दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एनडीपीएल द्वारा खोदे गए गद्दे आम लोगों और आवारा जानवरों के लिए आफत बन गए है –आज ऐसे ही करीब 16 फुट गहरे गड्डे में एक सांड फस गया -इस संकरे गड्डे से उसे निकाला गया दमकल विभाग के लिए भी आसान नहीं था — करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकला जा सका —
जॉइंट सीपी ने खुले दिल से सुनी जनता की शिकायतें
इस मीटिंग का ख़ास मकसद था ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ को बढ़ावा देना ताकि लोग खुद अपनी और समाज की मदद के लिए आगे आ सके और पुलिस के कामकाज को भी कुछ हद तक आसान बना सके। अकसर लोग आरोप-प्रत्यारोप में मशग़ूल रहते हैं और बड़ी आसानी से पुलिस या किसी और पर सारा ठीकरा फोड़ देते हैं पर इस जनसभा में ऐसे बहुत से लोग सामने आये
दिल्ली पुलिस और पब्लिक के बीच सीधा संवाद , संयुक्त्त आयुक्त ने सुनी जनता की समस्या
अगर जनता को सही ढंग से अपनी बात कहने का मौका मिल जाए, तो शायद किसी को भी सड़को पर अपना आक्रोश ज़ाहिर करने की ज़रुरत ना पड़े। एक ऐसी ही जनसभा का आयोजन हुआ दिल्ली के सत्यवती कॉलेज में…. जहाँ नार्थ-वेस्ट और आउटर डिस्ट्रिक्ट के लोगों ने जॉइंट कमिश्नर के सामने अपनी समस्याएं रखी।
मुख्यमंत्री दरबार में खाया ज़ेहर
ये है 42 साल का अनूप, जो ज़िंदगीऔर मौत के बीच झूल रहा है…. पेशे से प्रॉपर्टी डीलर अनूप की ये हालत इसलिए है क्योंकि इसने ज़हर खाया है… और वो भी मुख्यमंत्री जी के दरबार में। पालम के विजय नगर गाव के रहने वाले अनूप के सिर पर 2 करोड़ रूपए का कर्ज़ा है…
उम्र से बड़ी उपलब्धि नन्हे लेखक ने लिखी द गॉड्स ऑफ़ एन्टार्कटिका
आर्मी ऑफिसर पिता और हॉउस वाईफ माँ की इकलौती संतान यशवर्धन शुक्ला बचपन से ही प्रश्न पूछने में आगे थे उसकी इस आदत के चलते घरवालो ने उसका नाम प्रश्न कुमार रख दिया लेकिन उन्हें ये नहीं पता था की प्रतिभा का धनि ये प्रश्न कुमार कुछ ही समय में उनका नाम रोशन करने वाला है ।