–अभिजीत ठाकुर
दिल्ली। दिल्ली में कोई स्टार इवेंट हो तो प्रदीप सोलंकी और सेजल चढ़ा साथ नज़र आ ही जाते हैं। फैशन इंडस्ट्री, ब्यूटी मेकओवर और बॉलीवुड का ट्रिपल कॉम्बिनेशन दिखा देश की राजधानी दिल्ली में जब तीनों फील्ड के स्टार्स एक ही जगह जुटे एक खास मौके पर।
मौका था रजौरी गार्डन में मानसी मिधा मेकओवर और ब्यूटी इंस्टिट्यूट के ग्रैंड लॉन्चिंग का, जहाँ बॉलीवुड और टेलीविजन के सितारों के साथ साथ फैशन इंडस्ट्री के भी सितारे नज़र आएँ।