Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeअन्यFirozabad News : पखवाड़े में मिलेंगे 63 मौके, परिवार पूरा है तो...

Firozabad News : पखवाड़े में मिलेंगे 63 मौके, परिवार पूरा है तो करा सकते हैं नसबंदी

31 जुलाई तक मनाया जाएगा पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की अहम भूमिका, सेवा प्रदायगी पखवाड़े के पहले दिन ही हुई 19 नसबंदी

फिरोजाबाद। छोटा परिवार खुशहाली का आधार है। बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है। मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। यही वजह है कि जिन लोगों को परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं। ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में 63 मौके मिलेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने दी।
सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ फारुख अहमद की देखरेख में नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस के लिए टीम गठित कर दी गयी है। ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी है, जिसमें से मनपसंद साधन लक्षित दंपति चुनाव कर सकता है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी और अस्थायी साधन आईयूसीडी व त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों को सेवाएं दी जा रही हैँ। इस कार्य में यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं।
जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी ने बताया कि जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस के द्वितीय चरण सेवा प्रदायगी के अंतर्गत पहले दिन ही 19 नसबंदी की गई। जिनमें 16 महिला नसबंदी टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसायनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला नसबंदी तथा जसराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पुरुष नसबंदी की गई।

यहां होंगे निर्धारित सेवा दिवस के आयोजन :-

  • अरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 19 जुलाई और 26 जुलाई
  • एका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 17 जुलाई
  • उसायनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 11 जुलाई और 24 जुलाई
  • खैरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 12 जुलाई और 25 जुलाई
  • जसराना एफ आर यू- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 17 जुलाई
  • सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 19 जुलाई और 26 जुलाई
  • जाटऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 12 जुलाई और 25 जुलाई
  • धनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 28 जुलाई
  • टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 11 जुलाई और 24 जुलाई
  • जिला महिला चिकित्सालय – 19 जुलाई और 26 जुलाई
  • जिला संयुक्त चिकित्सालय – 28 जुलाई
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments