दिल्ली की आउटर रिंग पर बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण पर दिल्ली सरकार के 100 करोड सेविंग के दावे को कांग्रेस ने झूठ करार दिया है । इस उद्घाटन और इसके तरीके पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों आप सरकार को जमकर आड़े हाथों ले रही है । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ना केवल उनके कामो का श्रेय ले रहे हैं बल्कि जनता से झूठ भी बोल रहे है –दिल्ली के पूर्व pwd मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि इस पुरे प्रोजेक्ट का टेंडर ही केवल 290 करोड़ रूपए तय हुआ है –
वज़ीरपुर जनसहयोग मंच की गरीबो के लिए खास पहल
दिल्ली के अशोक विहार में ठण्ड से बेहाल हो रहे ग़रीब लोगों के लिए एक ख़ास तरह का कैंप लगाया गया है ।
इस कैंप का आयोजन ग़रीबों के लिए गर्म, पुराने कपड़े इकट्ठे करने के लिए किया गया । वज़ीरपुर जन सहयोग मंच नामक संस्था ने इसे आयोजित किया। पिछले हफ्ते भी इस संस्था ने अशोक विहार में निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया था और आगे भी ये संस्था ज़रूरतमंदों के लिए कुछ कर गुजरने का इरादा रखती है ।
एसआई ने महिला को छलनी कर खुद को भी मारी गोली
दिल्ली के द्वारका नार्थ थाना इलाके में पेशे से सब इंस्पेक्टर विजेन्दर ने पहले तो गोलिया दाग कर एक महिला की जान ले ली, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली । विजेंदर गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है । बताया जा रहा है की मृतक महिला निक्की चौहान पहले से ही शादीशुदा थी। पिछले कई सालों से ये महिला लोगो को पहले प्रेम-प्रसंग में फसाती थी, बाद में उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल करती थी ।
एनजीओ ‘सम्पूर्णा’ ने वृद्धों के लिए लगाया हेल्थ कैंप
रोहिणी सेक्टर – 9 के महाराणा प्रताप कम्युनिटी सेंटर में वृद्धों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया ।
इसका आयोजन ‘सम्पूर्णा’ नाम की एनजीओ ने किया जिसकी संस्थापक डॉक्टर शोभा विजेंदर गुप्ता हैं। ये कैंप सुबह
10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चला और इसमें रोहिणी और आसपास के इलाक़ों से सैकड़ों लोगों ने शिरकत की ।