नार्थ दिल्ली इलाके में इन दिनो दिल्ली पुलिस की जगुआर टीम ने चैन स्नैचरो की निंद उड़ा रखी है । छोटे वैपेन और विदेशी बाम्बू से लेस दिल्ली पुलिस का ये जगुआर टीम ने अब तक कई बड़े स्नैचरो को हवालात का हवा खिला दिया है पुलिस के आला अधिकारी भी इन जगुआर टीम के सिपाहीयो को एक स्नैचर पकड़ने पर 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशी दे रहे है ।
नरेला में छात्रा का शव मिला रेप की आशंका
देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया की तीसरी बरसी पर दिल्ली उस काले दिन को याद कर ही रही थी की बाहरी दिल्ली में आज तड़के इसी दिन एक छात्रा का शव स्कूल के गेट के पास झाड़ियो में मिला —आठवें क्लास की यह छात्रा कल शाम से गायब थी –पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है
बसो में नकली टिकट का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह गिरफ्तार
DTC के एसी बसो में नकली टीकट का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह का हुआ है फर्दाफाश ….डीटीसी बस के टीकट चेकर ने पुलिस के साथ मिलकर किया है एक ऐसा ही गिरोह का पर्दाफाश …नई दिल्ली स्टेशन के पास एक एसी बस में टीकट चेकिंग के दौरान रूट न 406 के बस से कंडक्टर समेत 2 लोगो को पुलिस के मदद से धर दबोचा गया जो काफी अरसे से बस में यात्रीयो को नकली टीकट धमा कर परिवहन विभाग को लाखो का चुना लगा रहा था । पुलिस को इस गिरोह के पास से लाखो का नकली टीकट , प्रींटर औऱ कंप्यूटर बरामद किया है ।
डेमोलेशन ड्राईव के दौरान एक बार फिर हुआ हादसा
दिल्ली में डेमोलेशन ड्राईव के दौरान एक बार फिर हुआ हादसा ….mcd के डेमोलेशन ड्राईव दस्ते की लापारवाही के कारण दो घरों का परिवार बाल-बाल बचा , एक बच्चा समेत दो महिला हुई जख्मी , मामला किशनगंज रेलवे कालोनी का है जहाँ मंगलवार को डीसीएम रोड दुकानो को तोड़ने आये डेमोलेशन दस्ते ने इलाके को बिना पुरी तरीके से खाली कराये डेमोलेशन शुरू कर दी । जिसमें दुकान से सटे कुछ रेलवे कालोनी के घरो पर एक दिवाल गिरने से दो लोग घायल हो गये है घायलो को इलाज के लिए भेज किसकी लापारवाही है पुरे मालले को एसडीएम जाँच कराई जा रही है ।
हौंडा ने लॉन्च किया जी.पी.आर. एस एप
हौंडा कोर्स इंडिया लिमिटेड ; भारत में प्रीमियम कारो की अग्रणी विनिमर्ता ने आज ग्राहकों के लिए कुशल एवं उन्नत इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म हौंडा कनेक्ट को लांच किया है। हौंडा कनेक्ट उन्नत सम्पर्कशीलता के मार्ग प्रशस्त और ग्राहक ; कार; उसके परिवार और हौंडा के बीच संचार के नए स्वरुप को सक्षम बनाता है । हौंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म द्वारा कनेक्टेड कार फीचर को भी सपोर्ट किया जाता है जिसे “कनेक्टेड डिवाइस” द्वारा सशक्त्त बनाया गया है । इसे कार के साथ आसानी से एकीकृत किया जा सकता है । यह ग्राहक स्वामित्त्व को अधिक सुरक्षित ; सुविधाजनक एवं आनंदायक बनायेगा ।