ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।