Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1709

नए साल में रॉटरी कल्ब ज़ोन-3 का मेघा प्रोजेक्ट : वृक्षारोपण के जरिए  पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प

नए साल में रॉटरी कल्ब ज़ोन-3 का मेघा प्रोजेक्ट : वृक्षारोपण के जरिए  पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प

दिल्ली में मानसून भी शुरू और रॉटरी कल्ब का नया साल भी, तो ऐसे में कुछ खास और नया होना  ही चाहिए . इस बदले मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं,   बच्चों को पेड़ लगाने और  पर्यावरण बचाने का संदेश और संकल्प दिलाएं भला  इससे ज्यादा खास और  क्या होगा.  दिल्ली प्रतिष्ठित स्कूल मॉर्डन पब्लिक स्कूल में भी यही हो  रहा है.  यहां बच्चों , अभिभावकों , और रॉटरी ज़ोन 3 के कई कल्ब ने एक साथ मिलकर इस स्कूल में कुल 111 पेड़ लगाए.  आप सोच रहें होंगे की 111 पड़े ही क्यों तो आप खुद सुन लीजिए—

सफर कामयाबी का|| युवक नौकरी न तलाशें , नौकरी देने वाले बनें – डॉ रिखब जैन ( चैयरमेन , TT ),

सफर कामयाबी का——–

युवक नौकरी न तलाशें , नौकरी देने वाले बनें – डॉ रिखब जैन ( चैयरमेन , TT )

इनरवियर की दुनिया का बड़ा ब्रांड , टीटी ने इस वर्ष स्टॉक एक्सचेज में अपने 25 साल पूरी किये है। डॉ रिखब चाँद जैन ने अपने परिवार के कारोबार को ही आगे बढ़ाया और इतना आगे बढ़ाया की आज आज टीटी  दुनिया भर में बड़े ब्रांड के रूप में जाना जाता है , तो इसकी पीछे 50 साल की लम्बी साधना है , और इस साधन के साधक खाई डॉ रिखब चाँद जैन।  राजस्थान में जन्मे  चैयरमेन टीटी ग्रुप के डॉ- रिखब चन्द जैन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई राजस्थान में की और  फिर आईआईएम से एमबीए किया। डॉ जैन कहते है कि कोइ सेल्फ मेड नहीं होता।  सबकी कामयाबी में असंख्य लोगों का हाथ होता है। कारोबारी में उन्हें कभी हानि नहीं हुयी तो इसका  कारण यही है की  उन्होंने परिश्रम , गुडविल और विश्वाश को  अपना मूलमंत्र और सिद्धांत मना। एक नजर उनकी कामयाबी के सफर और और उनके विजन पर —–

अशोक विहार सुप्रभात क्लब की शानदार म्यूजिकल शाम ॥ Suprbhat Club Musical Eve in Ashok Vihar Delhi

दिल्ली दर्पण टीवी

महज कुछ महीनो पहले  अशोक विहार के एक पार्क से शुरू हुए सुप्रभात कल्ब को इतनी लोकप्रियता हासिल होगी , अशोक विहार से बहार के भी लोग आकर कल्ब के सदस्य्ता के लिए सिफारिश करेंगे यह तो खुद कल्ब के लोगों ने भी नहीं सोचा होगा –लेकिन यह सब हो रहा है तो इसके पीछे यह मेलजोल और मस्ती का माहौल ही नहीं है बल्कि इस कल्ब के गठन का सेवा और सदभावना का  वह उदेश्य भी है,जो हर किसी को भी  कल्ब से जुड़ने को प्रेरित करता है। इस कल्ब के प्रधान विपिन आहूजा खुद आम सदस्य की तरह काम करते है। हर आयोजन में ऐसे डांस करते है और लोगों से लगातार संवाद करते है। हर आने वाले को मान सम्मान मिले इसका खुद ख्याल रखते है। विपिन आहूजा के इस व्यव्हार की सब तारिक भी करते है।