नार्थ दिल्ली के अशोक विहार में एक बाप ने इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि वह अपनी बेटी के लिए अच्छा वार नहीं ढूंढ पा रहे थे । जानकारी के मुताबिक बृजमोहन पिछले 10 साल से अपनी बेटी के लिए दूल्हा ढूंढ रहे थे । लेकिन दूल्हा न मिल पाने के कारण वह इतने परेशान थे की उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली
दिन – दहाड़े पहलवान की गोली मार कर हत्या
बाहरी दिल्ली के बेगम पुर इलाके में आज सुबह केबल ऑपरेटर देवेन्द्र राठी की गोली मार कर हत्या कर दी — आज सुबह देवेन्द्र राठी किसी काम से अपनी बाइक से घर से निकला ही था की कुछ ही दूरी पर मैन रोड पर बाइक पर आये अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी –
शास्त्री नगर में घर में लाश मिलने से मचा हड़कंप
नार्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के एक घर में आज बाप बेटी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी –घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है–शास्त्री नगर के निमड़ी गावं के इस घर में 85 वर्षीय हरिकिशन अपनी 45 साल की बेटी के साथ अकेले रहतें थे –इनके दोनों बेटे इनसे अलग रहतें है -हरिकिशन का छोटा बेटा आज सुबह मिलाने आया था तो घटना का पता लगा —
mcd कमचारियो ने चौराहे पर कूड़ा फेक कर किया प्रदर्शन
दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल अब हिंसक भी होनी लगी है –आज वज़ीरपुर चौक पर दिल्ली नगर निगम के हड़ताली कर्मचारिओं ने चौक पर कूड़ा डालकर हंगमा किया और ट्रेफिक जाम किया –हाथ में लठ्ठ लिए ये लोग दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी के केंद्र की सरकार दोनों के खिलाफ जमकर नारे लगा रही थी –इन लोगों ने गन्दा कूड़ा न केवल मैंन चौहरे पर ट्रेफिक पुलिस बूथ के सामने डाल दिया बल्कि गाड़ियों को भी जबरन रोका —इसे लेकर वहां चालकों और प्रदर्शन कारियों के बीच कहा सुनी भी हुयी तो हाथा पाई होते होते बच गयी –इस सबसे व्यस्त चौराहे पर यूँ तो हमेशा पुलिस रहती है लेकिन आज इन्हे देखकर वह भी गायब हो गयी –इस कूड़े और ट्रेफिक को जबरन रोके जाने से लोगों को खासी परेशानी हुयी –