Saturday, January 18, 2025
spot_img
Home Blog Page 1782

हस्ताक्षर अभियान चलाकर बीजेपी ने की दोषियों को सजा देने की मांग

जे.एन.यू प्रकरण अभी थमने का नाम नही ले रहा ।अशोक विहार दिल्ली की दीप मार्किट में इस मामले में दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए आर एस एस और बीजेपी ने मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया । उपराज्यपाल को सौपेंगे ये हस्ताक्षर ।कार्यकर्ताओं ने अशोक विहार थाने में सोपा ज्ञापन । थाने के बाहर खड़े होकर गाया राष्ट्रगान ।

अशोक विहार से दो साल का बच्चा घर के सामने से गायब, पुलिस तलाश में जुटी

दो साल का अस्मित अचानक घर के सामने से कहाँ गायब हो गया –यह सवाल अशोक विहार पुलिस को जहाँ हैरान कर रहा ही वहीँ अस्मित के घरवालों को परेसान भी कर रहा है –उसके गरीब माता पिता ही नहीं उसके सब रिश्तेदार भी उसके फोटो लेकर आस पास पिछले 5 दिन से घूम रहे है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है –10 फरवरी को वह वज़ीर पुर गावं में घर के सामने से ही दोपहर को अचनका गायब हो गया –किसी को समझ नहीं आ रहा है की वह ऐसे कहाँ जा सकता है –

बवाना कॉमर्स ऑफ चेम्बर पर कारोबारियों ने ली कामयाबी की क्लास

1

आप अपनी कार्य करने की  क्षमता को दोगुना कर सकतें है –कामयाबी की बुलंदियों को छू सकतें है –आप अपने कारोबार को उतनी ही आसानी से चला सकतें है जितनी आसानी से आप अपनी गाड़ी चलते है –जरूरत है तो केवल अपनी  छुपी हुयी शक्तियों को पहचानने की –बाहरी दिल्ली के बावन इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही इस क्लास में कारोबारियों को  यही समझाया जा रहा है –बवाना चैम्बर  ऑफ़ इंडस्ट्रीज के ऑफिस में दो घंटे तक चली इस क्लास में  अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्सनेल्टी डेवेलपमेंट ट्रेनर राकेश आर्य जामवंत को भूमिका में नजर आये –इन्हे भी हनुमान की तरह अपनी शक्तियों का अहसास हुआ तो ये उत्साह उम्मीद और ऊर्जा से भरे नजर आये –राकेश आर्य ने  जब कारोबारियों को कामयाबी के मन्त्र बताएं तो सब यह मान भी गए की यह वाकई इतना मुश्किल भी नहीं–बवाना चैम्बर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित  इस क्लास का मकसद भी यही था —

चोरी करने में हुआ नाकाम तो गाड़ी में लगायी आग

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 में घरो के बाहर खड़ी गाडियों में चोरी करने और आग लगाने वाला एक शख्स CCTV में हुआ कैद रोहिणी इलाके में पिछले महीनों में कई जगह हुई है गाडियों में चोरी ….यहा चोर चोरी में नाकाम हुआ तो गाड़ी में लगाई आग और शीशा तोड़ कर हुआ फरार . …बादली थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर एक  शख्स को हिरासत में लिया …