Sunday, November 17, 2024
spot_img
Home Blog Page 1770

भारत नगर ग्राउंड में स्टील बर्ड के सौजन्य से DSTA टी 20 क्रिकेट मैच संपन्न

0

भारत नगर की लाला मोहिन्दर नाथ क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेल रहे ये लोग पेशेवर क्रिकेटर नहीं दिल्ली स्कूटर ट्रेडर्स एशोसिएशन से जुड़े कारोबारी है –DSTA हर साल इसी तरह अपने सदस्यों और परिवार के लोगों के साथ दोस्ताना मैच का आयोजन करती है –इस साल भी टी 20 कप का आयोजन 18 फरवरी से 22 फरवरी तक चला –यह मैच संस्था से जुड़े लोगों और उनके परिवार के लोगों में से बनी कुल 8 टीमों के बीच हुआ –सुप्रसिद्ध हेलमेट कम्पनी स्टील बर्ड के सौजन्य से हुए इस मैच में जमकर मस्ती हुई  –इस मैच का मकसद आपसे मेल  जोल और एकता कायम करना है –करोबारियों ने हर उस पल को याद किया जब उन्होंने एक साथ मिलकर विपत्तियों का सामना किया था —संस्था के प्रधान रवि हंस ने कहा की वो व्यपार के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी इसी तरह मिल जुल कर काम करते है —

केडी कैंपस ने स्टूडेंट्स के लिए मनाया सम्मान समारोह

दिल्ली में कोचिंग इंस्टिट्यूट के गढ़ मुखर्जी नगर में केडी कैंपस का  नाम  तेज़ी से उभरा है –यहाँ के स्टूडेंट सरकारी नौकरियों में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे है –केडी कैंपस ने यह प्रोग्राम ऐसे ही स्टूडेंट्स के सम्मान में रखा है —यहाँ ऐसे तमाम स्टूडेंट्स को बुलाया गया जिनका सलेक्शन सरकारी नौकरियों में हुआ है —इस प्रोग्राम में भारी संख्या में युवक युवतियों की मौजूदगी बता रही थी की केडी कामयाबी के किस मुकाम तक पहुंच चुका है —खेल और कला जगत से जुडी कई बड़ी हस्तियां भी इस मौके  पर इन कामयाब छात्रों को बधाई  देने पहुंची –ओलम्पिक कुश्ती विजेता सुशील पहलवान , क्रिकेटर विनोद काम्बली और प्रसिद्ध कवि और नेता कुमार विश्वाश ने भी छात्रों के साथ साथ केडी कैंपस को भी बधाई दी —

मांगे राम गर्ग ने किया अशोक विहार लक्ष्मी नारायण मंदिर में लिफ्ट का उद्घाटन

0

काफी समय से एक अदद लिफ्ट की कमी महसूस कर रहे अशोक विहार फेज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को लिफ्ट मिल ही गयी –करीब दो दशक से भी  ज्यादा  बड़े और भव्य इस मंदिर में लिफ्ट लगाने का जैसे ही निर्णय हुआ तुरंत सहयोगी सामने आये तो लिफ्ट लग गयी –12 फरवरी को  लिफ्ट का उद्घाटन आदर्श धर्मार्थ के संस्थापक और प्रेणास्रोत मांगेराम गर्ग की  ने किया –प्रसिद्ध समाज सेवी और अग्रवाल समाज के अगुआ श्री ओम प्रकाश अग्रवाल इस मौके पर मुख्य अथिति थे –मंच का सञ्चालन कर रहे श्री घनशाम गुप्ता ने मंदिर के विकास में उन सहयोगियों का जिक्र किया जिनके श्रम और सहयोग से आदर्श धर्मार्थ द्वारा संचालित लक्ष्मी नारायण मंदिर आज  अशोक विहार में ही नहीं आस पास के इलाकों में भी आस्था और अनुष्ठान का केंद्र बन गया —

पंजाबी अकादमी ने किया सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन।

0

अशोक विहार सेंट्रल मार्किट में आयोजित पंजाबी सूफी संगीत की इस शाम में आयी इस भीड़ को देखकर यह समझा जा सकता है की पंजाबी लोग अपने कल्चर से कितना प्यार करते है —पंजाबी अकादमी दिल्ली सरकार और नार्थ दिल्ली RWA द्वारा आयोजित इस शाम में हिन्दुस्तान के सूफी किंग कहे जाने वाले सतेंद्र सरताज़ ने अपने सूफी अंदाज का ऐसा जादू बिखेरा  की लोग मस्ती और आनंद में डूबे नजर आये –

के. डी कैंपस में कुमार विश्वास ने बांधा समां

0

वही इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आये हिंदी भाषा के प्रसिद्ध  कुमार विश्वास ने बच्चो को बधाई दी और अपने कविता से समां बांधते हुए वहां मौजूद जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुमार विश्वास ने इस मच से कविता सुनाकर लोगो का मनोरंजन तो किया लेकिन वो कुछ लोगो से चुटकी भी लेते नज़र आये और पोलिटिकल बयानबाजी करने से भी  अपने आप को नही रोक पाये और उन्होंने अपनी तारीफ करते हुए कहा की वो जिंदगी में दो बार हारे एक बार एक चेहरा हारा और एक बार चुनाओ हारा लेकिन दोनों से सबक लिया। कुमार विश्वास ने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और मोदी को अहंकारी बताते हुए अपनी राजनीती को चमकाते हुए नज़र आये।