Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1799

दिल्ली के c.m केजरीवाल पर महिला ने फेंकी स्याही

जब भी कहीं पर कुछ ग़लत होता है, तो केजरीवाल विरोधी पार्टियों पर ही निशाना साधते नज़र आते है….अब 17 जनवरी को हुई 
 
घटना ही क्यों ना हो, मुख्यमंत्री जी पर स्याही भावना अरोड़ा ने फेंकी और इलज़ाम चढ़ा बीजेपी और कांग्रेस के सिर पर। भावना पर 
 
आप ये आरोप लगा रही है कि उसने ये हरक़त बीजेपी और कांग्रेस के इशारे पर की है..

भावना अरोड़ा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को एक दिन की पुलिस कस्टडी के बाद पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया । पुलिस ने आज भावना अरोड़ा से पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी नही मांगी तो भावना अरोड़ा की तरफ से बेल एप्लीकेशन लगाई गई .. जिसपर आम आदमी पार्टी की तरफ से आये वकील ने दलील दी की अगर  भावना को इस मामले में जमानत मिली तो आये दिन इस तरह की घटनाए होती रहेंगी  और नेताओ पर स्याही,  जुते , चप्पल ,  थप्पड़ मारने की घटनाए बढ़ेगी ।  

चोरो के हौसले बुलंद दिन दहाड़े लाखो की चोरी को दिया अंजाम

एक चोर दिन दहाड़े घर में घुसा और कमला नगर के एक बुजुर्ग के घर से बेटियों की शादी के लिए जमा की गयी ज्वैलरी और नगदी ले गया –उसकी साफ़ साफ़ तस्वीर सीसीटीसी में कैद है लेकिन पुलिस पीड़ित परिवार को इसे सोसाइल साइट पर फ़ैलाने की सलाह दे रही है -परिवार सीसीटीवी की तस्वीर देख कर भी डरा हुआ है — तो यह है की घटना के दो दिन बीत जाने के और बावजूद पुलिस ने सीसीटीवी की तसवीरें लेना तक जरूरी नहीं समझा –

एलीवेटेड रोड को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा

दिल्ली की आउटर रिंग पर बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण पर दिल्ली सरकार के 100 करोड सेविंग के दावे को कांग्रेस ने झूठ करार दिया है । इस उद्घाटन और इसके तरीके पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों आप सरकार को जमकर आड़े  हाथों ले रही है । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ना केवल उनके कामो का श्रेय ले रहे हैं बल्कि जनता से झूठ भी बोल रहे है –दिल्ली के पूर्व pwd मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि इस पुरे प्रोजेक्ट का टेंडर ही केवल 290 करोड़ रूपए तय हुआ है –

वज़ीरपुर जनसहयोग मंच की गरीबो के लिए खास पहल

दिल्ली के अशोक विहार में ठण्ड से बेहाल हो रहे ग़रीब लोगों के लिए एक ख़ास तरह का  कैंप लगाया गया है । 
इस कैंप का आयोजन ग़रीबों के लिए गर्म, पुराने कपड़े इकट्ठे करने के लिए किया गया । वज़ीरपुर जन सहयोग मंच नामक संस्था ने इसे आयोजित किया।  पिछले हफ्ते भी इस संस्था ने अशोक विहार में निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया था और आगे भी ये संस्था ज़रूरतमंदों के लिए कुछ कर गुजरने का इरादा रखती है ।