Wednesday, November 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1822

निगम की शिकायत आप विधायक ऋतुराज पर मुकदमा दर्ज़,

दिल्ली दर्पण टीवी

बाहरी दिल्ली।  किराड़ी के विधायक ऋतुराज पर दिली नगर निगम के  जे ई की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज़ हुआ है…ऋतुराज ने 31 मार्च को नगर निगम द्वारा डेमोलिशन करने पर कहा सुनी और झड़प हुयी थी। .इसके जबाब में ऋतुराज ने कहा की उन्हें ऐसे मुकदमो की परवाह नही है।  अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और जनहित के लिए संघर्ष करना यदि सरकारी काम में बाधा पहुचना है , यदि यह अपराध है तो वे बार बार यह अपराध करेंगे। ऋतुराज ने पुलिस पर आरोप लगाया की उसने बिना जांच  किये और बिना उनका पक्ष सुने मुकदमा दर्ज़ कर दिया।

विधायक बनने के बाद ऋतुराज अभी तक अपने इलाके में जुए के अड्डो पर खुद छापा मारकर चर्चा में रहे और अब दिल्ली नगर निगम से भी टकराव मोल ले रहे है। ऋतुराज के इस स्टाइल कोई बेशक इलाके के लोग पसंद कर रहे हो लेकिन अमन विहार पुलिस थाने में धारा 186 और धारा 353 /34 के तहत दर्ज़ हुए इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
 दिल्ली नगर निगम के जे ई सुमित की शिकायत पर अमन विहार पुलिस ने ऋतुराज के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज़ किया है। नगर निगम का आरोप है की 31 मार्च को जे ई सुमित कुमार किराड़ी में एक डेमोलिशन करने पहुचे तो मकान मालिक के बुलावे पर ऋतू राज भी वहाँ पहुच गए और उन्हें काम करने से रोका।  उनके साथ  हाथापाई की और धमकाया। हालांकि ऋतुराज इस आरोप से इनकार कर रहे है और उलटे जे ई पर ही महिलाओ से छेड़छाड़ और निर्माण के लिए रिश्वत मंगनेवक आरोप लगा रहे है। रिश्वत नही दी तो डेमोलिशन करने पहुच गए।  महिलाओं से छेड़छाड़ की। .
ऋतुराज ने पुलिस पर भी पक्षपात और बदले की भावना के साथ करवाई करने का आरोप लाग्या …ऋतुराज ने कहा की पुलिस को उन्होंने भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।  कनिष्ठ अभियंता की शिकायत  पर बिना जांच किये  बिना ऋतुराज का बयान लिए उन पर ही मुक़दमा दर्ज़ कर दिया।  हद  तो यह है की इस मुकदमें के जानकारी तक उन्हें नहीं है।  यह घटना फिर इस बात सबूत है की आप सरकार ही उसके विधायक भी दिल्ली  नगर निगम और बीजेपी सरकार से सीधी टक्कर ले रहे है ..विधायक बनने के साथ हे रुतुराज जुए के अड्डो पर छपा मार कर पुलिस से टकरा रहे थे और नगर निगम से उलझ रहे है ..ऋतुराज कह रहे है की उन्हें इसकी कोई परवाह नही है ..वे इस मामले को पार्टी के नेताओ के सामने रखेंगे ..मुकदमो से डरने वाले नही है

कार और स्कूल कैब की टक्कर, 3 बच्चे और कैब चालक घायल

भारत नगर ।नार्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर सत्यवती फ्लाई ओवर पर एक आई 20 गाड़ी का बेलेंस बिगड़ा और वह डिवाइडर के दूसरी तरफ आयी और स्कूल वैन से जा टकराई –इस घटना में स्कूल वैन ड्राईवर और तीन बच्चे घायल हो गए –घायलों  में ड्राईवर की हालत गंभीर है —आई 20 कार को चला रहा युवक गाड़ी छोड़कर फरार है —
यह हादसा हुआ भारत नगर क्षेत्र में सत्यवती फ्लाई ओवर पर –रोज की तरह यह स्कूल वैन  अशोक विहार फेज 3 कुलाची हंस राज स्कूल बच्चो को छोड़ने जा रही थी की एक आई आई 20 कार दूसरी तरफ से तेज़ी से रोग साइड में आ गयी और पीछे से आ रही स्कूल वैन इससे जा टकराई –इस घटना में वैन का ड्राईवर गाड़ी में फस गया –ड्राईवर और 3 बच्चों को निकालकर पास  सुंदर लाल जैन अस्पताल ले जाया गया ..चश्मदीद के अनुसार आई 30 कार को एम् युवक चला रहा था और उसकी स्पीड तेज़ थी ..
चश्मदीद नीरज कुमार के अनुसार गलती आई 20 कार चालक की थी। उसकी उम्र करीब 18 साल के आस पास ही होगी। यह हादसा होते ही वह फरार ही गया। मौके पर पहुचे भारत नगर थानाध्यक्ष सतवीर ने कहा की सभी घायल खतरे से बहार है।
गनीमत थी की स्कूल वैन में केवल 6 ही बच्चे थे और वैन की स्पीड भी कम थी . यही वजह है की सभी बच्चे खतरे से बहार है ..ड्रावर नरेंद्र सिंह को बाबू जगजीवन राम अस्पताल रैफर कराया गया है ..घायल बच्चों में 3 क्लास की कनिष्का .10 की अपूर्वा जैन और 9 वीन का अब्दुल शमी है …हरियाणा नंबरवकी इस आई 20 कार का चालक नाबालिग बताया जा रहा है ..भारत नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आई 20 कार के ड्राईवेर की तलाश में जुटी है ।


Sent from Fast notepad

वो चेहरे जो योगेंद्र व प्रशांत के साथ है

योगेंद्र और प्रशांत को बाहर करने का प्रस्ताव पार्टी में बहुमत से पास हुआ। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आठ वोट योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पक्ष में और 11 वोट विरोध में पड़े। बताया जा रहा है कि योगेंद्र और प्रशांत के पक्ष में आप के नेताओं-आनंद कुमार, क्रिस्टिना सैमी, योगेश दहिया, सुभाष वारे, अजीत झा, राकेश सिन्हा ने वोट दिए।उनका मत था कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण कई दिनों संयोजक अरविंद केजरीवाल से नाराज चल रहे थे। दोनों ने पार्टी के काम करने के तरीके को लेकर सवाल उठाए थे और इसमें बदलाव की मांग भी की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी दो खेमों में बंटती नजर आई। केजरीवाल समर्थक खेमे के नेताओं ने भूषण और योगेंद्र के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।
आनंद कुमार: योगेंद्र और प्रशांत के पक्ष में वोट देने वाले आनंद कुमार जेएनयू में समाजशास्त्र के प्रोफेसर हैं। साथ ही वे छात्रों के साथ कई सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। वे आम आदमी पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में भी शामिल हैं। 2014 लोकसभा चुनावों में वो आप के टिकट पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव भी लड़ चुके हैं। जहां उन्हें बीजेपी के मनोज तिवारी ने हराया था।
क्रिस्टिना सैमी: तमिलनाडु में रेत माफिया के खिलाफ आंदोलन चलाने वालीं क्रिस्टिना सैमी आम आदमी पार्टी का एक बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने तमिलनाडु में वुमन फ्रंट नाम से एक पोलीटिकल पार्टी का भी निर्माण किया है। ये पार्टी पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक लड़ चुकी हैं। आप की पहली नेशनल एक्जीक्यूटिव में केवल दो महिलाएं थीं। उनमें से एक क्रिस्टीना भी थीं। दूसरी महिला नेता शाजिया इल्मी थीं, जो अब भारतीय जनता पार्टी में हैं।
योगेश दहिया: योगेश उत्तर प्रदेश के किसानों के एक बड़े नेता हैं। उन्होंने गन्ना किसानों की मांग को लेकर हमेशा आवाज बुलंद की है। योगेश ने गन्ना किसानों को उनकी मेहनत की सही कीमत दिलाने के लिए जमीनी और कानूनी लड़ाई लड़ी है। 2014 लोकसभा चुनाव में योगेश सहारनपुर से पार्टी प्रत्याशी थे। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साइंस ग्रेजुएट योगेश दहिया पहले तो अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़े, बाद में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर किसनों के मुआवजे के 300 करोड़ हड़पने के भी आरोप लगे थे।
अजीत झा: अजीत झा दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। उन्हें प्रोफेसर झा के नाम से भी जाना जाता है। वे लोक राजनीति मंच से जुड़े हुए और पंचायती राज प्रणाली के लिए काफी वक्त से काम कर रहे हैं। साथ ही वे समाजवादी जन परिशद नाम की पार्टी से भी जुड़े हुए हैं।
सुभाष वारे: सुभाष महाराष्ट्र में स्टूडेंट्स संगठन चत्राभारती के अध्यक्ष हैं। उन्होंने सरकार के खिलाफ कई आंदोलन चलाए। आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद सुभाष ने भारतीय राजनीति में बदलाव के लिए काम करना शुरु किया।
राकेश सिन्हा: राकेश सिन्हा भी आम आदमी पार्टी के अंडरग्राउंड रणनीतिकारों में से एक माने जाते हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली भारी सफलता में उनका भी हाथ माना जाता है।

बिहार की जनता जंगलराज दुहराना नही चाहती: श्रीकांत

 

 

 

पिछले दो दशक से बिहार में भारतीय जनता पार्टी लोकहित में काम कर रही है और इसी के चलते उसने लालू के जंगलराज का खात्मा करने के लिये जनतादल युनाइटेड से हाथ मिलाया था जिसका लाभ मिला । पिछले सत्रह साल से हम उस जंगलराज का खात्मा करने के लिये साथ साथ चल रहे थे । अपने किसी आदमी को पार्टी ने मुख्यमंत्री न बनाकर नितीश कुमार को बनाया लेकिन अब उनकी महात्वांकाक्षा बढ़ गयी है इसलिये सत्रह साल बाद गठबंधन टूट गया। पार्टी बिहार में जंगलराज को दुहराना नही चाहती, न ही इस बात को वहां की जनता दुहराना चाहती है। बीती यादों को भूलकर ताजे व स्वच्छ मन से हम बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गये है और अपने पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत ही चुनाव में उतरेगें। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व केन्द्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने अपनी प़ि़़त्रका के अरूण पाण्डेय से कही।
उन्होनें कहा कि एक चुनाव में हारने से भाजपा के ताकत को कम नही आंका जा सकता , हम बिहार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और स्थानीय मुदृदों पर जैसे पहले लड़ा था उसी तरह लडेगें।भ्रष्टाचार के विरोध में हमने अपना प्रयास 2005 में शुरू किया था और उस समय नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनवाया था । तब हम सफल भी हुए थे लेकिन अब नीतिश जी की महात्वाकांक्षा का विस्तार हो गया है और इसलिये ही वह पीएम इन वेंटिग की जगह सीएम इन बेटिंग रह गये है । वह तीसरी बार सत्ता में आकर जिस तरह से जंगलराज फैलाना चाहते है उसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी ।
यह पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनाव में 40 में से 31 सीटें जिताने के बाद जनता को भाजपा से काफी उम्मीदें थी किन्तु अब वह उम्मीद खत्म सी होती जा रही है क्योंकि उस समय जीते हुए सांसदों का प्रदेश सरकार का सहयोग नही मिल रहा है।तो उन्होने कहा कि अभी तक एैसा कुछ नही हुआ है मीडिया की तरफ से यह बातें फैलाकर मामले को गंभीर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।किन्तु जिनके इशारे पर हो रहा है वह मान्य नही होगा , जनता खुद ही उसको नकार देगी।
यह पूछे जाने पर पार्टी जैसे दिल्ली मे ंभीतरघात के कारण हारी , उसी तरह बिहार में कई नेताओं को पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर अन्य दलों से आये लोगों को टिकट दिया और वह लोस चुनाव में विजयी भी हुए, जिसे लेकर जबरजस्त मतभेद है।स्व कर्पूरी ठाकुर को लेकर आयोजित समारोह में जब अमित शाह कार्यक्रम में गये थे तो देखने को मिला । क्या इसके लिये पार्टी ने कोई तैयारी की है। इसके जबाब में उन्होनेे कहा कि किसी तरह का मनमुटाव नही है अभी झारख्ंाड के कुछ विधायकों ने पार्टी ज्वाइन की है वह भाजपा के प्रति विश्वास से आये थे भाजपा ने स्वागत किया, साथ मिलकर काम करेगें। भाजपा की नीतियांे से जो जुड़ना चाहता है उसका स्वागत है और सभी के लिये दरवाजे खुले है।
राम विलास पासवान की पार्टी के बाबत उन्होने कहा कि वह एनडीए के साथ है और बिहार में जब चुनाव होगें तो वह साथ ही रहना पसंद करेगें एैसी पार्टी को आशा है। कुछ और दलों के जुड़ने के मसले पर उन्होनें कहा कि पार्टी किसी को इंकार नही करती बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है। आवश्यकता आविष्कार की जननी है बिहार को नम्बर वन राज्य भाजपा कैसे बनाये इस पर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि हरियाणा के पूर्व प्रभारी भूपेन्द्र यादव जी को बिहार का प्रभारी बनाया गया है जो चंद महीनों में टेडिशनल कैम्पेन चलायेगें ,घर घर तक पहुंचायेगी और जो काम किया है उसे लेकर आम जनता के बीच पार्टी जायेगी ।

पिछले दो दशक से बिहार में भारतीय जनता पार्टी लोकहित में काम कर रही है और इसी के चलते उसने लालू के जंगलराज का खात्मा करने के लिये जनतादल युनाइटेड से हाथ मिलाया था जिसका लाभ मिला । पिछले सत्रह साल से हम उस जंगलराज का खात्मा करने के लिये साथ साथ चल रहे थे । अपने किसी आदमी को पार्टी ने मुख्यमंत्री न बनाकर नितीश कुमार को बनाया लेकिन अब उनकी महात्वांकाक्षा बढ़ गयी है इसलिये सत्रह साल बाद गठबंधन टूट गया। पार्टी बिहार में जंगलराज को दुहराना नही चाहती, न ही इस बात को वहां की जनता दुहराना चाहती है। बीती यादों को भूलकर ताजे व स्वच्छ मन से हम बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गये है और अपने पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत ही चुनाव में उतरेगें। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व केन्द्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने अपनी प़ि़़त्रका के अरूण पाण्डेय से कही।
उन्होनें कहा कि एक चुनाव में हारने से भाजपा के ताकत को कम नही आंका जा सकता , हम बिहार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और स्थानीय मुदृदों पर जैसे पहले लड़ा था उसी तरह लडेगें।भ्रष्टाचार के विरोध में हमने अपना प्रयास 2005 में शुरू किया था और उस समय नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनवाया था । तब हम सफल भी हुए थे लेकिन अब नीतिश जी की महात्वाकांक्षा का विस्तार हो गया है और इसलिये ही वह पीएम इन वेंटिग की जगह सीएम इन बेटिंग रह गये है । वह तीसरी बार सत्ता में आकर जिस तरह से जंगलराज फैलाना चाहते है उसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी ।
यह पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनाव में 40 में से 31 सीटें जिताने के बाद जनता को भाजपा से काफी उम्मीदें थी किन्तु अब वह उम्मीद खत्म सी होती जा रही है क्योंकि उस समय जीते हुए सांसदों का प्रदेश सरकार का सहयोग नही मिल रहा है।तो उन्होने कहा कि अभी तक एैसा कुछ नही हुआ है मीडिया की तरफ से यह बातें फैलाकर मामले को गंभीर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।किन्तु जिनके इशारे पर हो रहा है वह मान्य नही होगा , जनता खुद ही उसको नकार देगी।
यह पूछे जाने पर पार्टी जैसे दिल्ली मे ंभीतरघात के कारण हारी , उसी तरह बिहार में कई नेताओं को पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर अन्य दलों से आये लोगों को टिकट दिया और वह लोस चुनाव में विजयी भी हुए, जिसे लेकर जबरजस्त मतभेद है।स्व कर्पूरी ठाकुर को लेकर आयोजित समारोह में जब अमित शाह कार्यक्रम में गये थे तो देखने को मिला । क्या इसके लिये पार्टी ने कोई तैयारी की है। इसके जबाब में उन्होनेे कहा कि किसी तरह का मनमुटाव नही है अभी झारख्ंाड के कुछ विधायकों ने पार्टी ज्वाइन की है वह भाजपा के प्रति विश्वास से आये थे भाजपा ने स्वागत किया, साथ मिलकर काम करेगें। भाजपा की नीतियांे से जो जुड़ना चाहता है उसका स्वागत है और सभी के लिये दरवाजे खुले है।
राम विलास पासवान की पार्टी के बाबत उन्होने कहा कि वह एनडीए के साथ है और बिहार में जब चुनाव होगें तो वह साथ ही रहना पसंद करेगें एैसी पार्टी को आशा है। कुछ और दलों के जुड़ने के मसले पर उन्होनें कहा कि पार्टी किसी को इंकार नही करती बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है। आवश्यकता आविष्कार की जननी है बिहार को नम्बर वन राज्य भाजपा कैसे बनाये इस पर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि हरियाणा के पूर्व प्रभारी भूपेन्द्र यादव जी को बिहार का प्रभारी बनाया गया है जो चंद महीनों में टेडिशनल कैम्पेन चलायेगें ,घर घर तक पहुंचायेगी और जो काम किया है उसे लेकर आम जनता के बीच पार्टी जायेगी ।

आज़ाद पुर मंडी चल रही है भगवान् भरोसे : गोपाल रॉय

एंकर ..दिल्ली की आज़ाद पुर मंडी की समस्याएं सुनाने आज दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय सब्जी मंडी पहुचे ..किसान से लेकर आढ़ती और मजदूर तक का दर्द यही था की मंडी में उसके लिए काम करना आसान नही …मंडी भगवान् भरोसे ही चल रही है …
वी ओ 1
मंत्री जी मंडी भगवान् भरोसे चल रही है ..किसान और मजदूर मौत के साये में काम करते है ..सब्जियों के राजा आलू को जगह नही और सेव सदा सुरक्षित रहता है ..छोटे छोटे बच्चे चोरियां और मर्डर करते है ..दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय एशिया की सबसे बड़ी मंडी आज़ाद पुर पहुचे तो मंडियों मेंकाम करने वालो का दर्द सुनकर गंभीर हो गए ..किसी ने सुरक्षा की समस्या सुनाई तो किसी ने भरष्टाचार का अड्डा बताया .किसी ने पार्किंग परिवहन और पानी के पानी तक की सुविधा न होने का दुखड़ा सुनाया ..मंत्री साहब ने तुरंत समाधान भी बताया ..आलू को आदर सहित जगह मिलने के आदेश हुए तो व्यापारी खुश हुयी ..
बाईट ..गोपाल राय (विकास मंत्री )
बाईट ..मोहन भोजवानी (प्रधान आलू प्याज मर्चेन्ट ऐसो.)
वी ओ 2
मंडी में पहली बार शायद इस तरह की जन सुनवाई हुयी ..ऐसे में समस्या सुनाने को होड़ ऐसी मची की हंगामे के आसार बन गए ..मंत्री जी भी समझ गए की हंगामा सियासी है ..
वी ओ 3
मंडी में साफ़ सफाई का भी बुरा हाल है ..कीचड़ में काम करते है ..kareebv