Friday, November 15, 2024
spot_img
Home Blog Page 1732

परमानेंट करने की मांग को लेकर टीचर्स का केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन

ये नज़ारा है दिल्ली के   मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के  घर का जहां आज करीब  500 की  संख्या में भारी भीड़ मौजूद रही ।  ये सभी लोग दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर के  रूप में तैनात है । इन  सभी  ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेवाजी की और धरना प्रदर्शन किया । आपको बता दे की पुरे दिल्ली में 17000 गेस्ट टीचर मौजूद है जिनमे से 2500 गेस्ट टीचर्स को अभी कुछ ही दिन पहले ही सरकार ने रिलीव कर दिया है  और फिलहाल  सरकार दुअरा लगातार यह प्रक्रिया जारी  है जिससे दिल्ली में मौजूद सभी गेस्ट टीचर दहशत में है कि कही उनके साथ भी ऐसा न हो जाए । 

ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान डीटीसी को हुआ भारी नुकसान

दिल्ली में पिछले दिनों ओड इवन के दौरान सरकार ने जो पर्यावरण बसे हायर की उनमे स्कूलो की बसे और निजी बसे शामिल थी । इनमें से काफी बसें इस तरह नरेला में हरियाणा बॉर्डर पर खड़ी रहती थी । ये देखकर फेडरेशन ऑफ़ नरेला के महासचिव सुंदरलाल खत्री को शक हुआ कि  ये बसे सड़को पर नही चलकर यहां खड़ी रहती है कहीं इसकी पेमेंट तो नहीं की जा रही है । सुंदरलाल खत्री ने RTI लगाकर  इस तरह हायर की गई बसो की संख्या और उससे आमदनी व इन बसों को कितना भुगतान किया गया ये  जानना चाहा । आधे से भी कम डिपो से जवाब आये वे भी आधे अधूरे ।

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा बच्चा चोर गिरोह

कहा जाता है की बच्चे मन के सच्चे होते है और जन्म देने वाली माँ ही जब बच्चों का सौदा करने लगे तो बच्चों का माँ पर से ही विशवास उठ जाएगा । मामला अमन विहार इलाके का है दरसल अमन विहार पुलिस को सुचना मिली की किराड़ी के अगर नगर से एक  बच्चा गायब  हो गया है जब दिल्ली पुलिस मामले की जाँच  में जुटी तो पुलिस को पता चला की बच्चे की माँ की सहेली मधु  घर पर अपने साथ एक महिला  और  एक बच्ची को  मंदिर के बहाने लेकर आई थी और वह बच्ची और महिला  उस  बच्चे के साथ खेल रही थी जैसे ही बच्चे की माँ रसोई में चाय  बनने गयी तो दूसरी महिला बच्ची को लेकर चली गयी । जब बच्चे को न देख कर माँ ढूंढने लगी तो मधु भी बच्चे को ढूंढने  का नाटक करने लगी ।