नार्थ वेस्ट जिला पुलिस
दिल्ली एनसीआर का सट्टा किंग उस्मान गिरफ्तार
जन्मदिन का केक और तोहफा लेकर पहुंचे डीसीपी साहब , सीनियर सिटिज़न हुए भावुक
शालीमार बाग़ की रहने वाली 80 वर्षीय उषा सहगल ने सपने में भी नहीं सोचा था की उनके जन्मदिन पर उन्हें ऐसा तोहफा मिलेगा की इलाके के डीसीपी खुद उनके घर केक और जन्मदिन का तोफहा लेकर पहुचंगे –सब कुछ अचानक हुआ तो सहगल हैरान ही नहीं भावुक भी हो गए –ख़ुशी की सीमा नहीं रही –उनके बच्चे उनसे दूर रहतें है –लगा कोई अपना ही आ गया —ऐसे ही ख़ुशी दिल्ली पुलिस और एक एनजीओ 24 x 7 केयर फाउंडेशन ने योगेन्द्र प्रकाश आनद को दी –यहाँ भी डीसीपी नार्थ वेस्ट विजय सिंह केक और जन्मदिन का तोहफा लेकर खुद उनके पास पहुंचे –इनके बच्चे भी विदेश में रहतें है —इनका जन्मदिन परिवार के साथ मनाया जाये इससे जय्दा ख़ुशी तो कोई हो नहीं सकती लेकिन जितना स्नेह इन्हे आज दिल्ली पुलिस से मिला वह भी किसी कीमती तोहफे से कम नहीं है
2016 के बजट में क्या होगा खास
वित्तमंत्री अरुण जेटली जी से न केवल दिल्ली बल्कि संपूण देश के हर एक क्षेत्र के लॉगो को काफी उम्मीदे है । जिससे आम इंसान को लाभ मिले और उसकी सहूलियतों को ध्यान में रख कर आये नया बजट और जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये थे उन्हें इस बजट के मध्यम से पुरे किये जायेगे ।
जहांगीरपुरी : अवैध वसूली को लेकर गैंगवार , 6 घायल
नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहागीरपुरी में वर्चस्व को लेकर बदमाशो ने सरे आम चलाई गोलिया … अचानक आठ से दस लोग आये और एक सर्विस स्टेशन पर फायरिंग की साथ ही तलवारो से हमला किया … — नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहागीरपुरी में वर्चस्व को लेकर बदमाशो ने सरे आम चलाई गोलिया .ए बदमासो का ग्रुप भागने लगा तो वहा से गुजर रही पुलिस ने जब बदमासो को घेरा तो बदमाश एक Esteem गाड़ी छोडकर फरार हो गये जिसमे भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद… बदमासो की पहचान पुलिस बदमासो की तलाश में जुटी … घायल शख्स बाबू जगजीवनराम अस्पताल में भर्ती …..
इस्कॉन टेम्पल ने निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
14 फरवरी के दिन ये लोग मना रहे हैं वैलेंटाइन्स डे….लेकिन इनके प्रेमी कोई और नहीं बल्कि श्री कृष्ण जी हैं और ये भक्त भगवान श्री कृष्ण को फूल देकर उन्हें रिझाना चाहतें है । हर साल की तरह इस साल भी रोहिणी में इस्कॉन टेम्पल की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आयोजित की गयी। हज़ारों भक्त नाचते झूमते यही सन्देश दे रहे हैं कीं कि प्रेम करना हैं तो श्री कृष्ण से करो। रथयात्रा एक ऐसा पर्व है जिसमें भगवान जगन्नाथ चलकर जनता के बीच आते हैं और उनके सुख दुख में सहभागी होते हैं ।