Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1815

बिल्डिंग मेटीरियल सप्लायर की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

दीपक

नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या । घर से कुछ दूर अपनी बिल्डिंग मेटीरियल की दूकान के पास था युवक अचानक बाइक सवारो ने की फायरिंग सिर में गोलिया लगने से युवक की मौत । आपसी रंजिस की आशंका । हमलावरों का कोई सुराग नही महेंद्र पार्क थाना पुलिस जांच में जुटी।

चार दिन से महिला गायब , लोगो का फूटा गुस्सा

अनिल अत्री

 एक महिला के गायब होने पर पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर  दिल्ली के बवाना इलाके में लोगो ने यहाँ रोड़ जाम कर जमकर हंगामा  किया । 19 दिसंबर से महिला गायब है   ससुराल से गायब हुई इस लड़की  के परिवार  वालो का आरोपी है की उनकी बेटी की हत्या की गयी है । ससराल वाले पहले भी दहेज़  को लेकर महिला के साथ मार पीट  कर चुके है ।

DTC के बस स्टैंडों पर बने शेल्टर की हालत हुई जर्जर

0

 अनिल अत्री

दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में DTC के बस स्टैंडों पर बने शेल्टर खस्ताहाल । कोई आधा टूटकर लटक रहा है तो कोई पूरा उखड़कर गिरा हुआ है तो किसी का निशाँन तक नही बचा । पूरी विधानसभा में एक भी कोई नाममात्र शेल्टर भी नही जो साबुत हो । विधानसभा के AAP विधायक दिल्ली के परिवहन मंत्री के संसदीय सचिव है इसके बावजूद पूरी दिल्ली से ट्रांसपोर्ट की बदहाल स्थिति इसी विधानसभा की है ।

इन्द्रलोक इलाके के एक बंद गोदाम में लगी भीषण आग

0

नार्थ दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके के एक गोदाम में भीषण आग , आग एक 3 मंजिला इमारत के निचले हिस्से में लगी थी जहाँ चप्पल जुतो में इस्तेमाल होने वाली पीबीसी औऱ रब्बर के गोदाम है जहाँ सोमवार शाम 4 बजे  के वक्त अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई क्योकि गोदाम काफी दिनो से बंद पड़ा था , आग से लाखो का माल जलकर स्वाहा हो चुका है गोदाम बंद होने के कारण आग तेजी से फैली और उपर के दो और मजिलो को अपने चपेट में ले लिया

भारतीय रेल की पटरी अपना घर बसाने को मजबूर हज़ारो लोग

0

देश की राजधानी में मौत के मुहाने पर हज़ारो  लोग बसा रहे है अपना घर , इसे प्रशासन की घोर लापरवाही कहे या उन बेवस लोगो की मज़बूरी , जिसके कारण आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते है जिसमे न जाने अब तक कितनी जाने जा चुकी है , रेलवे पटरियों के बीचो बिच बसे झुग्गियों में रहने वाले पटरी के बिच न सिर्फ रहते है बल्कि खाना पीना यहाँ तक कई लोग सोते हुए भी नज़र आयेगे । केशवपुरम इलाके का ये नज़ारा भी कुछ ऐसा ही है ।