Tuesday, October 15, 2024
spot_img
Homeराजनीतिलोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है तो गर्मी और थकन कैसी...

लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है तो गर्मी और थकन कैसी –सचिन सिंघल

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में वज़ीर पुर वार्ड से  आम आदमी पार्टी के  प्रत्याशी सचिन सिंघल प्रतिदिन सुबह से शाम तक घर घर जाकर लोगों से मिल रहे है–अपने मतदाओं तक सीधे पहुंचने के लिए फ्लैट की सैकड़ों सीढ़िया रोज चढते है —इस प्रचण्ड गर्मी में इतनी मेहनत करने पर भी उन्हें न थाकान होती है और उनके चेहरे से स्माइल गायब होती है —आखिर हो भी क्यों , घर के दरवाजे पर उनका स्वागत अच्छी सी स्माइल के साथ जो होता है –जनता का यही रिस्पॉन्स और यही प्यार और आशीर्वाद सचिन से लिए टॉनिक का काम कर रहा है –सचिन सिंघल मानते है की यह सब दिल्ली सरकार के द्वारा किये गए कार्यों का परिणाम है–लोगों का इतना समर्थन मिल रहा है जैसे कहीं किसी प्रत्याशी से मुकाबला ही नहीं है –हर जगह आप ही आप है –यही वजह है की कार्यकर्ताओं में भी गज़ब का उत्साह है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments