दिल्ली नगर निगम के तीनो मेयर के की अगुस्वाई में आज बीजेपी के निगम पार्षद दिल्ली सरकार से फंड की मांग को लेकर सडकों पफर उतरे –इनके मांग थी की दिल्ली सरकार चौथे वित्त आयोग की सफरिशों को लागू करे और दिल्ली नगरफ निगम के कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों के लिए जल्द से जल्द फंड जारी काफ्रे –
अशोक विहार डी ब्लॉक आरडब्लूए ने बनाया अपना ऑफिस
अशोक विहार फेज 1 की “डी ” ब्लॉक RWA की यह मीटिंग इनके अपने ऑफिस में चल रही है –उस ऑफिस में जिसे इन्होने अपने खर्चे से नया बनवाया –RWA के प्रमुख लोग अपनी मासिक मीटिंग के लिए दूर दूर जाते थे –कभी किसी रेस्ट्रॉनमें जाते थे तो कभी किसी भवन में –लेकिन अब RWA मीटिंग के लिए ने दूर जाने की जरूरत है और रेस्तरां के खर्च की –