– दिल्ली दर्पण ब्यूरो
क्या आप जानते है कि दुनियाभर में 23 अक्टूबर को मनाया जाने वाला “मोल दिवस ” ( Mole Day | क्या होता है और क्यों मनाया जाता है ? यह दिन रसायन विज्ञान की उस खास इकाई “मोल” को समर्पित है, जो हमें किसी पदार्थ की मात्रा को परमाणु स्तर पर समझने में मदद करती है। इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए, बाल भारती पब्लिक स्कूल, रोहिणी ने 1 नवंबर 2025 को मोल दिवस 2025 का शानदार आयोजन किया। इस साल का थीम था “मोलैसिक पार्क”, जो रसायन विज्ञान के प्रति छात्रों की जिज्ञासा और प्रेम को रचनात्मक ढंग से सामने लाने का प्रयास था।

इस मौके पर स्कूल में पाँच दिलचस्प प्रतियोगिताएँ हुईं। परिवार के तत्वों का वृक्ष, एक यौगिक की यात्रा विवरणिका, मोल-ई-गेम, अनसंग केमिस्ट: द कोर्टरूम ड्रामा और मोल-ई-क्वेस्ट। हर गतिविधि में बच्चों ने वैज्ञानिक सोच, टीमवर्क और कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के 35 स्कूलों से 250 से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और यह दिखाया कि विज्ञान को मज़ेदार तरीके से भी सीखा जा सकता है। बाल भारती पब्लिक स्कूल, रोहिणी लगातार ऐसी नवाचारी गतिविधियों के ज़रिए शिक्षा को जीवंत और प्रेरक बना रहा है। खेल, कला और विज्ञान, तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण यह स्कूल आज दिल्ली-एनसीआर के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। मोल दिवस जैसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि स्कूल की समग्र शिक्षा और नवाचार की भावना को भी मज़बूत करते हैं।

