कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया गड्डे में फंसा सांड
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एनडीपीएल द्वारा खोदे गए गद्दे आम लोगों और आवारा जानवरों के लिए आफत बन गए है –आज ऐसे ही करीब 16 फुट गहरे गड्डे में एक सांड फस गया -इस संकरे गड्डे से उसे निकाला गया दमकल विभाग के लिए भी आसान नहीं था — करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकला जा सका —
टिप्पणियाँ बंद हैं।