अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के करोल बाग़ स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लगने के कारण दो लोगों की मौत के लिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के लचर प्रशासन को ज़िम्मेदार बताया है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद एक युवक ने अपने भाई को व्हाट्सएप मैसेज कर के बताया था कि वो लिफ्ट में फंसा है, लेकिन घंटो तक प्रशासन की मदद उस तक नहीं पहुंच सकी और उसकी मौत हो गयी. बीजेपी की सरकार में आग लगने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम रेखा गुप्ता को बताना चाहिए कि दिल्ली सरकार ने किन – किन लोगों को मुआवज़ा दिया है.



वहीँ आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि करोल बाग़ के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग की घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाये है. ईश्वर से प्राथना है कि वो शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दे.
सौरभ भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शनिवार को कहा कि अभी तक कई बार देखा गया है कि सुचना देने के कई घंटो बाद भी फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची. मृतक युवक ने शाम 6 :51 बजे अपने भाई को व्हाट्सएप मैसेज भेजा है कि वो लाइफ में फंसा है, मगर घंटो तक दिल्ली का प्रसाशन उस तक नहीं पंहुचा और लिफ्ट के अंदर उसकी मौत हो गयी.