एलीवेटेड रोड को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा
दिल्ली की आउटर रिंग पर बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण पर दिल्ली सरकार के 100 करोड सेविंग के दावे को कांग्रेस ने झूठ करार दिया है । इस उद्घाटन और इसके तरीके पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों आप सरकार को जमकर आड़े हाथों ले रही है । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ना केवल उनके कामो का श्रेय ले रहे हैं बल्कि जनता से झूठ भी बोल रहे है –दिल्ली के पूर्व pwd मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि इस पुरे प्रोजेक्ट का टेंडर ही केवल 290 करोड़ रूपए तय हुआ है –
टिप्पणियाँ बंद हैं।