Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1706

नांगलोई में तीन साल के बच्चे का अपहरण और हत्या के बाद लोगों में आक्रोश 

-लोकेश कुमार
दिल्ली के नांगलोई में एक शख्स ने तीन साल के बच्चे की गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी शख्स बच्चे के घर के पड़ोस में ही रहता था। जब बच्चे के माता पिता को घटना का पता चला तो उनको समझ नहीं आ रहा था की उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही आखिर उनके बच्चे की हत्या क्यों कर दी।  हत्यारे युवक की पहचान 22 साल के लाला के रूप में हुई है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी बच्चे के घरवालों के साथ उसे ढूंढने की नाटक भी करता रहा। शुरूआती जाँच में पुलिस को पता चला है की उसने फिरौnw 27th july nangloi child murder file photoती के रूप में बच्चे के पिता से पैसे वसूलने के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया था लेकिन जब स्थिति को संभाल नहीं सका तो
उसने गला घोंट कर बच्चे की हत्या कर दी।  तीन साल का मयंक आरोपी के भतीजे के साथ खेल रहा था जब लाला ने उसको अगवा कर लिया था।
घटना रविवार की है जब देर शाम तक भी बच्चे का कुछ पता नहीं चलने पर कृष्ण पल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई  थी। लाला पर शक होते ही पुलिस को सूचना भी दे दी गई थी लेकिन अब मृतक बच्चे के परिजनों का ये आरोप है की पुलिस ने मामले में तुरंत करवाई नहीं की। बच्चे के माता पिता ने पुलिस पर मामले में जल्द करवाई न करने के बदले रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है।
मंगलवार शाम को गुस्साए हुए परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नांगलोई के पास रोहतक रोड जाम कर दिया।  आक्रोशित भीड़ को बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क परिचालन शुरू करवाया।
अब परिजनों की मांग है की आरोपी लाला राम के साथ साथ उन पुलिस अधिकारियों पर भी करवाई होनी चाहिए जो इस मामले की तफ्तीश में शामिल थे।  
 

दिल्ली पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश , डिमांड के हिसाब से करते थे गाड़ियों की चोरी

                                                    स्पेशल टीम ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश 
स्पेशल टीम ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश

 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दा फाश किया है जो डिमांड के हिसाब से कोई भी गाड़ी  चोरी कर उपलब्ध कराने का काम करता था। बीते कुछ महीनों में उत्तर पश्चिमी जिला में कार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी जिसके मद्देनज़र डीसीपी विजय सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया और इस टीम की कमान एसीपी/ ऑपरेशन्स   नार्थ वेस्ट को दी गई।  पुलिस को अंदेशा था की कोई पेशेवर गिरोह लगातार हो रही गाड़ी  चोरियों के पीछे हो सकता है। लगातार चल रही तफ्तीश में विशेष टीम को ये जानकारी मिली की गाड़ीयों की चोरी के पीछे संजीव उर्फ़ गंजा गैंग का हाथ है और बहरहाल ये गैंग दिल्ली के अन्य इलाकों के अलावा उत्तर पश्चिमी जिला में भी सक्रिय है। पुलिस टीम ने गंजा  गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू किया और लगातार चल रही छानबीन में ये पता चला की बाईस जुलाई के दिन संजीव गंजा अपने कुछ साथियों के साथ मुखर्जी नगर इलाके में आने वाला है।  इस सूचना पर तुरंत हरकत में आई टीम ने जाल बिछाया और संजीव गंजा और उसके एक अन्य साथी शहजाद को चोरी की एस्टीलो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।  आगे की करवाई में गैंग का एक और सरगना महेश उर्फ़ कबूतर को भी गिरफ्तार किया है जो की गाड़ीयों के इंजन चैसिस  नंबर बदलने में माहिर था।
इस गिरोह के पास से कुल नौ गाड़ियाँ  भी बरामद की गई हैं जिनमें से पाँच  गाड़ियाँ उत्तर पश्चिमी जिला से ही चुराई गई थीं और चार अन्य गाड़ियाँ हरियाणा और उत्तराखंड से।  इस गैंग का पर्दाफाश करने में दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिमी जिला के एसीपी  ऑपरेशन्स और इंस्पेक्टर अरुण कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश , एऐसआई शेसादर , हेड कॉन्सटेबल दीपक त्यागी , नरेश और रमेश भी विशेष टीम में शामिल थे।
गैंग में शामिल अपराधी महेश उर्फ़ कबूतर और संजीव उर्फ़ गंजा मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं जबकि मोहम्मद शहजाद दिल्ली का रहने वाला बताया जाता है।

अरविंद केजरीवाल के निवास पर सैकड़ो छात्रो के विरोध प्रदर्श, नहीं निभाया 20 नए कॉलेज खोलने का वादा।

-दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर सैकड़ो छात्रो ने विरोध प्रदर्शन किया।  इन छात्रो का आरोप था कि केजरीवाल 20 नए काँलेज खोलने का वादा कर सत्ता में आये मगर अब तक एक भी कालेज नही खोले गये । जिससे दिल्ली के छात्रो को एडमिशन नही मिल पा रहा है । हेवी कटअप लिस्ट होने के बावजूद भी सभी कालेजो में सिटे फूल हो चुकी है । ऐसे में दिल्ली के कम नंबर वाले छात्र कहाँ जाये ।

दिल्ली सरकार का विरोध करते हुए इन छात्रों ने जमकर हंगमा किया।   डीयू के इन पूर्व छात्रों ने अपने एक NGO के बैनर तले आज सीएम केजरीवाल के घर का घेराव करते हुए फाल्स वादे को लेकर अपना विरोध जताया । पुलिस को इन छात्रो को कंट्रोल करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा । लेकिन जब ये छात्र और उग्र हुए तो उन्हे पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर थाने ले गये जहाँ उन्हे छोड़ दिया गया ।

भारत विकास परिषद के स्थापना पर रक्तदान शिविर का आयोजन , केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री ने किया लोगों को जागरूक

–दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। शालीमार बाग़ में  भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर भारत के वीर जवानों के लिए विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही नहीं बल्कि इलाके के प्रमुख लोगों ने भी बड़ी संख्या में रक्त दान किया।  इस  मौके पर दिल्ली बीजेपी के ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी लोगों को इसके ये बढ़ाई दी और साथ ही रक्त दान के लिए लोगों  को  प्रेरित किया।

अशोक विहार में शिव महापुराण, शिव विवाह में झूमे भोले के भक्त

–दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। अशोक विहार के श्रीराम कृष्ण मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। 20 जुलाई से जारी यह आयोजन 26 जुलाई को सम्प्पन होगा और 27 को विशाल भंडारा और हवन का आयोजन होगा। इस अवसर पर धर्म नगरी अशोक विहार में हुआ शिव विवाह सचमुच ऐतिहासिक रहा।  अवसर पर शिव बरात में शामिल लोगों की संख्या और भक्ति ने ऐसा संमा बंधा की यह आयोजन अब तक का सबसे यादगार आयोजन बन गया।  श्री श्याम मंडल के तत्वधान में आयोजित  ऐसा शिव विवाह का आयोजन शायद  ही अशोक विहार में कभी हुआ हो।  इस आयोजन में श्री  प्रेम सागर गोयल ,  दिनेश गोयल ,  विपिन आहूजा , सुप्रभात क्लब एवं मास्टर बेकर्स के सहयोग के आयोजकों ने खूब सराहा।  श्री राम कृष्ण मंदिर के प्रधान ने भी कभी अपने जीवन में ऐसा आयोजन नहीं देखा।