Monday, November 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1783

अखिलेश त्रिपाठी ने अपने इलाके की सबसे गन्दी कॉलोनी में की सफाई

MCD और दिल्ली सरकार के बीच फंड विवाद के चलते mcd कर्मचारियों की हड़ताल हुयी तो दिल्ली फिर कूड़े के ढेर में तब्दली हो गयी –इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है तो आप सरकार के विधायक अपने कार्यकर्ताओं की फ़ौज के साथ हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान पर निकल पड़े है –आज मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने अपने इलाके की सबसे गन्दी कॉलोनी में सफाई की –इसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए जिनमें महिलाएं भी थे –

दलित परिवार से मिली बीजेपी संसद साध्वी प्राची, केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली के मंगोल पूरी इलाके में धर्म बदलकर प्रेम जाल में फसकर और मरने की धमकी देने से डरी  दलित युवती द्वारा फांसी लगाकर खुड़कुशी करने के मामले में बीजेपी के चर्चित संसद और साध्वी प्राची पीड़ित परिवार से मिलाने मंगोल पूरी पहुंची और दिल्ली पुलिस की नाकामी पर जमकर बरसी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया की वे दलित युवक युवक की आत्महत्या मामले में हैदराबाद जा रही है लेकिन उन्हें दिल्ली की बच्चियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है –साध्वी प्राची ने एक और मामले का हवाला देते हुए कहा की एक दलित लड़की को बेचने की कोशिस की गयी लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई करवाई नहीं की –इस मामले को लेकर वे प्रधान मंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगे और कोशिस करेंगी की पीड़ित परिवार की मुलाकर भी कराई जाये –

स्वच्छता के मुद्दे पर आप ने मोदी को घेरा

दिल्ली की जनता आजकल दो चीज़ों से बेहद परेशान है, पहली चीज़ है कूड़ा, और दूसरी चीज़ है झूठ। जी हाँ, पड़ गए ना सोच में….एक  तो दिल्ली गंदगी का ढेर बनती जा रही है और दूसरी ओर एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच तनख्वाह को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है। इन सभी चीज़ों के बीच हर बार की तरह इस बार भी आम जनता ही पिस रही है…क्या करें ? बेचारे आम आदमी का तो मुक़द्दर ही कुछ ऐसा है।  और तो और, अब मोदी जी भी इससे अछूते नहीं रहे…mcd और दिल्ली सरकार की इस जंग में प्रधानमंत्री पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं । दिल्ली के बवाना क्षेत्र में आप का कार्यकर्ता सम्मलेन हुआ जहाँ बीजेपी और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला गया।  आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय का कहना है कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता का सबसे बड़ा सपना उसी की पार्टी के लोग चकनाचूर कर रहे हैं। 

वेतन को लेकर mcd कर्मचारियों ने बवाना में निकाला जुलुस

ये नज़ारा है दिल्ली के बवाना  इलाके का जहाँ पर mcd के कर्मचारी मजदुर एकता ज़िंदाबाद के साथ-साथ मोदी और केजरीवाल के खिलाफ नारे लगा रहे हैं । इनकी ये नाराज़गी लाज़मी है क्यूंकि इन्हे पिछले तीन महीनो से वेतन नहीं मिल पा रहा है। यूँ तो ये कर्मचारी काफी दिनों से केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन  कर रहे है लेकिन दिल्ली सरकार के कानो पर जू  तक नहीं रेग रही है ।