Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यवैष्णो देवी में दर्दनाक हादसा पायलट समित 7 की मौत

वैष्णो देवी में दर्दनाक हादसा पायलट समित 7 की मौत

आज जम्मू में माता वैष्णो देवी के कटरा में हुए हेलीकॉप्टर ब्लास्ट हादसे मे दर्दनक मौत हो गयी मारे गए लोगो में दो लोग सगे बाप बेटी हैं जोकि दिल्ली पूठ खुर्द गावँ के रहने वाले हैं मृतको के साथ परिवार के के 7 लोग गए थे और अब यहाँ इनके घर पर मातम पसरा हुआ है और पुरे गाँव शोक में डूबा हुआ है ।

ये बाहरी दिल्ली का पूठ खुर्द गांव और ये है मर्तक सचिन का घर है यहां आज इनके घर में मातम छाया हुआ है और यहाँ घर के बाहर खड़े ये सभी लोग सचिन के परिजन हैं जो अब गमगीन हैं और सचिन और उनकी 6 साल की बेटी अक्षिता के शव का इंतज़ार कर रहे हैं । सचिन के रिश्ते में भाई और बचपन के दोस्त का कहना है की सचिन पेशे से एक बड़ी कंपनी में सॉफ्ट वेयर इंजीनियर थे और एक अच्छे इंसान होने कE साथ साथ एक अच्छे स्पोट्मेन भी थे और उनका व्यक्तित्व ऐसा था की न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पुरे गांव को उन पर नाज़ था ।वही इसी हादसे में उनकी बेटी अक्षिता भी बहुत ही चंचल स्वभाव की थी और रोहिणी के ही एक निजी स्कूल में 2 क्लास की पढ़ती थी लेकिन अब उनकी मौत के बाद परिवार में और गांव में जैसे मातम पसरा हुआ है लोगो लो समझ नही आ रहा के ये आखिर क्या हो गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments