21 साल के उस युवक ने एकतरफा प्यार में एक नाबालिग के साथ मिलकर एक युवक की महज इसलिए ह्त्या कर दी की वह अपनी कथित प्रेमिका की शादी उसक साथ नहीं होने देना चाहता था –उसने पूरी साजिस रची और एक नाबालिग को साथ लेकर ह्त्या कर दी –लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसे धार दबोचा –मामला रोहिणी साथ दिल्ली का है —
सख्ती नहीं बल्कि समझाने पर जोर , ऑड इवन फॉर्मूला
दिल्ली में लागू इवेन ऑड फार्मूले पर जनता को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार के सिविल डिफेन्स 8 हज़ार से ज्यादा वॉलेंटियर्स सडकों पर है तो दिल्ली की जनता भी जागरूक दिखी और पुलिस भी रहम दिल –दिल्ली ट्रेफिक पुलिस के अफसर यह भी कहते दिखे के वे इवेन-ऑड का कोई चालान नहीं करेंगे केवल लोगों को समझायेंगे
प्रोपर्टी करोबार के जरिये जनसेवा करते है महेश पाठक
यदि कोई शख्स प्रोपर्टी करोबार को भी जनसेवा का जरिया बना ले तो उसे करोबार में तो कामयाबी मिलती ही है साथ ही जनता में भी लोकप्रियता मिलती है। बाहरी दिल्ली के किराड़ी निवासी एवं भाजपा नेता महेश पाठक भी ऐसा ही नाम है। देवभूमि उत्तराखंड मूल के निवासी सेना से सेवानिवृत पफौजी के पुत्रा महेश पाठक लोगों को आशियाना दिलाने में ही मदद नहीं करते बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ उन्हें सही जगह पर प्रोपर्टी निवेश की सलाह भी देते है। यही वजह है कि उन पर लोगों का विश्वास ऐसा बन गया है कि उनके दपफ्तर पर लोगों का आना जाना लगा रहता है।
इस बार वरिष्ठ अधिकारी सड़को पर हुड़दंग पर लगी लगाम
इस बार नए साल के आगाज पर दिल्ली पुलिस कुछ अलग अंदाज़ में दिखाई। इस बार दिल्ली पुलिस के IPS अधिकारी खुद बाइकर्स बनकर सड़कों पर हुड़दंगाईयों से निपटने के लिए उतरे।