Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeअन्यभलस्वा में वृक्षा रोपण की मुहिम.....DCP ने किया शुरुआत ।

भलस्वा में वृक्षा रोपण की मुहिम…..DCP ने किया शुरुआत ।

दिल्ली में पोल्यूशन को लेकर कोर्ट सरकारे चिंतित हुई तो आम लोगो ने भी अपने लेवल पर मुहीम में सहयोग बढ़ाना शुरू कर दिया .. दिल्ली के नार्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP ने कुछ पुलिस के जवानों और NGO के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पौधे बांटे ताकि आने वाली पीढियों को पोल्यूशन में राहत मिले .. खुद DCP साहब , SHO और NGO के लोगो ने एक एक पौधा गोद लिया और उसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी ली … साथ ही इन पौधों की देख रेख के लिए एक पुलिसकर्मी भी तैनात किया और कहा दुसरे सैकड़ो कामो के साथ साथ दिल्ली पुलिस ये भी एक कम करेगी ..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments