Monday, January 20, 2025
spot_img
Home Blog Page 1770

दिल्ली पुलिस ने किये रेसलर सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

दिन दहाड़े लूट और स्नेचिंग की 1-2 नही लगभग 200 वारदात को अंजाम देकर साउथ वेस्ट और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की रातों की नींद उड़ाने वाले गिरोह के 2 शातिर बदमाश कालिया उर्फ़ संजीव और धौलिया उर्फ़ अनिल सहित 3 को एएटीएस की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस गिरोह से लूटे गये 20 मोबाईल, बाइक और स्कूटी भी बरामद किया है। संजीव कालिया हरयाणा में रेसलर रह चूका है।

जम्मू कश्मीर का छोटा डॉन निकला ATM लूट का मास्टर माइंड

साउथ वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में शनिवार देर रात एक्सिस बैंक के ATM में हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने जिन 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनका मास्टर माइंड मोहम्मद उमराव उर्फ़ छोटा डॉन निकला जो जम्मू कश्मीर के अनंत नाग का रहने वाला है।

ज़मीन में दबाया जा रहा है वज़ीरपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कचरा

दिल्ली के वज़ीर पुर औद्योगिक क्षेत्र  से निकले वाले तेज़ाबी पानी को साफ़ करने के  लिए लगे इस  वाटर ट्रीटमेंट प्लांट यानी सीईटीपी प्लांट से निकलने वाला  खतरनाक कचरा आसपास ही जमीन खोदकर दबाया जा रहा है —इसकी वजह से भूजल और मिटटी इतनी दूषित हो रही है की पेड़ सूख रहे है और पानी जहरीला हो रहा है –

दिल्ली के मशहूर केडी कैंपस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

कहतें है रक्तदान महादान होता है ,खून का रिश्ता सबसे मजबूत रिश्ता होता है — लेकिन मुखर्जी नगर में चल रहे इस विशाल रक्तदान शिविर में  छात्रों की यह भीड़ अपना रक्तदान कर किसी अनजान से रिश्ता ही नहीं बना रही बल्कि अपनी सम्मानित टीचर नीतू सिंह के प्रति सम्मान भी जता रही है –दिल्ली के मुखर्जी नगर में सबसे मशहूर कोचिंग सेंटर केडी कैंपस की कार्यकारी निदेशक  नीतू सिंह ने अपने पिता को श्रदांजलि के रूप में हर साल इस तरह का ब्लड डोनेशन कैंप लगाती हैं –

बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

झगड़े की ये तसवीरें खुद को अनुशासित होने का दावा करने वाली बीजेपी समर्थकों की है –इन तस्वीरों में बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा और मौजूदा संसद उदित राज के समर्थक आपस में ऐसे भीड़े की मामला थाना तक पहुंच गया और अनिल झा पर  बीजेपी के दलित नेता और उदित राज समर्थक संजय जाटव की शिकायत पर sc/st   एक्ट का मुक़दमा तक दर्ज़ हो गया –संजय जाटव की पत्नी निगम  का चुनाव लड़ चुकी है और खुद संजय पार्टी में एसटीएससी मोर्चा के जिला महामंत्री है –इनका दर्द ये है कि  उदित राज से नजदीकियां बढ़ने पर अनिल झा ने उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए  मारपीट की –जिले के अन्य दलित कार्यकर्ता भी इनके साथ है –