नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के ओपरेसन सेल के हत्थे चढ़ा आनद सोनी के नाम पर 50 हज़ार रुपये का इनाम है –यह इन स्नेचरों का सरताज़ है जो इसे चैन बेचते थे –इसके सर पर दर्ज़नो मुकदमें दिल्ली के अलग अलग थानो में दर्ज़ है –पुलिस को मकोका सहित कई मामलों में इसकी लम्बे समय से तलाश थी जिसे आज नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के नार्थ वेस्ट के स्पेशल सेल ने इसे दबोच कर पूरी ली —मादी पुर का रहने वाला आनंद सोनी ज्वेलरी के दूकान चलता है —यह दिल्ली के नामी चैन स्नेचरों से झपटी गयी सोने की चैन की कीमत से 75 प्रतिशत काम कीमत पर चैन खरीदता था –शातिर इतना करीब 15 शातिर चैन स्नेचरों से सम्पर्क में रहने के बावजूद भी इसने कभी चैन स्नेचरों को अपनी दूकान नहीं दिखाई –जिस भी स्नेचर से इसे चैन खरीदनी होती थी वह उसे रस्ते में कहीं मिलता और इस सस्पेशल मशीन से उसका वजह कर उसका वहीँ भुगतान कर देता था –अब तक आनंद ने करीब 125 से ज्यादा स्नेचरों से चैन खरीदी थी —