अशोक विहार में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्मों के जरिये आपसी मित्रता के मकसद को लेकर बना अशोक विहार मैत्री संघ कुछ समय शांत रहने के बाद फिर से सक्रीय हो गया है –मैत्री संघ ने अशोक विहार में विशाल कवि सम्मलेन आयोजित किया —इस कवि सम्मलेन के स्वरूप को देखकर लगा कि 1998 में बनी इस संस्था के न सदस्य बदले है और न ही उनका मकसद –अशोक विहार ने जाने-माने लोगों के बीच देश के नामचीन कवियों ने जब कविताएं सुनाई तो माहौल कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता ही –रात नौ बजे से लेकर करीब डेढ़ बजे तक चले इस सम्मलेन में लोगों ने जमकर ठहाके ही नहीं लगाए बल्कि देश की सियासत और समाज की सोच की गम्भीर हालत पर भी नजर डाली –कवियों ने राजनीति और राजनेतओं पर जमकर कटाक्ष किये —
घुड़चड़ी में हुई फायरिंग बालकनी में खड़ी लड़की को लगी गोली
मंगोल पूरी कलां गावं के इस घर में बिखरा यह खून इस घर में रहने वाली 17 साल की अंजलि का है –अंजलि कल शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर की ही बालकनी से एक बारात को देख रही थी –बाराती ख़ुशी में नाच रहे थे –आतिशबाजी कर रहे थे और कुछ रिवाल्वर से फायरिंग भी कर रहे थे –बिना इस बात की परवाह किये की इन संकरी गलियों में इस तरह फायरिंग करना किसी की जान जोखिम में डाल सकता है लेकिन आखिर वही हुआ –एक गोली अंजलि के सर में लगी –आतिशबाजी की आवाज में कुछ पल के लिए तो समझ नहीं आया –लेकिन जब अंजलि के सर सर इतना खून बहा तो माज़रा समझ आ गया –शादी पास के ही एक परिवार में थी और बारात इस गावं से कही और जानी थी — इससे पहले घुड़चड़ी की रस्म थी इसी रस्म में यह हादसा हुआ –आरोप एक लडके पर है जिसे पहचान लिया गया है —
बुराड़ी विधानसभा के मोहल्ला क्लिनिक में 3 दिनों से बिजली गुल
है बुराड़ी विधानसभा के नत्थूपुरा में स्थित मोहल्ला क्लिनिक इस मोहल्ला क्लिनिक में 3 दिनों से लाइट नहीं है, मरीज और छोटे छोटे बच्चे पसीने से तर है । इलाज होने की बजाय बीमारी का खतरा बढ़ रहा है लाइट ना होने के कारण फ्रिज में रखी दवाइयां और ब्लड सैंपल्स ख़राब हो रहे हैं ……