Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1715

बवाना में ज़मीन में अचानक हुए ब्लास्ट से 3 लोग घायल

ये है बाहरी दिल्ली का बवाना इलाका जहाँ आज एक ऐसा ब्लास्ट हुआ कि सभी हैरत में पड़ गए । गर्मी के प्रकोप से 
 
बचने के लिए 3 आदमी पेड़ के नीचे लेटे  थे, कि तभी अचानक ज़मीन में ब्लास्ट हुआ और वो तीनों करीब 6 फुट तक 
 
हवा में उछल गए। आसमान में हाई टेंशन तारें लटकी हुयी थी जिससे उन्हें करंट भी लगा और वो वापस ज़मीन पर 
 
आकर ज़मीन पर गिर गए। यहाँ पर सबसे ज़्यादा हैरान और परेशान करने वाली बात ये है कि प्रशासन अभी तक 
 
किसी की भी सुध लेने नहीं पंहुचा है । कुछ लोग जिन्होंने इस पूरे हादसे को अपनी आँखों से देखा, उनके मन में अजीब 
 
सा डर पैदा हो गया है। 
 

एमसीडी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, वॉर्ड नं 55 से प्रत्याशी बने भागमल शर्मा

कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब और कमज़ोर वर्ग के लिए काम करती रही है । चाहे दिल्ली के विकास की बात हो या फिर सस्ता राशन, सब शीला दीक्षित सरकार की ही देन है और इसी बल पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज घर-घर जाकर वोट मांगने का दम रखते हैं। दिल्ली में एमसीडी उपचाव नज़दीक हैं और ऐसे में कांग्रेस पूरे ज़ोर-शोर के साथ मैदान में उतर चुकी है । कांग्रेस को अपने धुरंधरों पर पूरा भरोसा तो है ही, साथ ही पार्टी ये भी मानती है कि बीजेपी और आप से अब लोग तंग आ चुके हैं । ऐसे में खासकर वो कमज़ोर वर्ग जो कि कांग्रेस का वोट बैंक हुआ करता था और आप की ओर चल पड़ा था, अब फिर से कांग्रेस की ओर वापस आएगा।

आप के आधा दर्जन विधायक और मंत्री कूदे चुनाव प्रचार में

दिल्ली में होने वाले एमसीडी उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी  के विधायक और मंत्री भी अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने कूद पड़े है — आप के विधायक जगह-जगह यही प्रचार कर रहे  है कि विधायक और पार्षद यदि एक ही पार्टी के होंगे, तो विकास दोगुना होगा। 

अब वज़ीरपुर वार्ड को ही ले लो….. इस सीट पर आस पास की विधान सभाओं के सभी विधायक भी सचिन सिंघल के पक्ष में जोर शोर से प्रचार कर रहे है —

वज़ीरपुर

 वार्ड में आप के प्रत्याशियों के समर्थन में कई विधायकों ने जगह जगह नुक्कड़ सभाएं की ऐसी ही एक नुक्कड़ सभा हुई केशवपुरम में, जहाँ आप सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा भी पहुंचे –इस सभा को आप विधायक महेंद्र गोयल , पूर्व मंत्री जितेन्द्र तोमर , सोमदत्त , पवन शर्मा , राजेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया –सभी ने आप सरकार की उपलब्धियों को ही सामने नहीं रखा बल्कि यह भी समझाया की यदि विधायक और निगम पार्षद एक ही पार्टी  के होंगे तो विवाद नहीं विकास की बयार बहेगी –जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने पानी और बिजली के बिलों में राहत से ज्यादा स्कूलों में हुए सुधार का ज्यादा जिक्र किया —

 

लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है तो गर्मी और थकन कैसी –सचिन सिंघल

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वज़ीर पुर वार्ड से  आम आदमी पार्टी के  प्रत्याशी सचिन सिंघल प्रतिदिन सुबह से शाम तक घर घर जाकर लोगों से मिल रहे है–अपने मतदाओं तक सीधे पहुंचने के लिए फ्लैट की सैकड़ों सीढ़िया रोज चढते है —इस प्रचण्ड गर्मी में इतनी मेहनत करने पर भी उन्हें न थाकान होती है और उनके चेहरे से स्माइल गायब होती है —आखिर हो भी क्यों , घर के दरवाजे पर उनका स्वागत अच्छी सी स्माइल के साथ जो होता है –जनता का यही रिस्पॉन्स और यही प्यार और आशीर्वाद सचिन से लिए टॉनिक का काम कर रहा है –सचिन सिंघल मानते है की यह सब दिल्ली सरकार के द्वारा किये गए कार्यों का परिणाम है–लोगों का इतना समर्थन मिल रहा है जैसे कहीं किसी प्रत्याशी से मुकाबला ही नहीं है –हर जगह आप ही आप है –यही वजह है की कार्यकर्ताओं में भी गज़ब का उत्साह है —

कुलाची हंसराज, अशोक विहार में किया गया हाई-टेक साइंस पार्क का उद्घाटन

ये है अशोक विहार फेज – 3 का कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल जहाँ पर आयोजित किया गया है पर्यावरण महोत्सव। …. इस महोत्सव में लगभग 40 स्कूलों के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने शिरकत की । इस मौके पर साइंस पार्क का उद्घाटन किया गया और साइंस के अलग-अलग कॉन्सेप्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित किये गए । डॉ. चिदंबरम ने रिबन काटकर इस साइंस पार्क का उद्घाटन किया । छोटे-छोटे बच्चों ने बैंड बजाकर उनका स्वागत किया। इस हाई-टेक पार्क को बनाने के पीछे एक बेहद ख़ास मकसद छुपा है…..स्कूल ने थ्योरी  से ज़्यादा  प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस करने को महत्त्व दिया है । यहाँ पर तरह तरह के मॉडर्न इक्विपमेंट्स हैं जिनके ज़रिये बच्चों को सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाएगा। कुलाची हंसराज के टीचर्स का कहना है कि दिल्ली में ये अपनी तरह का पहला पार्क है। यहाँ के स्टूडेंट्स भी स्कूल के इस क़दम से बेहद खुश हैं।