Monday, November 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1704

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लग्ज़री सेगमेंट में कोरियाई ब्रांड बेलसन ने दी दस्तक, फरीदाबाद में खुला शानदार शोरूम

–दिल्ली दर्पण टीवी 
फरीदाबाद। अगर आप इम्पोर्टेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ करने के शौकीन हैं, लेकिन चाहते हैं की उनके परिणाम कम से कम समय और बिना किसी साइड इफेक्ट्स के मिले तो आपके लिये  एक अच्छी खबर है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लग्ज़री  सेगमेंट में अब आपको एक नया नाम मिलेगा ‘बेल्सन‘। भारत में कोरिया से इम्पोर्ट हो कर ग्राहकों तक पहुँच रहे इस लग्ज़री ब्रांड को जिसने भी इस्तेमाल किया वही इसकी क्वालिटी का कायल हो गया। 
 बेल्सन  दरअसल एक इंटरनेशनल ब्रांड है जिसने पहली बार भारतीय बाज़ार  में अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च  किया है। भारत का सबसे पहला आउटलेट बेल्सन  ने दिल्ली के पास ही फरीदाबाद सेक्टर 17 में खोला है।  बेहद खूबसूरत इस शोरूम की शुरुआत फिलहाल पंद्रह अलग अलग प्रोडक्ट्स के साथ की गई है।

नयी नौकरानी लाखों चुराकर फरार , सीसीटीवी  कैद गिरोह 

-दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली दिल्ली के शक्ति नगर इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपराधिक वारदात के साथ लोगों के लिए सीख भी है।  पहले मदद मांगने के नाम पर नौकरी लेना और फिर मौका पाते ही घर से गहने और कैश साफ़ कर देना इस चोरनी गिरोह का काम है —इससे करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी और नगदी घर उड़ा ली। हालाकि इस चोरनी गैंग की तसवीरें सीसीटीवी में कैद है। तो जरूरी है की आप भी इनसे सावधान रहे।

रजौरी गार्डन में मानसी मिधा मेकओवर की शुरुआत, सितारों से सजी शाम

–अभिजीत ठाकुर

दिल्ली। दिल्ली में कोई स्टार इवेंट हो तो प्रदीप सोलंकी और सेजल चढ़ा साथ नज़र आ ही जाते हैं। फैशन इंडस्ट्री, ब्यूटी मेकओवर और बॉलीवुड का ट्रिपल कॉम्बिनेशन दिखा देश की राजधानी दिल्ली में जब तीनों फील्ड के स्टार्स एक ही जगह जुटे एक खास मौके पर।

मौका था रजौरी गार्डन में मानसी मिधा मेकओवर और ब्यूटी इंस्टिट्यूट के ग्रैंड लॉन्चिंग का, जहाँ बॉलीवुड और टेलीविजन के सितारों के साथ साथ फैशन इंडस्ट्री के भी सितारे नज़र आएँ।

वैसे तो सेजल और प्रदीप अपनी ख़ास दोस्त मानसी को , उनके नए वेंचर की शुरुआत पर बेस्ट विशेज देने आये थे  लेकिन दिल्ली दर्पण ने उनसे फैशन पर भी बात की। नेशनल हैंडलूम डे के जरिये हैंडलूम इंडस्ट्री को प्रमोट करने की मुहीम को फैशन डिज़ाइनर्स ने भी खूब तरजीह दी है।  ऐसे में सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर सेजल चढ़ा से हमने जाना की वो अपने कलेक्शन्स  में हैंडलूम को कितनी जगह देती हैं। देखें ये विडियो :

अग्रवाल वैलपफेयर सोसायटी चुनाव 4 सितम्बर को , अशोक विहार में सरगर्मियां बढी

–दिल्ली दर्पण टीवी
अशोक विहार। अग्रवाल वैलपफेयर सोसायटी, अशोक विहार के चुनाव आखि़कार 4 सितंबर को तय हो ही गये।  24 जुलाई को हुयी आम सभा में बिना किसी की सुने कन्ट्रोल बोर्ड के सदस्यों ने तारीख का ऐलान किया और चलते बने। उनका यह व्यवहार बेशक आम सदस्यों का असहज लगे लेकिन अंदर की अंदर वे भी जानते थे कि अग्रवाल वैलपफेयर सोसायटी के अब तक के इतिहास में जितनी कलह इस कार्यकाल में हुयी है कभी नहीं हुयी। प्रधान पवन गुप्ता  और महामंत्राी  कभी न  तो कभी एक साथ बैठे और न ही एक दूसरे की बुलाई बैठक मे  शामिल हुये। मौजूदा कार्यकारणी  5/4 खेल में ही उलझी रही और पूरा कार्यकाल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पत्र-पत्र खेलकर की खराब कर दिया। इस  फिर सोसायटी के सदस्य फिर भाईचारे के नारे के साथ फिर मैदान में है –अनिल गुप्ता पूरी तयारी के साथ चुनाव मैदान में है और इस बार फिर अच्छी और सच्ची टीम लाने का वादा कर रहे है। साथी ही पिछले कार्यकारणी के कार्यकाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर इसकी जिम्मेदारी कुछ लोगों पर डाल रहे है। प्रधान पवन गुप्ता का कहना है कि उन्होनें गलत कामो का विरोध किया जो उन्हें पसंद नहीं आया। सोसायटी ने उनके कार्यकाल में तरक्की की है -दोनों ग्रुप्त तरक्की और तकरार के बातें साथ साथ कर रहे है। अनिल  गुप्ता ग्रुप पूर्व प्रधान रमेश गुप्ता के अगुवाई में अपना ग्रुप लगभग बना चुका है वहीँ प्रधान पवन गुप्ता भी अपनी टीम तैयार करने  में लगें है। प्रधान के लिए नन्द किशोर अग्रवाल  नाम कुछ दिन आगे चला लेकिन उन्हें भी शायद अपने कद का पता चल गया और अब खबर है की वे प्रधान का चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके है। बहरहाल जिस तरह का माहौल समाज  में है उसे देखते हुए इस बार भी चुनाव करने के जिम्मेदारी डॉ एचसी गुप्ता  अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम को दी गयी है। ( see ful story)

बवाना चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज में सोशल मीडिया ट्रेनिंग क्लास

 

 दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।   बवाना चैंबर्स ऑफ़ इंडस्ट्री बवाना इंडस्ट्रियल एरिया और वहाँ उद्यमियों की सुविधा और संघर्ष के लिए ही काम नहीं करती बल्कि उनका कारोबार कैसे आगे बढे , कैसे वे तरक्की करें इसकी भी चिंता करता  है। इसके साथ साथ समय समय पर उन्हें तकनिकी ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराता  है। बवाना चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज के सभागार में हो रही यह ट्रेनिंग क्लास भी उसी अभियान का हिस्सा है।  इस ट्रेनिंग क्लास में कारोबारियों को यह समझाया जा रहा है की किस तरह  सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करके अपने कारोबार को जल्द से जल्द नयी ऊंचाईयों तक ले जा सकतें है। बवाना चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज की ओर से चलाये जा रहे इस बिजनेस  ट्रेनिंग प्रोग्राम में  जाने माने बिज़नेस ट्रेनर और ज्ञान कार्यकारी निदेशक अमित माहेश्वरी ने कारोबारियों को सोशल मीडिया के महत्त्व को समझाया।  सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा आपको कारोबार में ही कामयाबी भी दिलाता है।   आज सोशल मीडिया के बिना कारोबार में कामयाबी मुश्किल है।  इम्पोर्टर एक्सपोर्टर से लेकर बाजार और ग्राहक तक ऑन लाइन उपलब्ध है। ऐसे में सोशल मीडिया देश के चहुमुखी विकास के लिए जरूरी है।
बवाना में सुविधाओं का आभाव है फिर भी बवाना चैंबर्स चिंतित और निराश नहीं है। उनका ध्यान केवल इस बात पर केंद्रित है की कैसे मौजूदा सुविधाओं और संसाधनों के बीच कारोबार और कारोबारियों को  कामयाबी की मंजिल को ओर ले जाया जाये। दिल्ली के बवाना चैंबर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज का यही विजन न केवल बवाना को आगे बढ़ा रहा है बल्कि दिल्ली के कारोबार जगत में  बवाना चैंबर और इसके चैयरमेन प्रकाश जैन की भी प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। (देखें ये विडियो रिपोर्ट )