Saturday, November 8, 2025
spot_img
Homecrime newsदरियागंज में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों की मौत, राहत-बचाव अभियान...

दरियागंज में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों की मौत, राहत-बचाव अभियान जारी

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए।

सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी। सुबह अचानक तेज आवाज के साथ पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। हादसे के समय इमारत में लोग मौजूद थे, जिसके चलते बड़ी संख्या में हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने में समय लग सकता है क्योंकि इमारत की गली संकरी है, जिससे भारी मशीनें अंदर ले जाना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद बचाव दल जी-जान से राहत कार्य में जुटा हुआ है।

इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई है, जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है।

यह घटना एक बार फिर राजधानी में पुरानी और जर्जर इमारतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इन इमारतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई।

👉 राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments