Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Home Blog Page 1803

अशोक विहार में निर्माणधीन अवैध स्कूल बिल्डिंग का विरोध , RWA की आंदोलन की तयारी

अशोक विहार फेज 1 “डी” ब्लॉक में तमाम नियम कानूनो को ताक पर रखकर बन रहे प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग को देखकर ब्लॉक के लोग डरें हुए ही नहीं है बल्कि हैरान भी है की तमाम नियम कानूनो को टाक पर रखकर यह बिल्डिंग बन कैसे रही है –करीब एक साल पहले इस बिल्डिंग का काम शुरू हुआ तो RWA ने इसका विरोध शुरू किया और यह विरोध आज तक जारी है —

भलस्वा में वृक्षा रोपण की मुहिम…..DCP ने किया शुरुआत ।

दिल्ली में पोल्यूशन को लेकर कोर्ट सरकारे चिंतित हुई तो आम लोगो ने भी अपने लेवल पर मुहीम में सहयोग बढ़ाना शुरू कर दिया .. दिल्ली के नार्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP ने कुछ पुलिस के जवानों और NGO के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पौधे बांटे ताकि आने वाली पीढियों को पोल्यूशन में राहत मिले .. खुद DCP साहब , SHO और NGO के लोगो ने एक एक पौधा गोद लिया और उसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी ली … साथ ही इन पौधों की देख रेख के लिए एक पुलिसकर्मी भी तैनात किया और कहा दुसरे सैकड़ो कामो के साथ साथ दिल्ली पुलिस ये भी एक कम करेगी ..

झुग्गियों में भी प्रतिभाएं कम नहीं, 50 लोग वज़ीर पुर अवार्ड से सम्मानित

गरीब झुग्गियों में रहने वाले बच्चे भी अपने मेहनत और लग्न से बड़े बड़े ओहदों को हसली कर लेते है -यही सन्देश देने और ऐसे प्रतिभाओं के सम्मान में नव युवा जगृति मंच वज़ीर पर रत्न अवार्ड दिया –इन लोगों की तादाद देखकर फिर यह साबित हो गया सफलता संसाधनो की मोहताज़ नहीं होती –इस मौके पर दिल्ली पुलिस के भी बड़े अधिकारी मौजूद थे —